Wednesday, January 8, 2020

टाटा स्काई का बिंजप्लस सेट-टॉप बॉक्स लॉन्च, कीमत 5999 रु; 7 दिन पुनारा कंटेंट देख पाएंगे January 08, 2020 at 12:39AM

गैजेट डेस्क. टाटा स्काई ने अपना नया एंड्रॉयड सेट-टॉप बॉक्स बिंजप्लस (Binge+) लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 5,999 रुपए है। इस सेट-टॉप बॉक्स पर टाटा स्काई द्वारा दिखाए जाने वाले रेगुलर चैनल्स के साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम जैसे दूसरे ओटीटी ऐप्स का कंटेंट भी देख पाएंगे। इसमें गूगल असिस्टेंट फीचर भी मिलेगा। यानी वॉयस सर्चिंग से भी पंसदीदा कंटेंट देखा जा सकता है।

मंथली रिचार्ज और लॉन्चिंग ऑफर

कंपनी ने इसकी कीमत 5,999 रुपए तय की है। लॉन्चिंग ऑफर में ग्राहकों को महीनेभर का फ्री टायल मिलेगा। इसके बाद मंथली 249 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। भारतीय बाजार में पहले से मौजूद एयरटेल एक्सट्रीम बॉक्स और डिश स्मार्ट हब की तुलना में महंगा है। इन दोनों कंपनियों के स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 4000 रुपए के करीब है।

> लाइव टीवी और ऐप्स को बिना किसी रुकावट के देखा जा सकता है।
> पिछले 7 दिन का कंटेंट भी सेट-टॉप बॉक्स पर प्ले कर पाएंगे।
> इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ कई दूसरे फीचर्स भी दिए हैं।
> ये 4K (3840 x 2160 पिक्सल) रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है।

टाटा स्काई बिंजप्लस के अन्य स्पेसिफिकेश

ये एंड्रॉयड सेट-टॉप बॉक्स है जिसके चलते यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद 5 हजार से ज्यादा ऐप्स और गेम्स का एक्सेस मिलता है। इसमें 2GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज दिया है। इस पर हॉटस्टार, सननेक्स, इरॉज नाउ, जी5, हंगामा प्ले, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम जैसे कई ओटीटी ऐप्स मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tata Sky Binge+ Android TV-Based Set-Top Box Launched: Price in India Rs 5999, Features, Offers

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...