केन्द्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के 16 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। सरकार उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत मोबाइल फोन के निर्माण के लिए 11,000 करोड़ रुपए के निवेश किया जाएगा।
पीएलआई योजना के तहत कंपनियां अगले 5 वर्ष में तकरीबन 10.5 लाख करोड़ रुपए मूल्य के मोबाइल फोन बनाएंगी। इनमें आईफोन बनाने वाली अंतरराष्ट्रीय कंपनी एपल की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर फॉक्स कॉन होन हाई, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन के प्रस्ताव शामिल हैं। इसके अलावा सैमसंग और राइजिंग स्टार के प्रस्तावों को भी सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है।
इन कंपनियों को भी दी गई मंजूरी
एपल और सैमसंग के अलावा जिन घरेलू कंपनियों के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है, उनमें लावा, भगवती (माइक्रो मैक्स), पडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स (डिक्सन टैक्नोलॉजीज), यूटीएल नियो लिंक्स और ऑप्टिमस शामिल हैं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने पीएलआई योजना के तहत 16 योग्य आवेदकों को मंजूरी दी है।
2 लाख से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा
मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि इस योजना के तहत कंपनियां अगले पांच वर्षों में 2 लाख से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार देगी। इसके साथ ही परोक्ष तौर पर इससे करीब तीन गुना अधिक रोजगार पैदा होने की उम्मीद जताई है।
मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सरकार इस योजना के तहत स्वीकृति हासिल करने वाली कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र में करीब 11,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त इंवेस्टमेंट भी लाएंगी।
जानिए क्या है पीएलआई योजना ?
भारत सरकार ने मोबाइल फोन के उत्पादन में एक बड़ी महत्वाकांक्षी योजना की पहल की है। इससे जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) की शुरूआत 1 अप्रैल से की गई थी, जिसमें सरकार ने कहा था कि इसके अंतर्गत भारत में मोबाइल बनने पर पांच सालों के लिए 4% से 6% तक की प्रोत्साहन राशि देगी।
सरकार का कहना है कि इस योजना से पूरे देश में न सिर्फ लाखों नई नौकरियां पैदा होंगी, बल्कि लाखों करोड़ों का निवेश भारत में आएगा, जो मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत तीनों योजनाओं का उद्देश्य पूरा होगा।
फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है। ये नवरात्रि, दशहरा से लेकर धनतेरस और दीपावली तक जारी रहेगा। यानी महीनेभर से भी ज्यादा समय तक त्यौहारी सीजन की धूम रहने वाली है। ऐसे में आप इस सीजन के दौरान फोर व्हीलर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब हम आपके लिए एक ही खबर में सभी कंपनियों के ऑफर्स और डिस्काउंट लेकर आए हैं। इन ऑफर का फायदा पूरे अक्टूबर मिलेगा।
यहां आप मारुति सुजुकी, हुंडई, होंडा, टाटा, डैटसन, निसान, रेनो, टोयोटा, फोर्ड जैसी सभी कंपनियों के सभी मॉडल पर मिलने वाले ऑफर के बारे में जान पाएंगे। इन ऑफर्स की पूरी लिस्ट कंपनी से मिल डेटा के आधार पर तैयार की गई है। हालांकि, ज्यादातर कंपनियों के ऑफर स्टेट और जोन वाइज बदल जाते हैं। वहीं, इनमें लोकल डीलर्स के भी कई ऑफर्स शामिल होते हैं।
मारुति एरेना कार पर ऑफर
मारुति अपने अक्टूबर ऑफर में ग्राहकों को कैश डिस्काउंट के साथ मारुति एक्सेसरीज, एक्सचेंज ऑफर, रिप्स ऑफर और गोल्ड कॉइन ऑफर दे रही है। कंपनी सेलेरियो पर सबसे ज्यादा 50 हजार रुपए तक और अर्टिगा टूर एम पर सबसे कम 20 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।
मारुति नेक्सा कार पर ऑफर
मारुति नेक्सा की कारों पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ नवरात्रि ऑफर मिल रहा है। जिसके चलते गाड़ियों पर 5000 रुपए का एक्सट्रा डिस्काउंट मिल रहा है। नेक्सा अपनी प्रीमियम हैचबैक एस-क्रॉस पर सबसे ज्यादा 72 हजार तक का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, बलेनो पर सबसे कम 30 हजार तक का फायदा मिल रहा है।
हुंडई कार पर ऑफर
हुंडई भी इस फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों को धमाकेदार ऑफर दे रही है। वो सेंट्रो, निओस, एलीट आई20, ग्रैंड आई10, एक्सेंट, ऑरा और एलांट्रा पर कैश, एक्सचेंज और कॉर्पोरेट डिस्काउंट लेकर आई है। कंपनी ऑरा के सीएनजी मॉडल पर सबसे कम 20 हजार रुपए और एलांट्रा पर सबसे ज्यादा 1 लाख रुपए का ऑफर दे रही है।
टाटा कार पर ऑफर
टाटा भी अपने 5 मॉडल पर फेस्टिवल ऑफर दे रही है। इसमें टियागो, टिगोर, अल्ट्रॉज, नेक्सन और हैरियर शामिल हैं। कंपनी कैश और एक्सचेंज बेनीफिट के साथ कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी लेकर आई है। नेक्सन के पेट्रोल मॉडल पर सबसे कम 5000 रुपए और टिगोर पर सबसे ज्यादा 40 हजार रुपए तक का फायदा मिल रहा है। इसके साथ कंपनी आसान EMI ऑप्शन भी लेकर आई है। जिसके चलते टिआगो को 3555 रुपए, हैरियर को 10,999 रुपए और अल्ट्रोज को 4111 रुपए की मासिक किस्त पर खरीद पाएंगे।
होंडा कार पर ऑफर
फोर्ड भी अपने 5 मॉडल पर धमाकेदार डिस्काउंट लेकर आई है। इस फेस्टिवल सीजन में इन कार पर 2.5 लाख रुपए तक के फायदे मिल रहे हैं। कंपनी अपनी ऑल न्यू अमेज पर सबसे कम 35 हजार रुपए का और सिविक के डीजल वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 2.5 लाख रुपए का फायदा दे रही है। कुछ मॉडल पर लॉयल्टी बोनस भी मिल रहा है।
फोर्ड कार पर ऑफर
इस कंपनी के 4 मॉडल को फेस्टिवल ऑफर के दौरान सस्ते में खरीदा जा सकता है। कंपनी ग्राहकों को कैश और एक्सचेंज बेनीफिट दे रही है। हालांकि, कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं मिलेगा। फोर्ट फिगो पर सबसे कम 32 हजार और मिड एसयूवी ईकोस्पोर्ट पर सबसे ज्यादा 47 हजार का ऑफर दे रही है।
रेनो कार पर ऑफर
रेनो अपनी तीन पॉपुलर कार पर 80 हजार रुपए तक का फायदा दे रही है। हालांकि, कंपनी सबसे कम बेनीफिट पॉपुलर 7 सीटर ट्राइबर पर दे रही है। इस कार पर अधिकतम 29 हजार का फायदा मिलेगा, लेकिन इस फेस्टिवल सीजन में आप डस्टर Rxs खरीदते हैं तब आपको 80 हजार तक का फायदा मिल सकता है। इनमें कैश, एक्सचेंज और कॉर्पोरेट ऑफर शामिल हैं।
टोयोटा कार पर ऑफर
टोयोटा अपनी तीन कार ग्लैंजा, यारिस और इनोवा क्रिस्टा पर ग्राहकों के लिए कैश, एक्सचेंज और कॉर्पोरेट ऑफर लेकर आई है। कंपनी ग्लैंजा पर सबसे कम 30 हजार और यारिस पर सबसे ज्यादा 60 हजार रुपए का बेनीफिट दे रही है। वहीं, इस फेस्टिवल सीजन में इनोवा क्रिस्टा को 55 हजार रुपए तक सस्ते में खरीदने का मौका है।
निसान-डैटसन कार पर ऑफर
इन दोनों कंपनियों के 4 मॉडल पर डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें निसान का एक और डैटसन के तीन मॉडल शामिल हैं। कंपनी कैश बेनीफिट के साथ एक्सचेंज और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही हैं।
नोट: कंपनी की ये ऑफर लिस्ट अक्टूबर के लिए हैं। नवरात्रि, दशहरा और दीपावली के लिए कंपनी अलग से ऑफर जारी कर सकती है। हालांकि, इन ऑफर का फायदा तब भी मिलेगा।
बैंकों के ऑटो लोन की ब्याज दरें
फाडा को फेस्टिवल सेल से बहुत उम्मीदें
फेस्टिवल सीजन को लेकर फाडा (फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) प्रेसिडेंट विंकेश गुलाटी ने कहा, "पिछले दो महीने सेल्स के हिसाब से काफी उत्साहपूर्ण रहे हैं। फेस्टिवल सीजन की शुरुआत से ग्राहकों में काफी उत्साह देखने को मिला है। वे कस्टमर, जो वाहन खरीदने के लिए फेस्टिवल सीजन का इंतजार कर रहे थे, उन्होंने खरीददारी शुरू कर दी है। अक्टूबर, नवंबर में दीपावली व दशहरा के चलते हम बेहतर सेल की उम्मीद कर रहे हैं।"
सैमसंग ने गैलेक्सी S20 FE को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी पहली सेल 16 अक्टूबर से शुरू होगी और प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी कई तरह के बेनेफिट्स भी दे रही है। कंपनी ने फ्लैगशिप गैलेक्सी S20 स्मार्टफोन के टोन्ड-डाउन वैरिएंट के तौर पर इस फोन को पिछले महीने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। भारत में इसे सिंगल स्पेसिफिकेशन और 5 कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरे के साथ ही पंच-होल डिस्प्ले मिलेगा। इसे गैलेक्सी S20 फैन एडिशन के रूप में भी जाना जाता है। नए फोन में गैलेक्सी S20 और गैलेक्सी नोट 20 सीरीज की तरह ही डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलती है। गैलेक्सी S20 FE वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
सैमसंग गैलेक्सी S20 FE: भारत में कीमत और ऑफर्स
भारत में सैमसंग गैलेक्सी S20 FE का एकमात्र 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट लॉन्च किया गया है, जिसमें 4G सपोर्ट मिलता है। इसकी कीमत 49,999 रुपए है।
फोन 5 कलर ऑप्शन क्लाउड रेड, क्लाउड लैवेंडर, क्लाउड मिंट, क्लाउड नेवी और क्लाउड व्हाइट में उपलब्ध होगा।
इसकी प्री-बुकिंग 9 अक्टूबर से शुरू होगी। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 8 हजार तक के बेनेफिट्स दिए जाएंगे।
इसकी बिक्री 16 अक्टूबर से शुरू होगी (अमेजन ऐप पर बैनर के अनुसार)। इसे अमेजन, सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
ग्लोबल मार्केट में 6 कलर में उपलब्ध है
ग्लोबल मार्केट में सैमसंग गैलेक्सी S20 FE को 4G और 5G दोनों ऑप्शन के साथ-साथ तीन कॉन्फीग्रेशन- 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB के साथ उतारा गया है। जहां यह कुल 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें क्लाउड ऑरेंज भी शामिल है।
भारत में क्लाउड ऑरेंज कलर नहीं मिलेगा। ग्लोबल मार्केट में सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G वैरिएंट की शुरुआती कीमत $699 (लगभग 51,100 रुपए) है।
सैमसंग गैलेक्सी S20 FE: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
डिस्प्ले: सैमसंग गैलेक्सी S20 FE एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड वन UI 2.0 पर चलता है। फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इंफिनिटी-ओ डिस्प्ले है, जिसमें 1080x2400 पिक्सल रेजोल्यूशन का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले 20: 9 आस्पेक्ट रेशो और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है।
प्रोसेसर: फोन ऑक्टा-कोर Exynos 990 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन का ग्लोबल वैरिएंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आता है।
कैमरा: फोटो और वीडियो के लिए, सैमसंग गैलेक्सी S20 FE ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, जो f/1.8 वाइड-एंगल लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट करता है। कैमरा सेटअप में अल्ट्रा-वाइड-एंगल f/2.2 लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है जिसमें 123-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू (FoV) सपोर्ट मिलता है, साथ ही 8-मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस भी है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 32-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है, जिसमें f/2.0 लेंस और ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ आता है।
स्टोरेज: सैमसंग गैलेक्सी S20 FE स्मार्टफोन 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है, जो माइक्रो-एसडी कार्ड सपोर्ट करता है, इसके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी: फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑपशन्स शामिल हैं। फोन स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है जो सैमसंग के ब्रांड AKG द्वारा ऑप्टिमाइज किए जाते हैं।
सेंसर: गैलेक्सी S20 FE के सेंसर में एक्सीलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जाइरोस्कोप, हॉल सेंसर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।
बैटरी: फोन में 4500mAh की बैटरी है, जिसमें 15W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें सैमसंग का वायरलेस पावरशेयर भी है जो फोन को वायरलेस चार्जर में बदल देता है और इससे वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करने वाले डिवाइसेस चार्ज किए जा सकते हैं। इसकी बिल्ड को IP68-रेटेड मिली है, यानी इसपर पानी और धूल भी बेअसर है। फोन का डायमेंशन 159.8x74.5x8.4 एमएम है और यह सिर्फ 190 ग्राम वजनी है।
पोको ने भारत में मंगलवार को वर्चुअल इवेंट के माध्यम से नया पोको C3 लॉन्च किया गया है। इसे लो-बजट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 7999 रुपए है। सस्ता होने के बावजूद फोन में 4 जीबी तक की रैम, 64 जीबी तक का स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल मेन सेंसर से लैस ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलेगी। फोन दो स्टोरेज कॉन्फीग्रेशन में उपलब्ध होगा। तो चलिए नजर डालते हैं फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पर....
पोको C3: भारत में कीमत और सेल डेट
पोको C3 के बेस 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 7,499 रुपए है जबकि 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,999 रुपए है।
कंपनी का कहना है कि फिलहाल इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत ये कीमत रखी गई है, इसलिए फेस्टिव सीजन के दौरान इनकी कीमतों में वृद्धि देखने को मिल सकती है।
फोन आर्कटिक ब्लू, लाइम ग्रीन, मैट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। फोन की पहली सेल 16 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
फ्लिपकार्ट से SBI डेबिट कार्ड से फोन खरीदने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
पोको C3: स्पेसिफिकेशन
फोन डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट करता है और MIUI 12 बेस्ड एंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करता है। इसमें 6.53-इंच एचडी प्लस एलसीडी (720x1600 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें एक वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर पर काम करता है और इसे 4 जीबी तक रैम के साथ जोड़ा गया है।
फोटो और वीडियो के लिए,पोको C3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 13-मेगापिक्सल का मेन सेंसर विद f/2.2 लेंस, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर विद f/2.4 लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर विद f/2.4 लेंस शामिल है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.2 लेंस के साथ 5-मेगापिक्सल का कैमरा भी है।
फोन में 64 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज है। इसमें एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है, जिससे स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। फोन P2i-रेटेड है यानी पानी की हल्की बौछारें इसपर बेअसर है।
फोन में 5000 एमएएच बैटरी है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि इसमें 2 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी। सिंगल चार्ज कर इसमें 586 घंटे का स्टैंडबाय टाइम या 165 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम या 31 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम या 14 घंटे तक लगातार गेमिंग की जा सकती है।
पोको ने भारत में मंगलवार को वर्चुअल इवेंट के माध्यम से नया पोको C3 लॉन्च किया गया है। इसे लो-बजट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 7999 रुपए है। सस्ता होने के बावजूद फोन में 4 जीबी तक की रैम, 64 जीबी तक का स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल मेन सेंसर से लैस ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलेगी। फोन दो स्टोरेज कॉन्फीग्रेशन में उपलब्ध होगा। तो चलिए नजर डालते हैं फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पर....
पोको C3: भारत में कीमत और सेल डेट
पोको C3 के बेस 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 7,499 रुपए है जबकि 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,999 रुपए है।
कंपनी का कहना है कि फिलहाल इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत ये कीमत रखी गई है, इसलिए फेस्टिव सीजन के दौरान इनकी कीमतों में वृद्धि देखने को मिल सकती है।
फोन आर्कटिक ब्लू, लाइम ग्रीन, मैट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। फोन की पहली सेल 16 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
फ्लिपकार्ट से SBI डेबिट कार्ड से फोन खरीदने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
पोको C3: स्पेसिफिकेशन
फोन डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट करता है और MIUI 12 बेस्ड एंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करता है। इसमें 6.53-इंच एचडी प्लस एलसीडी (720x1600 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें एक वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर पर काम करता है और इसे 4 जीबी तक रैम के साथ जोड़ा गया है।
फोटो और वीडियो के लिए,पोको C3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 13-मेगापिक्सल का मेन सेंसर विद f/2.2 लेंस, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर विद f/2.4 लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर विद f/2.4 लेंस शामिल है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.2 लेंस के साथ 5-मेगापिक्सल का कैमरा भी है।
फोन में 64 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज है। इसमें एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है, जिससे स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। फोन P2i-रेटेड है यानी पानी की हल्की बौछारें इसपर बेअसर है।
फोन में 5000 एमएएच बैटरी है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि इसमें 2 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी। सिंगल चार्ज कर इसमें 586 घंटे का स्टैंडबाय टाइम या 165 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम या 31 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम या 14 घंटे तक लगातार गेमिंग की जा सकती है।
हुंडई इंडिया ने क्रेटा के पेट्रोल वैरिएंट में एक नया बेस ट्रिम जोड़ा है, जिससे एसयूवी की शुरुआती कीमत कम हो गई है। लेकिन बाकी के ट्रिम लेवल्स की बात करें तो, इनकी कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। क्रेटा तीन इंजन ऑप्शन - 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-डीजल और 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल में उपलब्ध है।
EX ट्रिम 62 हजार महंगा हुआ
1.5-लीटर, नैचुरली एस्पीरेटेड इनलाइन-4 पेट्रोल इंजन 115 पीएस का मैक्सिमम पावर और 144 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और यह 6-स्पीड मैनुअल या CVT (हुंडई इसे iVT कहती है)। अब इसमें नया (E) ट्रिम भी उपलब्ध है, जो कि नया बेस वैरिएंट है। इसकी कीमत 9.81 लाख रुपए है, यह ट्रिम पिछले बेस मॉडल (EX) से लगभग 17 हजार रुपए सस्ता है। EX ट्रिम पहले से 62 हजार रुपए तक महंगा हुआ है जबकि अन्य सभी ट्रिम 12 हजार तक महंगे हुए हैं।
1.5-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-4 डीजल इंजन 115 पीएस का मैक्सिमम पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और यह 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक में उपलब्ध है। इसके बेस 'E' ट्रिम की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन बाकी के सभी ट्रिम्स की कीमतों में लगभग 12000 रुपए की वृद्धि हुई है।
हुंडई क्रेटा 1.5L पेट्रोल प्राइस लिस्ट
ट्रिम
नई कीमत
पुरानी कीमत
अंतर
E
9,81,890 रु.
-
-
EX
10,60,900 रु.
9,99,000 रु.
61,900 रु.
S
11,83,900 रु.
11,72,000 रु.
11,900 रु.
SX
13,57,900 रु.
13,46,000 रु.
11,900 रु.
SX iVT
15,05,900 रु.
14,94,000 रु.
11,900 रु.
SX (O) iVT
16,26,900 रु.
16,15,000 रु.
11,900 रु.
हुंडई क्रेटा 1.5L टर्बो-डीजल प्राइस लिस्ट
ट्रिम
नई कीमत
पुरानी कीमत
अंतर
E
9,99,000 रु.
9,99,000 रु.
-
EX
11,60,900 रु.
11,49,000 रु.
11,900 रु.
S
12,88,900 रु.
12,77,000 रु.
11,900 रु.
SX
14,62,900 रु.
14,51,000 रु.
11,900 रु.
SX (O)
15,90,900 रु.
15,79,000 रु.
11,900 रु.
SX AT
16,10,900 रु.
15,99,000 रु.
11,900 रु.
SX (O) AT
17,31,900 रु.
17,20,000 रु.
11,900 रु.
इसके अलावा इसमें 1.4-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-4 इंजन है, जो 140 पीएस का मैक्सिमम पावर और 242 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यहां केवल एकमात्र ट्रांसमिशन ऑप्शन 7-स्पीड डुअल-क्लच गियरबॉक्स (पैडल शिफ्टर्स के साथ) में उपलब्ध है। क्रेटा के टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट में मैन्युअल गियरबॉक्स नहीं दिया गया है। इसकी कीमतों में भी लगभग 12 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है।
हुंडई क्रेटा 1.4L टर्बो-पेट्रोल प्राइस लिस्ट
ट्रिम
नई कीमत
पुरानी कीमत
अंतर
SX DCT
16,27,900 रु.
16,16,000 रु.
11,900 रु.
SX (O) DCT
17,31,900 रु.
17,20,000 रु.
11,900 रु.
सेकंड जनरेशन हुंडई क्रेटा का मुकाबला मारुति एस-क्रॉस, रेनो डस्टर, निसान किक्स और निश्चित रूप से किआ सेल्टोस से है। अगले साल फोर्ड भी इस सेगमेंट में एंट्री कर सकती है, रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोर्ड की एसयूवी नेक्स्ट-जनरेशन महिंद्रा XUV500 पर बेस्ड होगी।
कम बजट होने के कारण कुछ लोग पुराना फोन खरीद लेते हैं। मॉडल और कंडीशन के हिसाब से कुछ महीने पुराना फोन कम कीमत में तो कुछ लगभग आधी कीमत में मिल जाता है। लेकिन पुराना मोबाइल खरीदते समय थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि अब चोर भी हाईटेक हो गए हैं। कई बार झूठ बोलकर या धोखे में रखकर तो कई बार सॉफ्टवेयर की मदद से IMEI नंबर से छेड़छाड़ करके फोन बेच दिया जाता है और ये सौदा आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकता है, क्योंकि चोरी को फोन खरीदने भी अपराध है।
अगर आप सेकंड हैंड स्मार्टफोन खरीदने जा रहा हैं तो आपको भी थोड़ा स्मार्ट होने की जरूरत है। हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप कुछ ही सेकंड में पता लगा लेंगे कि जो फोन आप खरीदने जा रहे हैं कहीं वो चोरी का तो नहीं या उसके IMEI नंबर को छोड़छाड़ को नहीं की गई हैं...
1. सबसे पहले जो फोन खरीदने जा रहे हैं उसका IMEI नंबर निकालें। किसी भी फोन का IMEI नंबर पता करने के लिए *#06# डायल करें। डायल करते ही फोन की स्क्रीन पर IMEI नंबर दिखने लगेगा। डुअल सिम फोन है तो दो IMEI नंबर दिखाई देंगे। किसी एक IMEI नंबर को नोट कर लें।
2. अब टेक्स्ट मैसेज भेजने के लिए मैसेज आइकन पर क्लिक करें। टाइप करें KYM और एक स्पेस देकर IMEI नंबर टाइप करें। अब इसे 14422 पर सेंड कर दें।
3. सेंड करते ही थोड़ी देर बाद आपके पास एक मैसेज आएगा (जैसा नीचे दिखाई दे रहा है) जिसमें फोन के बारे में सारी डिटेल होगी। इसमें IMEI नंबर के साथ मैन्युफैक्चरर का नाम, बैंड्स की डिटेल, ब्रांड का नाम और फोन का मॉडल नंबर दिखाई देगा। इसे आप फोन से मैच कर सकते हैं कि क्या वाकई इसी फोन की डिटेल्स शो हो रही हैं। अगर मैच हो रही है तो इससे ये पता चलता है कि फोन के IMEI नंबर से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है। ऐसे में आप फोन खरीदने का डिसीजन ले सकते हैं।
नोट- लेकिन अगर मैसेज में Invalid/Black-listed/Already-In-USe/Duplicate लिखा आए, तो फोन को बिल्कुल भी न खरीदें।
जिन एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इंटरनल स्टोरेज 4GB, 8GB या 16GB होता है, उन्हें कई बार स्टोरेज की प्रॉब्लम फेस करना पड़ती है। फोन का इंटरनल स्टोरेज को यूजर कभी भी पूरा इस्तेमाल नहीं कर पाते। स्टोरेज का आधा या एक तिहाई हिस्सा फोन के सॉफ्टवेयर अपडेशन के लिए होता है। यही वजह है कि कई बार स्टोरेज की कमी के चलते फोन में नए ऐप्स इन्स्टॉल नहीं हो पाते। यहां तक कि फोन कैमरा से वीडियो और फोटो भी क्लिक नहीं होते।
ऐसे में हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने फोन के इंटरनल स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। इस ट्रिक के लिए किसी ऐप की भी जरूरत नहीं होती, बल्कि फोन की सेटिंग से ही ये काम आसानी से हो जाता है।
फोन का इंटरनल स्टोरेज बढ़ाने की ट्रिक
इस ट्रिक से आपके फोन का इंटरनल स्टोरेज और माइक्रो SD कार्ड का स्टोरेज एक हो जाता है। मान लीजिए आपके फोन का इंटरनल स्टोरेज 4GB और मेमोरी कार्ड 32GB का है, तब फोन की टोटल मेमोरी 32GB हो जाएगी। इस ट्रिक को अप्लाई करने के बाद सभी फाइल मेमोरी कार्ड में ही सेव होगीं।
ट्रिक को ऐसे करें अप्लाई
फोन की Settings में जाकर Storage & USB के ऑप्शन पर टैप करें।
अब आपको Portable Storage का ऑप्शन में नीचे की तरफ SD कार्ड का नाम दिखेगा।
SD कार्ड पर टैप करें। ऐसा करने पर एक नया पेज ओपन होगा।
अब यहां राइट हैंड पर ऊपर की तरफ तीन डॉट दिखाई देंगे, इस पर टैप करें।
अब आपको 2 ऑप्शन नजर आएंगे, जिसमें आपको Settings पर टैप करना है।
अब आपको Format as internal के ऑप्शन पर टैप करना है।
अब Erase & Format ऑप्शन पर टैप करें। कार्ड के इंटरनल स्टोरेज बनने की प्रोसेस शुरू हो जाएगी।
इस प्रोसेस के दौरान थोड़ा वक्त लगता है, इसलिए आप फोन के बटन से छेड़छाड़ नहीं करें।