
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गैजेट डेस्क. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों के लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर शानदार ऑफर ला रही है। कंपनी इस दिन अपने 1,999 रुपए वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को 71 दिन तक बढ़ा रही है। यानी जो ग्राहक 26 जनवरी, 2020 को 1,999 रुपए वाला रिचार्ज कराएंगे उन्हें 365 की जगह 436 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। ये ऑफर 26 जनवरी से 15 फरवरी, 2020 तक वैलिड रहेगा।
बीएसएनएल के 1,999 रुपए वाले प्लान पर यूजर्स को रोजाना 3GB डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (डेली 250 मिनट की लिमिट) और डेली 100 SMS दे रही है। साथ ही, रोमिंग भी पूरी तरह फ्री मिलेगी। बीते साल दिसंब महीने में कई कंपनियों ने अपनी प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी थीं, जबकि बीएसएनएल ने अपने प्लान की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया था।
71 दिन के लिए 213 डाटा एक्स्ट्रा मिलेगा
बीएसएनएल के इस प्लान में पहले 365 दिन के लिए डेली 3GB डाटा के हिसाब से कुल 1095GB डाटा मिलता था। क्योंकि अब कंपनी ने 71 दिन की वैलिडिटी बढ़ा दी है। ऐसे में 71 दिन के लिए 213GB डाटा एक्स्ट्रा मिलेगा। यानी अब इस प्लान में कुलमिलाकर 1,308GB डाटा मिलेगा।
गैजेट डेस्क. ग्राहकों को लुभाने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियां कई शानदार ऑफर्स और डिस्काउंट दे रही हैं। वे गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, होम अप्लायंस, एक्सेसरीज पर तो 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट का दावा करती हैं। इसका असर ऑफलाइन मार्केट पर दिखाई देता है। वहीं, सैमसंग, श्याओमी, ओप्पो, वीवो जैसी कई अन्य बड़ी कंपनियां सबसे पहले अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन ही सेल करती हैं। इन प्रोडक्ट्स की लिस्ट में अब ग्रॉसरी का डिस्काउंट भी शामिल हो गया है। कुछ ई-कॉमर्स कंपनियां तो 1 रुपए की लुभावनी डील भी दे रही हैं, लेकिन क्या वाकई ऐसी किसी डील से ग्राहकों को फायदा मिलता है।
1 रुपए में ग्रॉसरी
फ्लिपकार्ट ने ग्रॉसरी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म सुपरमार्ट तैयार किया है। यहां पर लगभग सभी प्रोडक्ट को उनकी एमआरपी से सस्ता खरीदा जा सकता है। वहीं, ग्राहकों को लुभाने के लिए 1 रुपए में ग्रॉसरी के कई प्रोडक्ट जैसे आटा, शक्कर, दाल, कोल्ड ड्रिंक, कुकिंग ऑयल, स्नैक्स, पैक्ड आइटम जैसे कई फूड शामिल हैं। हालांकि, इस डील को लेकर कंपनी की कुछ टर्म्स और कंडीशन भी होती हैं। साथ ही, 1 रुपए वाली डील में लगातार बदलाव भी होते रहते हैं।
1 रुपए वाली ग्रॉसरी से ग्राहकों की बचत
इस डील से ग्राहकों को लगभग 100 प्रतिशत फायदा मिल जाता है। यानी ग्राहकों को एमआरपी पर महज 1 रुपया ही देना होता है। जैसे मान लीजिए किसी प्रोडक्ट की कीमत 50 रुपए है, तब उसे केवल 49 रुपए ही देने होंगे। हालांकि, 1 रुपए वाली डील में कंपनी की एक कंडीशन ये भी है कि ग्राहक सिर्फ 3 प्रोडक्ट ही खरीद पाएगा।
1 रुपए में ग्रॉसरी खरीदने की कंडीशन
सुपरमार्ट पर 1 रुपए में ग्रॉसरी खरीदने की कुछ कंडीशन्स हैं। यदि ग्राहक इन्हें फॉलो नहीं करता तब वो 1 रुपए वाली डील को क्रेक नहीं कर पाएगा। इसके लिए जरूरी कंडीशन कुछ इस तरह हैं...
> मिनिमम 450 रुपए की शॉपिंग करने पर ही कोई ग्राहक 1 रुपए वाले प्रोडक्ट को कार्ट कर पाएगा
> 450 रुपए की शॉपिंग के बाद भी ग्राहक को 50 रुपए का डिलिवरी चार्ज चार्ज अलग देना होगा
> ग्राहक 1 रुपए वाले तीन प्रोडक्ट ही खरीद सकता है, इनकी क्वांटिटी भी एक से ज्यादा नहीं होगी
> मिनिमम 1200 रुपए की शॉपिंग करने पर डिलीवरी चार्ज से बचा जा सकता है
1200 रुपए खर्च करने पर भी नहीं होगा फायदा
यदि कोई ग्राहक 1 रुपए की डील के लालच में 1200 रुपए खर्च करता है, तब उसको फायदा हो ये जरूरी नहीं। इस बात को ऐसे समझा जा सकता है। आशीर्वाद का दस किलोग्राम आटा की एमआरपी 410 रुपए है, लेकिन अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कीमतें...
> ग्रोफर्स पर 10 किलो आटा की कीमत 323 रुपए
> ऑनडोर पर 10 किलो आटा की कीमत 329 रुपए
> बिग बास्केट पर 10 किलो आटा की कीमत 336.05 रुपए
> सुपरमार्ट पर 10 किलो आटा की कीमत 390 रुपए
ग्रोफर्स के 323 रुपए के मुकाबले सुपरमार्ट पर इसकी कीमत 390 रुपए है। यानी दोनों की कीमतों में 67 रुपए का अंतर है। इसी तरह दूसरे ग्रॉसरी प्रोडक्ट्स पर भी कीमत में बड़ा अंतर देखने को मिल सकता है। वहीं, ऑफलाइन इन आइटम को ज्यादा कम दाम पर भी खरीदा जा सकता है। कुल मिलाकर जब ग्राहक 1200 रुपए खर्च करेगा तब वो दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की तुलना में औसतन 200 रुपए ज्यादा खर्च करेगा। यानी उससे 200 रुपए ज्यादा लेने के बाद 3 प्रोडक्ट 1 रुपए की कीमत में दिए जाएंगे। जो हो सकता है 100 रुपए की भी नहीं हो।
सभी ग्राहक नहीं कर सकते शॉपिंग
ज्यादातर ऑनलाइन ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म का फायदा सभी ग्राहकों को नहीं मिलता। ये देश की मेट्रो सिटी जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद या अन्य पर ही डिलिवरी कर रही हैं। इन ग्राहकों को थोड़ी राहत बैंक ऑफर्स या ऑनलाइन वॉलेट प्लेटफॉर्म से मिल सकता है।
ऑटो डेस्क. दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोटर शो 'ऑटो एक्सपो 2020' 6 फरवरी से नई दिल्ली में होने जा रहा है। इस साल शो का 15वां एडिशन है। शो की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसकी भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस साल शो का आयोजन 26 हजार स्क्वायर मीटर एरिया में हो जा रहा है।
सियाम के डिप्टी डीजी सुगाटो सेन ने बताया कि शो का 20% स्पेस यानी लगभग 11 हजार स्क्वायर मीटर एरिया चीनी कंपनियों के लिए बुक हो चुका है। जिसे देखकर कहा जा सकता है कि शो में चीनी कंपनियों का काफी दबदबा रहेगा। फ्रांसिसी कंपनी सिट्रोइन शो के जरिए भारतीय बाजार में डेब्यू करेगी वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश की सबसे पुरानी टू-व्हीलर कंपनी रॉयल एनफील्ड के अलावा बजाजा ऑटो और हार्ले डेविडसन इस साल भी शो से नदारद रहेगी।
गैजेट डेस्क. ओप्पो के लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो F15 की बिक्री आज से शुरू हो रही है। फोन को अमेजन, फ्लिपकार्ट समेत सभी ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने पिछले महीने ही इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। भारतीय बाजार में फोन सिर्फ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 19,990 रुपए है। फोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है साथ ही यह प्री-लोडेड गेमिंग फोकस्ड फीचर जैसे गेम बूस्ट 2.0, गेमिंग वॉयस चेंजर और इन-गेम नॉइस कैंसिलेशन इफेक्ट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी हुवावे ने भारतीय बाजार में अपना नया वियरेबल हुवावे बैंड 4 लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1,999 रुपए है। कंपनी ने इसे ग्रेफाइट ब्लैक के सिंगल कलर वैरिएंट में लॉन्च किया है। ग्राहक इस बैंड का फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। बता दें कि फिटनेस ट्रैकर के फंक्शनल डिजाइन में बिल्ट-इन यूएसबी इन-लाइन चार्जर दिया है। इसमें फिटनेस ट्रैकिंग से जुड़े फीचर्स के साथ हार्ट रेट मॉनीटरिंग फीचर भी मिलेगा।
इसमें 0-96-इंच का TFT कलर डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 80 x 160 पिक्सल है। बैंड में 2.5D राउंडिंग एज और ओलिओफोफिक कोटिंग वाला पैनल दिया है। कंपनी के मुताबिक हुवावे बैंड 4 सिंगल चार्जिंग के बाद 9 दिन का बैटरी बैकअप देता है। इसमें 8 बिल्ट-इन कलरफुल वॉच फेस दिए हैं। वहीं, 66 वॉच फेस हुवावे स्टोर पर उपलब्ध हैं।
इस बैंड की मदद से डेली लाइफ की फिटनेस एक्टिविटी के साथ मूवमेंट, एक्सरसाइज और हार्ट रेट को मॉनिटर किया जा सकता है। यूजर्स अपने लाइफस्टाइल को भी ट्रैक कर सकते हैं। इसमें करीब नौ एक्सरसाइज मोड दिए गए हैं, जिनमें आउटडोर रन से लेकर फ्री-ट्रेनिंग तक शामिल हैं। यूजर सभी तरह की एक्टिविटी को कंपनी के फिटनेस ऐप Huawei Wear पर देख सकता है।
गैजेट डेस्क. सैन फ्रांसिस्को की क्राउडफंडिंग इनोवेशन स्टार्टअप इंडिगोगो (Indiegogo) ने एक ऐसा बैग पेश किया है, जिसमें डिस्प्ले से लेकर फोन चार्जिंग प्वाइंट, स्पीकर जैसी कई सुविधाएं हैं। कंपनी ने इसे कीबैक का नाम दिया है। इस बैग को कंपनी की वेबसाइट पर जाकर प्री-बुक भी किया जा सकता है। हम यहां इस हाईटेक बैक से जुड़े सभी फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।
एस्थेटिक डिजाइन : इस बैकपैक को किसी छोटे गीजर के जैसा डिजाइन दिया गया है। सामने की तरफ प्लास्टिक बॉडी है। जिस पर एक RGB डिस्प्ले दिया है। पीछे की तरह बैग के जैसी स्ट्रिप दी हैं। इसमें इतना स्पेस है कि 13-इंच डिस्प्ले वाले लैपटॉप के साथ टैबलेट, स्मार्टफोन और दूसरा छोटा सामान रखा जा सकता है।
फ्लेक्सिबल RGB डिस्प्ले : इस बैकपैक के बैक साइड में वर्टिकल RGB डिस्प्ले दिया है। जो 1044 पिक्सल के साथ आता है। इसमें एनिमेशन, टैक्स्ट, म्यूजिक स्पेट्रोमीटर जैसी डिटेल दिखती है। ये डिस्प्ले बैग के लुक को पूरी तरह बदल देता है।
बास स्पीकर : इस बैग में 10 वॉट का स्पीकर दिए हैं, जो हैवी बास के साथ आते हैं। यानी अब कभी भी म्यूजिक का मजा ले सकते हैं। स्पीकर को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
पावरबैंक : इसमें 13600mAh की 4X पैनासोनिक NCR18650B बैटरी दी है। जो बैक के RBG डिस्प्ले, स्पीकर को सपोर्ट करती है। इससे स्मार्टफोन, टैबलेट के साथ दूसरे डिवाइस को भी चार्ज किया जा सकता है।
GPS ट्रैकर : बैकपैक को स्मार्टफोन ऐप की मदद से कनेक्ट किया जाता है, जिसके बाद इसकी लोकेशन को भी ट्रैक किया जा सकता है। यानी बैग के चोरी होने का डर भी नहीं है।
फास्ट चार्जिंग सपोर्ट : बैग में 13600mAh की बैटरी दी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके RBG डिस्प्ले को भी ऑन/ऑफ किया जा सकता है। वहीं, बैग में ऑन/ऑफ बटन भी दिया है। इसका वजन 1.9 किलोग्राम है।
गैजेट डेस्क. एमजी मोटर्स ने हैक्टर की कामयाबी के बाद भारतीय बाजार में अपनी दूसरी एसयूवी MG ZS EV लॉन्च कर दी है। ये ऑला इलेक्ट्रिक कार है, जिसे एक्साइट और एक्सक्लूसिव वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिन ग्राहकों ने इसकी प्री-बुकिंग की थी उन्हें कार की कीमत पर एक लाख का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हम यहां दोनों वैरिएंट की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं।
दोनों वैरिएंट में इंजन एक जैसा
ये इलेक्ट्रिक कार 44.5kWh लिक्विड-कूल्ड बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर्स से लैस है। जो 143hp का पावर और 353Nm का टॉर्क जनरेट करती है। मोटर से जो पावर जनरेट होता है वो फ्रंट व्हील पर जाता है। ये सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। एमजी के 50kW डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। वहीं, नॉर्मल 7.4kW एसी चार्जर से 6 से 8 घंटे में ये फुल चार्ज होगी। फुल चार्ज होने के बाद इसकी रेंज 340 किलोमीटर है। कंपनी का दावा है कि प्रति किलोमीटर सिर्फ 1 रुपया खर्च होगा।
MG ZS EV एक्साइट (कीमत 20.88 लाख रुपए) |
6 एयरबैग्स ABS, EBD, ESC और ब्रेक असिस्ट हिल-स्टार्ट असिस्ट और हिल-डिसेंट कंट्रोल इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक टाइप प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर्स फ्रंट और रियर सीटबेल्ट रिमायंडर ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, LED DRLs के साथ 17-इंच अलॉय व्हील्स पावर एडजेस्टेबल ORVMs, इंटीग्रेटेड टर्न इंडीकेटर्स के साथ रियर स्पॉयलर फ्रंट ग्रिल, विंडो लाइन और डोर हैंडल्स पर क्रोम गार्निश लेदर-वार्प्ड व्हील लेदर अपोल्स्टरी डोर पैड्स, डैशबोर्ड और सेंटर आर्मरेस्ट 3.5-इंच मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप की-लैस एंट्री काइनेटिक एनर्जी रिकवरी सिस्टम (KERS) – थ्री लेवल्स 8.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर्स फ्रंट और रियर USB पोर्ट्स स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स |
MG ZS EV एक्सक्लूसिल (कीमत 23.58 लाख रुपए) |
सिल्वर-फिनिश्ड रूफ रेल्स |