Monday, November 2, 2020

वॉट्सऐप में आ रहा है डिसअपेयरिंग फीचर; सात दिन बाद अपने आप गायब हो जाएंगे मैसेज, जानिए यह कैसे काम करेगा? November 02, 2020 at 05:56AM

वॉट्सऐप लंबे समय से अपने डिसअपेयरिंग फीचर पर काम कर रहा है। डिसअपेयरिंग फीचर आने के बाद यूजर्स को सात दिन बाद चैट से अपने आप मैसेज गायब करने की सुविधा मिलेगी। वॉट्सऐप इस फीचर को जल्द ही रोलआउट करने वाला है। इसकी जानकारी वॉट्सऐप ने अपने FAQ पेज पर दी है।
कंपनी के मुताबिक, डिसअपेयरिंग मैसेज की सुविधा एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स को मिलेगी। साथ ही यह काईओएस, वॉट्सऐप वेब और इसके डेस्कटॉप आधारित ऐप पर भी उपलब्ध होगी।

यह फीचर इंडिविजुअल और ग्रुप चैट दोनों के लिए

वॉट्सऐप का यह मैसेज डिसअपेयरिंग फीचर इंडिविजुअल चैट और ग्रुप चैट दोनों के लिए रहेगा। हालांकि, ग्रुप चैट में केवल एडमिन ही इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं, यह फीचर फॉरवर्डेड मैसेज पर काम नहीं करेगा। साथ ही मैसेज डिसअपेयरिंग फीचर के जरिए यूजर्स मैसेज कॉपी करके सेव कर सकेंगे।

यह फीचर कैसे काम करेगा ?

हालांकि, इस फीचर को इनेबल करने पर पहले भेजे गए या रिसीव किए गए मैसेज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यूजर आसानी से इस फीचर को ऑन और ऑफ कर सकेंगे। यानी कि अगर यूजर अपने चैट को गायब नहीं होने देना चाहते हैं तो उन्हें इस फीचर को डिसेबल करना होगा। लेकिन अगर वे चाहते हैं कि मैसेज 7 दिनों के बाद अपने आप डिलीट हो जाए तो यूजर्स को इस फीचर को इनेबल करके चैट करना होगा या ऑडियो और वीडियो भेजना होगा।

सात दिन के अंदर मैसेज रीड नहीं किया तब ?

अगर कोई यूजर भेजे गए किसी मैसेज को सात दिन के अंदर ओपेन नहीं करते हैं तो भी भेजे गए मैसेज गायब हो जाएंगे। हालांकि, वह मैसेज डिस्प्ले होगा लेकिन जब वह चैट को ओपन करके मैसेज पढ़ने की कोशिश करेगा तो वह मैसेज तब-तक गायब हो चुका होगा। उस मैसेज को यूजर सिर्फ नोटिफिकेशन में प्रिव्यू के तौर देख सकेगा।

फीचर को इनेबल-डिसेबल कैसे करें ?

  • सबसे पहले वॉट्सऐप चैट में उस कॉन्टैक्ट का नाम टाइप करें, जिनके लिए आप इस फीचर का यूज करना चाहते हैं।
  • अब डिसअपेयरिंग मैसेज विकल्प को चुने, प्रॉम्प्ट आने पर कंटीन्यू पर टैप करें।
  • अब आप On/ Off को विकल्प चुन सकते हैं।

हेल्प के लिए वॉट्सऐप साइट पर मदद लें

FAQ पेज पर दी गई जानकारी के अलावा अगर आपको इस फीचर से संबंधित जानकारी चाहिए तो आप इसके लिए वॉट्सऐप ने अपनी साइट पर कुछ हेल्प पेज भी बनाए है। यहां से यूजर्स जान सकेंगे कि कैसे वह स्टेप-टू-स्टेप फॉलो करके किसी नए फीचर को इनेबल कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
WhatsApp Disappearing Messages FAQ Out Now: How Will it Work?

वीवो ने लॉन्च किया V20 SE; 8GB रैम के साथ मिलेगी 128GB की स्टोरेज, यहां देखें इसके स्पेसिफिकेशन November 01, 2020 at 11:40PM

वीवो ने सोमवार को अपना नया स्मार्टफोन वीवो V20 SE लॉन्च किया है। यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है और इसकी क़ीमत 20,990 रुपए रखी गई है। इस कीमत पर आपको 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। यह दो कलर वेरिएंट्स - एक्वामरीन ग्रीन और ग्रैविटी ब्लैक में उपलब्ध रहेगा। इस स्मार्टफोन की बिक्री 3 नवंबर से वीवो के ई-स्टोर सहित ई-कॉमर्स वेबसाइट पर शुरू होगी। इससे पहले कंपनी ने अक्टूबर में वीवो V20 लॉन्च किया था।


इस स्मार्ट फोन से जुड़ी खास बातें

  • इसमें 6.44-inch फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 SoC दिया गया है।
  • इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेटअप 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का बोको इफेक्ट है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
  • 4,100mAh बैटरी के साथ 33 वॉट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है।
  • फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, FM रेडियो और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर हैं।
  • फोन में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • इस फोन को एक्वामरीन ग्रीन और ग्रेविटी ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है।

वीवो V20 SE स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.44 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल HD+(1,080x2,400 pixels) AMOLED
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
ओएस फनटच ओएस विद एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 SoC
रैम+स्टोरेज 8+128GB
एक्सपेंडेबल 1TB
रियर कैमरा 48+8+2MP
फ्रंट कैमरा 32MP
बैटरी 4,000mAh विद 33W फ्लैश चार्ज
सिक्योरिटी इन-फिंगरप्रिंट सेंसर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह दो कलर वेरिएंट्स - एक्वामरीन ग्रीन और ग्रैविटी ब्लैक में उपलब्ध रहेगा

त्योहारी सीजन में बढ़ी कार और बाइक की जबरदस्त मांग; अक्टूबर में ऑटो कंपनी की ग्रोथ रेट डबल डिजिट में, दिवाली तक डिमांड में और तेजी की संभावना November 01, 2020 at 11:20PM

इंडियन ऑटो इंडस्ट्री के लिए त्योहारी सीजन राहत भरी खबर लेकर आया है। कोविड-19 महामारी के कारण स्लोडाउन झेल रही ऑटो सेक्टर तेजी से रिकवरी कर रहा है। इसका अंदाजा अक्टूबर की ऑटो सेल्स के आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है। अगर हम अक्टूबर की बिक्री के आंकड़ों को देखें तो इस इस माह लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियों को जबरदस्त रिस्पांस मिला है। उधर, विश्लेषकों को उम्मीद है कि फेस्टिव सीजन में सभी सेगमेंट के वाहनों में जबरदस्त वृद्धि होगी।

दिवाली तक कॉमर्शियल से लेकर पैसेंजर व्हीकल की मांग बढ़ने की संभावना है। बता दें कि इस साल मार्च में लगे लॉकडाउन के बाद से ऑटो सेक्टर की हालत पस्त थी। लेकिन त्योहारी सीजन में हुई इस बंपर सेल ने एक बार फिर इस सेक्टर से जुड़े लोगों को नया आत्मविश्वास दिया है।

आइए जानते हैं अक्टूबर में किस कंपनी ने कितने व्हीकल्स बेचें हैं-

अक्टूबर में मारुति की बिक्री 18.9 फीसद बढ़ी

मारुति सुजुकी ने अक्टूबर में देश में कुल 1,82,448 वाहन बेचे हैं। इसमें से 1,66,825 यूनिट्स घरेलू बाजार में सेल हुई। वहीं 9,586 यूनिट्स को कंपनी ने दूसरे बाजारों में एक्सपोर्ट किया है। जबकि पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने कुल 1,39,121 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी इस साल कंपनी ने सालाना आधार पर 18.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की।

बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया द्वारा रिपोर्ट की गई अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री है। इससे पहले कंपनी ने सबसे ज्यादा घरेलू बिक्री जुलाई 2017 में दर्ज की गई थी। उस वक्त कंपनी ने 153,298 इकाइयों की घरेलू बिक्री की सूचना दी थी। सितंबर 2020 में उनकी घरेलू बिक्री 163,656 इकाई थी।

मारुति की कई मॉडल्स ने शानदार प्रदर्शन किया। इनमें Wagon R, Swift, Celerio, Ignis, Baleno, Dzire जैसी कारों का प्रदर्शन शानदार रहा। इन कारों की सेल के दम पर कंपनी ने जबरदस्त बिक्री की। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के उपाध्यक्ष, देवाशीष हांडा ने कहा कि सुजुकी की वृद्धि दर अक्टूबर के महीने में भी जारी रही है। त्योहारी सीजन में हमने जबरदस्त सालाना वृद्धि हासिल की है। इस साल अक्टूबर में कई प्रमुख त्योहार होने के चलते हमें अच्छी बिक्री की उम्मीद थी। हालांकि नवंबर में दिवाली तक और ज्यादा बिक्री की संभावना है।

अक्टूबर सेल्स रिपोर्ट कार्ड:टाटा ने सालाना आधार पर सबसे ज्यादा 79% की वृद्धि दर्ज की, सबसे ज्यादा कारें मारुति सुजुकी ने बेचीं

टीवीएस की बिक्री 22% बढ़ी

शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर में टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री में 22% की वृद्धि हुई है। इसी के साथ टीवीएस की बिक्री कुल 3,94,724 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 3,23,368 वाहन बेचे थे। अक्टूबर में उसकी दोपहिया बिक्री 24 फीसदी बढ़कर 3,82,121 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 3,08,161 इकाई रही थी।

घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया बिक्री 19 फीसदी बढ़कर 3,01,380 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 2,52,684 रही थी। वहीं, अक्टूबर में मोटरसाइकिल बिक्री 38 फीसदी बढ़कर 1,73,263 इकाई रही।

अक्टूबर, 2019 में कंपनी ने 1,25,660 मोटरसाइकिलें बेची थीं। इसी तरह कंपनी की स्कूटर बिक्री पांच फीसदी बढ़कर 1,27,138 इकाई रही। अक्टूबर, 2019 में कंपनी ने 1,21,437 स्कूटर बेचे थे। टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा कि अक्टूबर में उसकी तिपहिया बिक्री घटकर 12,603 इकाई रह गई। एक साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 15,207 इकाई का रहा था।

हीरो मोटोकॉर्प ने एक महीने में रिकॉर्ड 8 लाख यूनिट बिक्री की

दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अक्टूबर में वाहनों की बिक्री का नया रिकॉर्ड बना डाला। त्योहारी सीजन के दौरान हीरो मोटोकॉर्प ने ऐतिहासिक बिक्री दर्ज की है। हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि अक्टूबर 2020 में उसने 8,06,848 मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री की है। ये एक महीने में कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी बिक्री है।

कंपनी ने अक्टूबर 2019 में कुल 599,248 मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री की थी। एक्सचेंज की फाइलिंग के मुताबिक, पिछले साल अक्टूबर महीने के मुकाबले इस साल कंपनी ने 35% ज्यादा वाहन बेचे हैं।

हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि सालाना आधार पर हमने अक्टूबर 2020 में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले मोटरसाइकिल और स्‍कूटर्स की बिक्री में 34.77 फीसदी का शानदार उछाल दर्ज किया है।

कंपनी ने बताया कि त्योहारी सीजन में रूरल और सेमी-अर्बन मार्केट से मांग में उछाल के कारण बिक्री में दोहरे अंकों में इजाफा हुआ है। इस दौरान कंपनी ने घरेलू बाजार में 7,91,137 वाहनों की थोक बिक्री की है। कंपनी को दिवाली के दौरान भी अच्छी बिक्री की उम्‍मीद है।

अशोक लीलैंड की बिक्री 1 फीसदी बढ़ी

हिंदुजा ग्रुप की कंपनी अशोक लीलैंड की बात की जाय तो कंपनी की अक्टूबर में कुल कॉमर्शियल वाहन बिक्री एक फीसदी बढ़कर 9,989 इकाई पर पहुंच गई। शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 9,862 वाहन बेचे थे। वहीं, अक्टूबर में कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री दो फीसदी घटकर 8,885 इकाई रह गई, जो एक साल पहले 9,079 इकाई रही थी।

अगर पिछले साल के मुकाबले इस साल अक्टूबर माह के आंकडे देखें तो कंपनी की कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री 11 फीसदी घटकर 4,588 इकाई रह गई। अक्टूबर, 2019 में यह आंकड़ा 5,131 इकाई रहा था। हालांकि, कंपनी के हल्के कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री 14 फीसदी बढ़कर 5,401 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 4,731 इकाई रही थी।

एमजी हेक्टर एसयूवी की रिकॉर्ड बिक्री

एमजी मोटर इंडिया की रिटेल सेल अक्टूबर में छह प्रतिशत बढ़कर 3,750 इकाई पर पहुंच गई। एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 3,536 वाहन बेचे थे। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उसकी एसयूवी हेक्टर की बिक्री का आंकड़ा अक्टूबर में 3,625 इकाई पर पहुंच गया। यह इस वाहन की मासिक बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। सितंबर, 2020 में हेक्टर की बिक्री 2,410 इकाई रही थी।

इस तरह सितंबर की तुलना में अक्टूबर में हेक्टर की बिक्री में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कंपनी ने कहा कि उसकी हाल में पेश प्रीमियम एसयूवी ग्लॉस्टर को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी को इस वाहन के लिए अब तक 2,000 बुकिंग मिल चुकी हैं।

एमजी मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री) राकेश सिदाना ने कहा कि हमें वृद्धि का यह रुख दिवाली की वजह से नवंबर में भी जारी रहने की उम्मीद है। बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हम आपूर्ति बढ़ा रहे हैं।

होंडा की कारों की बिक्री बढ़ी

अक्टूबर में इंडियन कार मार्केट में होंडा की कारों की अच्छी खासी डिमांड रही। अक्तूबर 2020 में होंडा की 10,836 कारों की बिक्री हुई। जबकि, अक्तूबर 2019 में कंपनी ने कुल 10,010 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी पिछले साल के मुकाबले इस अक्तूबर महीने में होंडा की बिक्री में 8.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

अगर पिछले महीने की बात करें तो सितंबर 2020 में होंडा की 10,199 कारों की बिक्री हुई थी। सितंबर महीने के मुकाबले अक्तूबर महीने में कंपनी की बिक्री में 6.24 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, अगस्त 2020 में कंपनी ने कुल 7,509 यूनिट्स की बिक्री की थी। निर्यात की बात करें तो अक्टूबर 2020 में होंडा ने अपनी कुल 84 कारों का एक्सपोर्ट किया। जबकि, अक्तूबर 2019 में कंपनी ने कुल 10,920 यूनिट्स का नियार्त किया था।

टोयटा की बिक्री में 52 फीसदी की बंपर बढ़ोतरी

अक्टूबर में टोयोटा इंडिया की गाड़ियों की जबरदस्त बिक्री देखी गई है। त्योहारी माह में टोयोटा के 12,373 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने कुल 11,866 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं, सितंबर-2020 से इसकी तुलना करें तो कंपनी ने कुल 8116 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी बिक्री में 52 फीसदी की भारी बढ़त दर्ज की गई है।

हुंडई की कारों की बढ़ी मांग

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी और कारों की सबसे बड़ी निर्यातक हुंडई की अक्टूबर महीने की सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने पिछले महीने एक नया कीर्तिमान हासिल किया है क्योंकि इसने अब तक की सबसे ज्यादा घरेलू बिक्री 56,606 यूनिट दर्ज की है। दक्षिण कोरियाई ब्रांड ने 12,230 यूनिट्स का निर्यात भी किया है, जिसने कुल सेल्स को बढ़ाकर 68,835 यूनिट तक पहुंच दिया है।

दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख हुंडई ने 13.2 प्रतिशत की सालाना आधार पर वृद्धि की और इसके नए वैरिएंट आने के बाद इसमें और वृद्धि होने की उम्मीद है क्योंकि नेक्स्ट जनरेशन आईi20 की लॉन्चिंग नजदीक ही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Increased demand for cars and bikes in the festive season; Auto company's growth rate in double digit in October, demand likely to increase further till Diwali

हैमर एयरफ्लो में मिलता है 60 घंटे का स्टैंडबाय टाइम, पोर्ट्रोनिक्स के हार्मोनिक्स ट्विन मिनी को देता है चुनौती November 01, 2020 at 05:00PM

ऑडियो इक्विपमेंट बनाने वाली भारतीय कंपनी हैमर ने कुछ समय पहले अपने सस्ते इयरबड्स एयरफ्लो को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। सस्ता इसलिए क्योंकि इसकी कीमत काफी बजट फ्रेंडली है और इसे खरीदने के बाद आपकी जेब पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।


कंपनी ने कम बजट में इसे काफी स्टाइलिश लुक देने की पूरी कोशिश की है, साथ ही इसमें काफी अच्छी बिल्ट-क्वालिटी देखने को मिल जाती है। तो चलिए इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं हैमर के इस इयरबड्स में क्या नया है, कौन से फीचर्स इसे खास बनाते हैं और बाजार में इसका मुकाबला किससे होगा।

हैमर एयरफ्लो इयरबड्स: कितनी है कीमत?

  • कंपनी की ऑफिशियल साइट पर इसकी कीमत 1399 रुपए लेकिन फ्लिपकार्ट से इसे 1274 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह मल्टीकलर और ब्लू कलर में उपलब्ध है।
  • फ्लिपकार्ट पर एक्सिस बैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर कैशबैक का लाभ भी लिया जा सकता है।
  • मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट होने पर कंपनी 6 महीने की रिप्लेसमेंट वारंटी भी दे रही है। हालांकि, वारंटी क्लेम करने के लिए प्रोडक्ट खरीदने के 10 दिन के भीतर ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है।

हैमर एयरफ्लो इयरबड्स: क्या है इसका बेस्ट पार्ट?

पहला: स्टैंडबाय टाइम

  • इन किफायती इयरबड्स के चार्जिंग केस में 300 एमएएच बैटरी लगी है। जिसे फुल चार्ज होने में मात्र 1.5 घंटे का समय लगता है। खास बात यह है कि फुल चार्ज होने पर इसमें 60 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।
  • बड्स भी तेजी से चार्ज होते हैं और फुल चार्ज होने पर 4 घंटे तक लगातार काम करते हैं। चार्जिंग केस की मदद से इन्हें चार बार फुल चार्ज किया जा सकता है। यानी इसमें बैटरी खत्म होने की टेंशन नहीं रहेगी।

दूसरा: इसका डिजाइन

  • चार्जिंग केस को भी कंपनी ने काफी अट्रैक्टिव डिजाइन दिया है। इसके ऊपर का कवर ट्रांसपेरेंट है, जो काफी अच्छे दिखते हैं। चार्जिंग केस की बॉडी भी अच्छी प्लास्टिक मटेरियल से बनी है, जो मजबूत लगती है।
  • सामने की तरफ चार एलईडी लाइट्स है, जो चार्जिंग लेवल की जानकारी देती है। हालांकि, इसमें माइक्रो-यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलता है, जो थोड़ा पुराना है। ओवरऑल देखा जाए तो इसका डिजाइन काफी स्लीक है, जिसे आराम से जेब में रखा जा सकता है।

तीसरा: कंफर्ट फिटिंग

  • बड्स काफी लाइटवेट है, जो कानों में लगे होने पर भारीपन महसूस नहीं होने देते। बड्स हर तरह के कानो में आसानी से फिट हो जाए, इसके लिए बॉक्स में ही सिलिकॉन टिप्स मिल जाते हैं, जिसे यूजर अपने कंफर्ट के अनुसार बदल सकता है।
  • फिटनेस लवर हैं और रनिंग-जॉगिंग के दौरान गाने सुनने पसंद करते हैं, तो कम बजट में यह एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि इसकी फिटिंग इतनी अच्छी है कि जिम में एक्सरसाइज कर रहे हो आउटडोर में रनिंग, बड्स कानों में फिट रहता है।

चौथा: फीचर्स

  • बड्स के ऊपर ही फंक्शन बटन दिए गए है, जिससे कॉल पिक एंड ड्रॉप, म्यूजिक प्ले-पॉज और चेंज करने के साथ ही फोन का वॉल्यूम को भी इन्हें बटन से कंट्रोल कर सकते हैं।
  • सबसे खास बात यह है कि किसी भी बड्स के बटन को तीन पर टैप करने पर गूगल असिस्टेंट एक्टिव हो जाता है, जिसके बाद आप सिर्फ कमांड देकर कॉलिंग, म्यूजिक या फिर ऐप ओपन कर सकते हैं।
  • बड्स, ब्लूटूथ वर्जन 5.0 के मदद से फोन से कनेक्ट होता है और इसमें 10 मीटर की रेंज मिल जाती है। इसके अलावा ब्लूटूथ 5.0 होने की वजह से इसमें हाई स्पीड डेटा ट्रांसफर, स्टेबल परफॉर्मेंस और कम बैटरी की खपत जैसी सुविधा मिलती है।
  • खास बात यह भी है कि इसमें मोनोपॉड कैपेबिलिटी का भी सपोर्ट मिल जाता है। यानी यूजर चाहे तो सिंगल बड्स को भी इस्तेमाल कर सकता है।

हैमर एयरफ्लो इयरबड्स: कौन है इसका क्लोज कॉम्पीटिटर?
कीमत के हिसाब से कंपेयर किया जाए, तो बाजार में इसका सबसे क्लोज कॉम्पीटिटर पोर्ट्रोनिक्स हार्मोनिक्स ट्विन मिनी इयरबड्स है, जिसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 1299 रुपए है। चलिए स्पेसिफिकेशन टेबल से समझते हैं कौन किस पर भारी है।

फीचर्स हैमर एयरफ्लो पोर्ट्रोनिक्स हार्मोनिक्स ट्विन मिनी
ब्लूटूथ वर्जन 5.0 5.0
ब्लूटूथ रेंज 10 मीटर 10 मीटर
बैटरी 300mAh 320mAh
एलईडी इंडिकेटर हां हां
प्लेबैक टाइम (सिर्फ बड्स) 4 घंटे 3 घंटे
प्लेबैक टाइम (चार्जिंग केस) 16 घंटे 12 घंटे
स्टैंडबाय टाइम 60 घंटे -
वॉटर रेजिस्टेंट नहीं हां
चार्जिंग टाइम 1.5 घंटे 1.5 घंटे
  • टेबल कम्पेरिजन में देखा जा सकता है कि दोनों के स्पेसिफिकेशन काफी हद तक एक समान है। लेकिन हैमर एयरफ्लो में ज्यादा प्लेबैक टाइम मिल रहा है। हालांकि, बड्स वॉटर रेजिस्टेंट सपोर्ट नहीं करते हैं।
  • अगर वॉटर रेजिस्टेंट कैपेबिलिटी आपकी प्राथमिकता है जो पोर्ट्रोनिक्स पर जा सकते हैं, लेकिन अगर ज्यादा प्लेबैक टाइम चाहिए और बार-बार की चार्जिंग से बचना चाहते हैं तो हैमर एयरफ्लो यहां बेहतर नजर आ रहा है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hammer Airflow Review| Hammer Airflow Truly Wireless Earbuds Bluetooth Headset gets 60 hours of standby time
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...