भारतीय स्मार्टफोन कंपनी लावा मोबाइल्स ने मंगलवार को लावा Z61 प्रो स्मार्टफोन के साथ फीचर फोन लावा A5 और लावा A9 'प्राउडली इंडियन' स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया। जल्द ही यह फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए, कंपनी ने प्राउडली इंडियन लोगो के साथ लिमिटेड-एडिशन फोन्स पेश किए हैं जिसके बैक पैनल पर तिरंगे के तीन कलर उभरे हुए हैं।
भारत में लावा Z61 प्रो फोन 2GB+16GB वैरिएंट की कीमत 5,777 रुपए है। फोन शैंपेन गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा। लावा A5 और लावा A9 फीचर फोन हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 1,333 रुपए और 1,574 रुपए हैं।
लावा Z61 प्रो स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
फोन में में 18: 9 आस्पेक्ट रेशो और एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ 5.45 इंच का एलसीडी पैनल है। यह 1.6GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है, जो 2 जीबी रैम+16 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। माइक्रोएसडी कार्ड से इसके स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मिलता है, जो एलईडी फ्लैश के साथ है।
सेल्फी और वीडियो कैप्चर करने के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल सेंसर है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन डुअल सिम, वाईफाई और ब्लूटूथ 4.2 सपोर्ट करता है। यह माइक्रो यूएसबी पोर्ट के माध्यम से यूएसबी ओटीजी का सपोर्ट करता है।
बायोमेट्रिक्स के लिए इसमें फेस अनलॉक फीचर मिलता है, हालांकि इसमें हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है। फोन में 3100mAh बैटरी मिलती है।
लावा A5 प्राउडली इंडियन एडिशन के फीचर्स
लावा A5 एक फीचर फोन है और 2.4 इंच के QVGA डिस्प्ले के साथ आता है। यह डुअल-सिम और 32 जीबी में स्टोरेज का स्पोर्ट मिलता है।
फोन में 1000mAh की लिथियम आयन बैटरी है, जो सुपर बैटरी मोड सपोर्ट के साथ आता है। यह मोड डिवाइस के जरिए, फोन को एक बार चार्ज करने पर तीन दिन तक बैकअप मिलता है। फोन में जूम और वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर के साथ 0.3 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी है।
यह 22 भाषाओं में इनकमिंग टेक्स्ट का सपोर्ट करता है। जबकि यूजर इसमें अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, कन्नड़, तेलुगु, गुजराती और पंजाबी समेत सात भाषाओं में टाइप कर सकता है। इसके अलावा, फोन में इंस्टेंट टॉर्च, रिकॉर्डिंग के साथ वायरलेस एफएम, यूएसबी कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ की सुविधा भी है।
लावा A9 स्पेसिफिकेशन
लावा A9 फीचर फोन में 2.8 इंच का QVGA (240×320 पिक्सल) डिस्प्ले है। बैक पर 1.3-मेगापिक्सल का कैमरा है। डुअल-सिम स्मार्टफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एफएम और 3.5 एमएम हेडफोन जैक सपोर्ट करता है। फोन में 1700mAh की बैटरी देता है, जो कंपनी का कहना है कि छह दिनों तक चलेगी। यह 4MB रैम और 32GB तक मेमोरी एक्सपेंशन के साथ उपलब्ध होगा।
मारुति सुजुकी इंडिया नेक्सा डीलरशिप पर इस महीने अपनी कारों को बड़े डिस्काउंट के साथ बेच रही है। कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग प्रीमियम हैचबैक बलेनो पर 10,000 का कैश डिस्काउंट, 10,000 का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट यानी कुल 25 हजार रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जबकि इग्निस सिग्मा पर कंपनी 45 हजार रुपए तक की डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। यही नहीं, रेनो इंडिया भी अपनी कारों पर 70 हजार रुपए तक का बेनेफिट और फाइनेंस से जुड़े कई ऑफर्स मुहैया करा रही है। हुंडई भी अपने चुनिंदा मॉडल्स पर 60 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।
मारुति सुजुकी नेक्सा डीलरशिप पर मिलने वाला डिस्काउंट
मॉडल
कैश डिस्काउंट
एक्सचेंज बोनस + कॉर्पोरेट डिस्काउंट
कुल बचत
बलेनो
10,000 रु.
10,000 रु. + 5,000 रु.
25 हजार रु.
सियाज (अल्फा मैनुअल को छोड़कर)
10,000 रु.
20,000 रु. + 5,000 रु.
35 हजार रु.
इग्निस (सिग्मा)
25,000 रु.
15,000 रु.+ 5,000 रु.
45 हजार रु.
इग्निस (सभी डेल्टा वैरिएंट)
20,000 रु.
15,000 रु. + 5,000 रु.
40 हजार रु.
इग्निस (सभी जे़टा वैरिएंट)
10,000 रु.
15,000 रु. + 5,000 रु.
30 हजार रु.
इग्निस (सभी अल्फा वैरिएंट)
20,000 रु.
15,000 रु. + 5,000 रु.
40 हजार रु.
XL6
NIL
20,000 रु. + 5,000 रु.
25 हजार रु.
कंपनी सियाज के अल्फा मैनुअल वैरिएंट को छोड़कर बाकी सभी वैरिएंट 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट छूट दे रही है, यानी कुल 35,000 रुपए का डिस्काउंट।
इग्निस सिग्मा वैरिएंट पर 45 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 25 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। हालांकि इग्निस डेल्टा के सभी वैरिएंट्स पर कुल 35 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
हालांकि इग्निस ज़ेटा के सभी वैरिएंट पर कुल 30 हजार रुपए और इग्निस अल्फा के सभी वैरिएंट पर 40,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
पिछले साल प्रीमियम एमपीवी के तौर पर लॉन्च की गई 7-सीटर अर्टिगा पर कंपनी कुल 25 हजार रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस पर कैश डिस्काउंट तो नहीं दिया जा रहा है लेकिन एक्सचेंज बोनस के तौर पर 15 हजार रुपए और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर 5 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
डस्टर पर मिल रहा है 70 हजार रुपए तक का डिस्काउंट
रेनो इंडिया ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए नए प्रोमेशनल कैंपेन का ऐलान किया है। इस योजना के तहत यह रेनो डस्टर पर 70,000 रुपए तक, हैचबैक क्विड पर 35,000 रुपए तक और पॉपुलर एमपीवी ट्राइबर पर 30,000 रुपए तक के बेनेफिट्स दे रही है। इस कैंपेन में पहले चार महीनों के लिए नो ईएमआई ऑप्शन और 6.99 प्रतिशत के स्पेशल रेट पर फाइनेंस भी शामिल है।
रेनो ने देश में 17 नए सेल्स और सर्विस टचपॉइंट खोले
इसके साथ-साथ, रेनो इंडिया ने भी देश में अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है। इसके तरह कंपनी ने देश में 17 नए सेल्स और सर्विस टचपॉइंट जोड़े हैं, जिसके साथ सेल्स टचपॉइंट्स की संख्या 390 और सर्विस टचपॉइंट्स 470+ हो गए हैं, जिसमें देशभर में 200+ वर्कशॉप ऑन व्हील्स लोकेशन शामिल हैं। नई सुविधाएं दिल्ली, पंजाब, आंध्र प्रदेश, असम, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में हिमाचल प्रदेश (4), तेलंगाना (3), राजस्थान (2), उत्तर प्रदेश (2) में स्थित हैं। कंपनी ने फेसलिफ्टेड क्विड और नए ट्राइबर ऑटोमैटिक में काफी मांग देखी गई है।
हुंडई के चुनिंदा मॉडल्स पर 60 हजार रुपए तक का डिस्काउंट
क्रेटा और वेन्यू को छोड़कर हुंडई की लगभग सभी मॉडल्स पर डिस्काउंट। स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के मौके पर हुंडई ग्राहकों को लुभाने के लिए चुनिंदा मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
वर्क फ्रॉम होम के लिए लैपटॉप सबसे अच्छा ऑप्शन माना जाता है, क्योंकि इसके साथ घर के किसी भी कौने में बैठकर काम किया जा सकता है। यदि लैपटॉप, टैबलेट का भी काम करता है, तब तो काम और भी आसान हो जाता है। भारतीय बाजार में डेल, लेनोवो, एचपी, माइक्रोसॉफ्ट, आसुस जैसी कई कंपनियां के 2-इन-1 लैपटॉप मौजूद हैं। इनमें से कई तो बजट लैपटॉप भी हैं।
हम यहां आपको ऐसे 10 कन्वर्टेबल लैपटॉप के बारे में बता रहे हैं। तो चलिए शुरू करते हैं सबसे सस्ते 2-इन-1 लैपटॉप से...
इस 2-इन-1 लैपटॉप की कीमत 26,990 रुपए है। कंपनी इसमें 12.5-इंच का फुल HD टचस्क्रीन दे रही है। खास बात है की स्क्रीन को कीबोर्ड से अलग भी किया जा सकता है। यानी इसका टैबलेट की तरह अलग से इस्तेमाल कर सकते हैं।
डिस्प्ले
12.5-इंच फुल HD डिटेचिबल टचस्क्रीन
प्रोसेसर
इंटेल कोर M-5Y51
रैम और स्टोरेज
4GB DDR3 रैम, 4GB SSD
ओएस
विंडोज 8.1
लेनोवो का आइडियापैड C340 की कीमत 44,990 रुपए है। इस लैपटॉप में 14 इंच की फुल HD डिस्प्ले दिया है। जो ग्लॉसी टच के साथ आता है। लैपटॉप की स्क्रीन पर डिजिटल पेन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
डिस्प्ले
14-इंच FHD IPS ग्लॉसी टच
प्रोसेसर
इंटेल कोर i3-10110U प्रोसेसर
रैम और स्टोरेज
4GB DDR4 रैम, 256GB SSD
ओएस
विंडोज 10 होम सिंगल
लेनोवो का इस लैपटॉप की कीमत 47,990 रुपए है। इस लैपटॉप में 14 इंच की फुल HD WVA डिस्प्ले दिया है। जो ग्लॉसी टच के साथ आता है। लैपटॉप की स्क्रीन को 360 डिग्री तक घुमाया जा सकता है।
डिस्प्ले
14-इंच FHD IPS ग्लॉसी टच
प्रोसेसर
इंटेल कोर i3-1005G1
रैम और स्टोरेज
8GB DDR4 रैम, 512GB SSD
ओएस
विंडोज 10 होम सिंगल
माइक्रोसॉफ्ट का ये 2-इन-1 लैपटॉप स्मॉल स्क्रीन के साथ आता है, ताकि टैबलेट के तौर पर इसका इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं हो। लैपटॉप की स्क्रीन का साइज 10-इंच है। इसकी कीमत 49,999 रुपए है।
डिस्प्ले
10-इंच HD LED बैकलिट टचस्क्रीन डिस्प्ले
प्रोसेसर
इंटेल पैंटियम गोल्ड
रैम और स्टोरेज
8GB रैम, 128GB स्टोरेज
ओएस
विंडोज 10 होम सिंगल
एचपी के इस लैपटॉप की कीमत 69,600 रुपए है। इसमें कन्वर्टेबल स्क्रीन के साथ फ्रिंगरप्रिंट रीडर, इंकिंग पेन, बैकलिट कीबोर्ड भी दिया है। इसमें गेमिंग के लिए एनवीडिया जीफोर्स ग्राफिक्स कार्ड के साथ डायरेक्टएक्स भी दिया है।
डिस्प्ले
14-इंच डायगोनल FHD IPS WLED टचस्क्रीन
प्रोसेसर
8th जनरेशन इंटेल कोर i3-8130U
रैम और स्टोरेज
4GB DDR4 रैम, 1TB SSD
ओएस
विंडोज 10 होम सिंगल
डेल के इस लैपटॉप की कीमत 75,700 रुपए है। इस लैपटॉप की स्क्रीन को एक फ्रेम में फिक्स किया गया है, जिसे निकालकर इसका इस्तेमाल टैबलेट की तरह कर सकते हैं।
डिस्प्ले
12.5-इंच कन्वर्टेबल टचस्क्रीन
प्रोसेसर
4th जनरेशन इंटेल कोर i7
रैम और स्टोरेज
8GB रैम, 256GB
ओएस
विंडोज 8.1
इस लैपटॉप की कीमत 82,445 रुपए है। इसमें 11.6-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है। इसकी स्क्रीन को 360 डिग्री तक घुमाया जा सकता है। वहीं, ये गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यानी यूजर को टैबलेट का परफेक्ट एक्सपीरियंस मिलेगा।
घर और ऑफिस में इस्तेमाल होने वाले एयर प्यूरीफायर की काफी बड़ी रेंज बाजार में उपलब्ध है लेकिन इनका साइज काफी बड़ा होता है, इन्हें हर जगह अपने साथ कैरी नहीं किया जा सकता है। ऐसे में अगर अधिकतर समय कार ड्राइव करने में बीतता है और थोड़े से भी पॉल्यूशन में सांस लेने में परेशानी होती है या कार के केबिन की बदबू बहुत ज्यादा परेशान कर देती है, तो हमने 10 ऐसे पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें आसानी से कार में इस्तेमाल किया जा सकता है और इनकी 5 हजार से भी कम है...
1. Nebelr कार प्यूरीफायर आयनाइजर
कीमत: 4999 रुपए
इसे राउंड शेप में डिजाइन किया गया है ताकि यह 360 डिग्री एरिया में हवा का प्यूरीफाई करें। इसे सेडान, एसयूवी और एमपीवी में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह कार के कप होल्डर में फिट हो जाता है। कंपनी का दावा है कि यह नेगेटिव ऑक्सीजन ऑयन छोड़ता है साथ ही यह कार के केबिन में मौजूद 99.9% बैक्टीरिया, वायरस, बदबू और कीटाणुओं को खत्म करने की क्षमता रखता है। यह हवा में मौजूद PM2.5 तक के डस्ट पार्टिकल्स और स्मोक को अब्जॉर्ब कर हवा को स्वच्छ मुहैया करता है। यह उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद हैं, जो एलर्जी, कफ या अस्थमा से पीड़ित हैं। यह कार स्टार्ट करते है खुद स्टार्ट हो जाता है।
इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि यह कप और बोतल होल्डर में आसानी से फिट हो जाए। यह नेचुलर प्लाज्मा क्लस्टर एयर प्यूरिफिकेशन टेक्नोलॉजी से लैस है। यह केबिन की हवा के साथ डैशबोर्ड, सीट्स, रूफ की सतह कोम भी साफ करता है। कार कंपनी का दावा है कि यह हवा में मौजूद एलर्जेन्स, वायरस, माइक्रोब्स और बदबू को हटाने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि इसमें 8 साल तक या 19 हजार घंटे की कोई रिप्लेसमेंट खर्च नहीं है।
केंट का यह एयर प्यूरीफायर स्क्वायर शेप में डिजाइन किया गया है, ताकि इसे कार के डैशबोर्ड पर रखा जा सके। इसमें भी डस्ट पार्टिकल्स, टॉक्सिक गैसेस हटाने के लिए हेपा फिल्टर्स दिए गए हैं। इसके अलावा बदबू खत्म करने के लिए इसमें कार्बन एक्टिवेटेड फिल्टर मिल जाता है।
4. GoDryft कार्बन C4
कीमत: 4554 रुपए
यह एयर प्यूरीफायर में अट्रैक्टिव और यूनिक डिजाइन से लैस है। इसमें LCD डिस्प्ले है, जिसपर विंड स्पीड गियर, ह्यूमिडिटी, टेंपरेचर और वर्किंग स्टेट की जानकारी मिल जाती है। यह 4 स्पीड विंड्स और 4 मोड मिल जाते हैं। इसमें TVOC सेंसर्स लगे हैं, जिनकी बदौलत एयर क्वालिटी का पता लगाता है और ऑटोमैटिकली प्यूरिफाइंग गियर शिफ्ट करता है। इसमें चार लेयर फिल्टर मिल जाती है, जो हवा में मौजूद PM2.5 डस्ट पार्टिकल्स, अमोनिया, बेनजिन, धूल, बैक्टीरिया समेत कई हानिकारक तत्वों को खत्म करते हैं और हवा को स्वच्छ बनाते हैं। रोजाना 2 से 3 घंटे इस्तेमाल करने पर फिल्टर्स 5 से 6 महीने तक चलते हैं।
5. ANSIO कार एयर प्यूरीफायर
कीमत: 3999 रुपए
इसे कार के डैशबोर्ड पर आसानी से रखा जा सकता है। यह थोड़ा सा बड़ा है और वो इसलिए क्योंकि इसमें 6 तरह के फिल्टर्स लगे हैं, जिसमें प्री-फिल्टर, हेपा फिल्टर, एक्टिवेट कार्बन, TiO2 फोटोकैटेलिस्ट, यूवी लैंप मिल जाते हैं। इसमें आयनाइजर भी है, जो हवा में नेगेटिव ऑक्सीजन ऑयन्स छोड़ता है, जो हवा में डस्ट पार्टिकल्स, पॉलेन, सिगरेट स्मोक, कार के धूऐ को खत्म कर हवा सांस लेने लायक बनाता है। इसमें तीन तरह के स्पीड मोड मिलते हैं। इससे फोन भी चार्ज किया जा सकता है।
6. एयरस्पा कार एयर प्यूरीफायर
कीमत: 3400 रुपए
यह सिर्फ 250 ग्राम वजनी है। इसमें भी हेपा फिल्टर मिलता है। अपना राउंड शेप की बदौलत यह 360 डिग्री एरिया में हवा का स्वच्छ बनाता है। यह काम करते वक्त बेहद कम आवाज करता है ताकि यूजर्स डिस्टर्ब न हो। यह भी हवा में मौजूद PM2.5 तक के डस्ट पार्टिकल्स को अब्जॉर्ब कर लेता है। इसमें हर तरह की कार में इस्तेमाल किया जा सकता है।
7. नूवोमेड कार एयर प्यूरीफायर
कीमत: 2750 रुपए
इसे कार के डैशबोर्ड पर रखा जा सकता है। इसमें बिल्ट-इन हाई ग्रेड रिमूवेबल हेपा फिल्टर्स और एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर्स मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि हेपा फिल्टर्स हवा में मौजूद 99 फीसदी अशुद्धियां जैसे डस्ट, पॉलन, स्मोक, बदबू हटाने में सक्षम है। यह उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें एलर्जी और अस्थमा जैसे समस्या है।
नोट- सभी कीमतें ई-कॉमर्स साइट के अनुसार है, ऑफिशियल वेबसाइट पर यह अलग हो सकती हैं
क्या आप चाहते हैं कि आपका भी नाम गूगल सर्च में आए? लोगों तक आपकी पहुंच बनें तो अब आपके लिए गूगल ने खास सर्विस शुरू कर दी है। दिग्गज टेक कंपनी ने भारतीय यूजर्स के लिए खास पीपल कार्ड (people cards) को लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से गूगल सर्च में यूजर्स को वर्चुअल विजिटिंग कार्ड बनाने की सुविधा मिलेगी।
किसी भी व्यक्ति को गूगल पर सर्च कर सकेंगे
इसकी मदद से आप किसी भी व्यक्ति को गूगल सर्च में जाकर खोज सकते हैं, या फिर कोई भी व्यक्ति आपको खोज सकता है। इसमें आपके बारे में वही जानकारी दुनिया को दिखेगी जो आप चाहेंगे। यूजर गूगल सर्च में अपनी वेबसाइट, सोशल मीडिया हैंडल और दूसरी जानकारी शेयर कर सकेंगे। बताते चलें कि भारत में इसकी जरूरत इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि यहां एक ही नाम कई लोगों के होते हैं।
कौन बना सकता है पीपल कार्ड ?
पीपल कार्ड आप तभी बना सकते हैं जब आपके पास गूगल अकाउंट होगा। यानी इसके लिए आपको गूगल अकाउंट होना जरुरी है।यह सर्विस गूगल की नाॅलेज ग्राफ का इस्तेमाल करके उस जानकारी को डिस्प्ले करती है जो यूजर ने दी होती है। इसके लिए यूजर को मोबाइल नंबर देना होता है।
बता दें कि कंपनी की यह सर्विस अभी मोबाइल यूजर्स के लिए है। इसका मतलब हुआ कि आपको अपनी पब्लिक प्रोफाइल बनाने के लिए अपने मोबाइल डिवाइस से गूगल अकाउंट में लॉगइन करना होगा।
पीपल कार्ड में क्या होगा?
गूगल ने भारत की आबादी को देखते हुए कई फीचर्स जोड़े हैं। जैसे कोई भी व्यक्ति सिर्फ एक ही कार्ड बना सकेगा। इस कार्ड की जांच पड़ताल के बाद ही इसे जारी किया जाएगा। अगर कोई यूजर बाद में इस कार्ड को हमेशा के लिए बंद करना चाहे तो भी कर सकेगा।
कार्ड बनाने के लिए क्या जानकारी देनी होगी?
इस कार्ड को बनाने के लिए आपको फोटो, व्यवसाय, लोकेशन का ब्यौरा देना होगा। ताकी एक ही नाम वाले दूसरे कार्ड्स से अलग किया जा सके। यूजर चाहे तो इस कार्ड में अपनी एजुकेशन, कॉन्टैक्ट, गांव और सोशल मीडिया प्रोफाइल्स जैसी जानकारियां भी जोड़ सकेगा। यूजर का अपने कार्ड पर पूरा नियंत्रण होगा, वो जब चाहे अपनी जानकारियां मिटा सकेगा और अपडेट कर सकेगा।
गूगल पीपल कार्ड कैसे बनाए, क्या है प्रोसीजर?
पीपल कार्ड बनाना बेहद आसान है। इसे कोई भी बना सकता है। आइए जानते हैं क्या है प्रोसीजर-
सबसे पहले आपको अपने गूगल अकाउंट में लॉग-इन करना होगा।
इसके बाद यूजर को अपना नाम गूगल में जाकर सर्च करना होगा या टाइप करना होगा 'Add me to Search'
सबसे पहले यूजर को गूगल सर्च में एड करना होगा।
यूजर अपना कार्ड बनाना शुरू कर सकता है।
आप अपने कार्ड में मनचाही फोटो लगा सकते हैं।
उसके नीचे अपने बारे में छोटा से ब्यौरा भी लिख सकते हैं।
अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स, ई-मेल वगैरह की जानकारी डालकर सेव करते ही आपका कार्ड तैयार हो जाएगा।
लॉकडाउन के चलते दुनियाभर की कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी को अपनाया है। गूगल, फेसबुक समेत कई आईटी कंपनियों ने साल भर के लिए अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है। लगातार बेहतर प्रोडक्टिविटी को बनाए रखना चुनौती बन गई है। हम आपको बताते हैं कि कैसे आप घर से बेहतर काम कर सकते हैं ताकि कंपनी को लगे कि आप घर से ऑफिस की तुलना में बेहतर काम कर रहे हैं।
10 साधनों से आपका काम हो जाएगा आसान
हालांकि मार्केट में कई इक्विपमेंट ऐसे हैं जिसकी मदद से आपकी प्रोडक्टिविटी भी बनी रहेगी और आप अपने काम को एंन्जॉय कर सकेंगे। इससे न सिर्फ आपकी बोरियत खत्म होगी बल्कि आपका काम भी आसान होगा। तो आइए जानते हैं 10 इक्विपमेंट के बारे में जिसकी मदद से आप घर पर ऑफिस का काम मजेदार तरीके से कर सकेंगे और जरूरी भी है।
1. लैपटॉप
घर से काम करने के लिए एक अच्छे लैपटॉप का होना जरूरी है। भारतीय बाजार में कई बड़ी कंपनियां अलग-अलग प्राइस सेगमेंट के लैपटॉप उपलब्ध कराती हैं। आइए जानते हैं, वर्क फ्रॉम होम के लिए तीन बेहतर लैपटॉप के बारे में-
डेल न्यू इंस्पायरन 14 (5490)
इस लैपटॉप में 10वीं जेनरेशन का इंटल कोर i3 प्रोसेसर मौजूद है। इसके अलावा लैपटॉप में 4GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा 14 इंच का फुल एचडी एंटी ग्लेयर स्क्रीन है। इस लैपटॉप का वजन 1.42 किलो है और पोर्ट्स में 2 x USB 3.1 ports, USB 2.0 port, USB Type-C, HDMI और एक माइक्रो एसडी कार्ड शामिल है। लैपटॉप एक्सप्रेस चार्ज के साथ आता है, जो 20 मिनट में 35 फीसदी तक की बैटरी देता है।
एचपी क्रोमबुक x360 12b
अगर आपके काम में एडिटिंग और रिसोर्स इंटेंसिव ऐप्लीकेशन्स शामिल नहीं हैं, तो यह लैपटॉप आपके लिए बेस्ट है। इतनी कम कीमत में यह किसी दूसरे एंट्री लेवल विन्डोज लैपटॉप से काफी बेहतर है क्योंकि यह गूगल के क्रोम ओएस पर रन करता है।
Chromebook x360 12b में 12 इंच का IPS LCD डिस्प्ले के साथ 1366 x 912 का स्क्रीन रेजोल्यूशन मौजूद है। इसमें Intel Celeron डुअल कोर प्रोसेसर 4GB रैम के साथ दिया गया है। लैपटॉप में 64GB का eMMC स्टोरेज ऑनबोर्ड है लेकिन माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट की वजह से बढ़ाया जा सकता है।
एचपी 14Q (cy0005AU)
बेहद कम कीमत में आने वाले इस लैपटॉप का वजन 1.47 किलोग्राम है जो इसे रोजाना के इस्तेमाल के लिए बेहतर बनाता है। इसमें 14 इंच का LED डिस्प्ले 1,366 x 768 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ दिया गया है। इसके अलावा इसमें डुअल कोर AMD A4 प्रोसेसर 4GB की रैम के साथ है और Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। पोर्ट्स की बात करें, तो 2 x USB 3.1, USB 2.0, HDMI, कार्ड रीडर के साथ एचडी वेबकैम और डुअल स्पीकर्स मौजूद हैं।
2. जेड कम्प्यूटर टेबल के साथ फिक्स्ड आर्म चेयर
ऑफिस में आप भले ही कितनी शानदार और कंफर्टेबल चेयर पर बैठते हों, लेकिन घर पर वैसी टेबल और कुर्सी उपलब्ध ना होने पर कई बार वर्क फ्रॉम होम काफी उलझन भरा और परेशान करने वाला हो जाता है। लंबे समय तक वर्क फ्रॉम होम करने से आपका पोस्चर बिगड़ सकता है। साथ ही पीठ दर्द, कमर दर्द और पैरों में दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में कंफर्टेबल टेबल और चेयर का होना जरूरी है ताकि 8-10 घंटे काम करने के बाद आप कमर, पीठ या गर्दन के दर्द से परेशान नजर ना आएं।
इन दिनों ई कॉमर्स दिग्गज कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम के लिए खास कुर्सी टेबल उपलब्ध कराई है। इसे आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। अमेजन पर 899 से लेकर 5 हजार तक के बेस्ट टेबल और चेयर मिल जाएंगे। अधिक कंफर्टेबल के लिए आप जेड कम्प्यूटर टेबल के साथ फिक्स्ड आर्म वाला मिड बैक मेश इरगोनॉमिक्स कम्प्यूटर चेयर खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 10 हजार रुपए है। यह अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
3. ब्रॉडबैंड कनेक्शन या वाईफाई राउटर
टेक एक्सपर्ट बताते हैं कि वर्क फ्रॉम होम शुरू करने से पहले आपको एक बेहतर ब्रॉडबैंड कनेक्शन या फिर हाई क्वालिटी वाईफाई राउटर की जरूरत पड़ेगी। अगर आप अपने मोबाइल फोन के हॉटस्पॉट के जरिए ऑफिस का भारी-भरकम काम निपटाना चाहते हैं तो जान लीजिए कि आपका काम अटक-अटक कर होगा। घर पर काम के लिए एक बेहतर इंटरनेट वाईफाई राउटर लें। घर से ऑफिस का काम करने के लिए आपको फास्ट इंटरनेट स्पीड के साथ ही काफी मात्रा में इंटरनेट डाटा की जरूरत पड़ेगी।
ऐसे में अगर संभव हो तो ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर अनलिमिटेड या फिर कम से कम 100 या 200 जीबी डाटा का मिनिमम प्लान एक्टिवेट करा लें। या किसी स्मार्टफोन, मोबाइल वाईफाई राउटर पर अपनी अनुमानित खपत के अनुसार डाटा प्लान रिचार्ज करवा लें तभी आप वर्क फ्रॉम होम में बिना किसी दिक्कत के काम कर सकेंगे और सही परफॉर्मेंस भी दे सकेंगे।
4. सिस्का P0511J पावर बैंक
देश में भारी बारिश के दौरान बिजली की समस्या बनी रहती है। और यह देखते हुए कि हम इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूरी तरह से निर्भर हैं, ऐसे में पावर बैंक का होना जरूरी है। अपने स्मार्टफोन, टैब, मिनी स्पीकर, एमपी 3 प्लेयर और अन्य डिजिटल उपकरणों के साथ Syska P0511J पावर बैंक का उपयोग करें जो 5000mAh की उच्च क्षमता के साथ आता है। इसे आप अमेजन पर कम भाव पर भी खरीद सकते हैं।
5. गोल्डमेडल आई-डॉक प्लेयर
गोल्डमेडल का आई-डॉक प्लेयर आपके वीकेंड को किक-स्टार्ट करने के लिए एक सही साथी के रूप में कार्य करता है। यह आपके पसंदीदा गाने को सुनाता है। यह सीधे गोल्डमेडल के कर्व मॉड्यूलर कवर प्लेटों के साथ एक फ्लश बॉक्स में स्थापित किया जा सकता है। इन-बिल्ट स्टीरियो एम्पलीफायर से लैस आईपॉड और आईफोन के लिए चार्जिंग फंक्शन के साथ भी आता है। इसका सिस्टम गाने को किसी भी हाई-फाई या मल्टी-रूम सिस्टम से कनेक्ट करने में सक्षम बनाता है, ताकि आप अपने पसंदीदा गीतों के लिए तैयार हो सकें। इसे रिटेल स्टोर के साथ-साथ ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से खरीदा जा सकता है।
6. इनाल्सा स्टीम आयरन गीजर टाइटेनियम
इनाल्सा स्टीम आयरन गीजर टाइटेनियम कॉम्पैक्ट है। यह आपको स्टीम-आयरन की सहायता करता है। 2000 वॉट का यह गीज़र आपके कपड़ों को एकदम बेहतरीन बनाता है। इसका फायदा यह है कि आप घर में रहकर भी ऑफिस के ड्रेस में नजर आ सकते हैं। इसलिए यह ऑफिस के इंप्रेशन के लिहाज से एक अच्छा प्रोडक्ट है जिसे आप अपना सकते हैं। यह रिटेल के साथ साथ अमेजन पर भी उपलब्ध है।
7. कपड़ों को सुखाने के लिए स्टैंड
मानसून के दौरान कपड़े का सूखना भी एक चुनौती है। ईज़ी स्टील फ्लोर क्लॉथ ड्रायर स्टैंड 18 के साथ आप इस समस्या को रोक सकते हैं। प्रत्येक कपड़े की दूरी बढ़ाकर इससे कपड़ों को सुखाया जा सकता है। जब आप जूम मीटिंग पर जाएं तो आपकी पर्सनैलिटी निखर कर आए। यह रिटेल और फ्लिपकार्ट पर मौजूद है।
8. गोल्डमेड आई-स्ट्रिप 205101 एलईडी स्पाइक गार्ड
घर से काम करते समय, आपको एक ऐसे उत्पाद की आवश्यकता होगी जो आपकी सुविधा को बढ़ाते हुए आपके डिवाइस चार्जिंग आवश्यकताओं का ध्यान रख सके। यह 2 मीटर लंबाई के पावर कॉर्ड के साथ 6 सॉकेट्स से लैस रहता है। गोल्डमेडल का आई-स्ट्रिप 205101 एलईडी स्पाइक गार्ड आपके लैपटॉप, स्मार्टफोन और पावर बैंक को एक बार में चार्ज कर सकता है। रिटेल स्टोर और अमेजन पर भी सस्ते मूल्य पर उपलब्ध है।
9. विप्रो एमरेल्ड रिचार्जेबल इमर्जेंसी लाइट
जब आप घर पर काम कर रहे हों तो अच्छी रोशनी आवश्यक है। पावर ब्लैकआउट के मामले में, एक इमरजेंसी लाइट काम में आती है। विप्रो एमरल्ड रिचार्जेबल इमरजेंसी लाइट एक शक्तिशाली 5 वाट की एलईडी रिचार्जेबल लिथियम बैटरी से चलने वाली इमरजेंसी लाइट है। यह एक शक्तिशाली 5 वाट एलईडी के साथ है। जो बेहतरीन लाइट देती है। आप इसे अमेजन पर खरीद सकते हैं।
10. सिस्का – मच्छरों से छुटकारा दिलाने वाला बल्ब
बारिश में मच्छरों का प्रकोप ज्यादा होता है। मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियां आसानी से फैलती हैं। सिस्का मॉस्गालर्ड 2 इन 1 बल्ब आपके घर को मच्छरों से मुक्त रखता है।
कीमत- 699 रुपए में रिटेल शॉप से खरीद सकते हैं।