Tuesday, March 17, 2020

1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हुई BS6 रेनो डस्टर; 8.49 लाख रु. शुरुआती कीमत, BS4 से 50 हजार रु. तक महंगी हुई March 17, 2020 at 02:57AM

ऑटो डेस्क. रेनो इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी डस्टर का बीएस6 कंप्लेट वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। नई डस्टर तीन वैरिएंट में अवेलेबल है। इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए है। बीएस4 मॉडल से तुलना की जाए तो नई डस्टर 50 हजार रुपए तक महंगी हो गई है। खास बात यह है कि नई डस्टर में अब सिर्फ 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। कंपनी ने इसके 1.5 लीटर डीजल इंजन को बंद को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो में 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को भी शोकेस किया था जिसे जल्द ही डस्टर लाइनअप में जोड़ा जाएगा। डस्टर को साल 2012 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था।

बीएस6 डस्टर: कीमत औरस्पेसिफिकेशन

  • कीमत के बात करें तो बीएस6 डस्टर तीन वैरिएंट में अवेलेबल है। इसके बेस वैरिएंट RXE की एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपए है, जो बीएस4 मॉडल से 50 हजार रुपए महंगा है। वहीं इसके RXS की कीमत 9.29 लाख रुपए है, यह बीएस4 मॉडल से 10 हजार रुपए महंगा है। कंपनी ने इसमें नया टॉप वैरिएंट RXZ भी जोड़ा है जिसकी कीमत 9.99 लाख रुपए तक है।
  • इसमें 1.5 लीटर का H4K फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 106 हॉर्स पावर और 142 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेगा।
  • नई डस्टर पहले से ज्यादा एडवांस्ड फीचर से लैस है। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन और रिमोट केबिन प्री-कूलिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं पहले की तरह ही इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सभी स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Renault Duster price| BS6 Renault Duster SUV launched in India at starting price 8.49 lakh rupees todays updates, features and price

BS6 ईको सीएनजी लॉन्च; शुरुआती कीमत 4.64 लाख रुपए, 2010 से अबतक सुजुकी ईको के 6.7 लाख यूनिट बिक चुके हैं March 17, 2020 at 01:49AM

ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी ने अपने बेस्ट सेलिंग एमपीवी (मल्टी पर्पज व्हीकल) ईको सीएनजी का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। खासबात यह है कि इसमें अब फैक्ट्री एस-फिटेड सीएनजी किट मिलेगी। यह चार वैरिएंट में अवेलेबल है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.46 लाख रुपए है जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 5.06 लाख रुपए है। पहले की तरह ही सीएनजी वैरिएंट कमर्शियल और प्राइवेट दोनों तरह के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, यह 5 सीटर (टूर-वी) और कार्गो वैन ऑप्शन में अवेलेबल है।

जनवरी 2010 में सुजुकी ईको को भारत में लॉन्च किया गया था, तब से लेकर अबतक इसके 6.7 लाख यूनिट्स बिक चुके हैं। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एमपीवी सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 87 फीसदी है।

ईको सीएनजी का बीएस6: कीमत और सेफ्टी फीचर्स

  • ईको सीएनजी के टूर-वी (कमर्शियल) वैरिएंट की कीमत 4.94 लाख रुपए है। वहीं इसके 5 सीटर ऑप्शन की कीमत 4.95 लाख रुपए है। दोनों वैरिएंट में ए.सी. मिलेगा। साथ ही स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के तौर पर ड्राइवर साइड एयरबैग्स, एबीएस, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट सिस्टम मिलेंगे।
  • कमर्शियल ग्राहक सीएनजी ईको को कार्गो वैन ऑप्शन में भी चुन सकते हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.64 लाख रुपए है, जिसमें ए.सी. नहीं मिलेगा जबकि ए.सी लगवाने पर इसके लिए 5.06 लाख रुपए खर्च करने होंगे।
  • 1 अप्रैल से लागू होने वाले नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए कंपनी तेजी से अपनी लाइनअप अपग्रेड कर रही है। कंपनी कुछ समय पहले ही ईको के पेट्रोल वैरिएंट को बीएस6 में अपडेट कर चुकी है। हालांकि एस-प्रेसो, वैगन-आर और अर्टिगा के बाद ईको कंपनी की चौथी कार है, जिसके सीएनजी मॉडल को बीएस6 में अपडेट किया गया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Maruti Suzuki Eeco CNG price| BS6 Maruti Suzuki Eeco CNG launched in india at price 4.95 lakh rupees today updates price features and specifications

पोरट्रॉनिक्स ने फिंगरप्रिंट से खुलने वाला बायोलॉक किया लॉन्च, 30 मिनट में फुल चार्ज होकर 6 महीने तक काम करेगा March 17, 2020 at 01:47AM

गैजेट डेस्क. डिजिटल गैजेट्स बनाने वाली कंपनी पोरट्रॉनिक्स ने बायोलॉक लॉन्च किया है। जो स्मार्ट बायोमेट्रिक पैडलॉक के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि ये समार्टलॉक काफी मजबूत है। इसे डोर के साथ बैग्स, सूटकेस, बाइक के साथ कई जगह इस्तेमाल किया जा सकता है। इस लॉक में किसी तरह की चाबी इस्तेमाल नहीं होती। ये आपकी फिंगरप्रिंट से अनलॉक होगा। यानी आपकी उंगली ही इस लॉक की चाबी है। इस बायोलॉक की कीमत 2,999 रुपए है। कंपनी इस पर 12 महीने की वारंटी भी दे रही है।

पासवर्ड या चाबी को झंझट नहीं

इस लॉक में किसी तरह की चाबी का इस्तेमाल नहीं होती। वहीं, कोई पासवर्ड भी नहीं है। यानी चाबी खो जाने या पासवर्ड भूल जाने की टेंशन नहीं होगी। ऐसा भी नहीं है कि ये लॉक सिर्फ एक यूजर की फिंगरप्रिंट से खुलेगा। इसमें 40 लोगों के फिंगरप्रिंट का डेटा जोड़ा जा सकता है। यानी आप लॉक में अपनी फैमिली के सभी मेंबर्स का डेटा जोड़ सकते हैं। कंपनी का दावा है कि लॉक 0.5 सेकंड में खुल जाता है। इस लॉक में एलईडी इंडीकेटर दिए हैं।

इस लॉक को बनाने में स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, इसे IP66 रेटिंग दी गई है। यानी पानी, धूल, मिट्टी का असर इस लॉक पर नहीं होता। इसका वजन महज 59 ग्राम है। इसमें 100mAh की रिचार्जेबल बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि ये 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। इसे किसी भी 5V स्मार्टफोन चार्जर से चार्ज कर सकते हैं। फुल चार्ज होने के बाद इसे 6 महीने तक इस्तेमाल किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Portronics Introducing Biolock a Smart Biometric Padlock For Smart Homes; Online and Offline Price Rs. 2,999 with 12 Month Warranty

केडीएम ने लॉन्च किया स्प्लैश-प्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर, शॉवर में भी कर पाएंगे इस्तेमाल; 8 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा March 17, 2020 at 01:10AM

गैजेट डेस्क. ऑडियो प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी केडीएम (KDM) ने स्प्लैश-प्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है। इसका मॉडल नंबर KDM SP-115 है। कंपनी का कहना है कि इसमें डायनामिक साउंड इफेक्ट्स मिलेंगे। ये पोर्टेबल स्पीकर इनडोर और आउटडोर दोनों जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है। स्प्लैश-प्रूफ होने के चलते इसे शॉवर में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

कीमत और उपलब्धता

KDM SP-115 ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 1499 रुपए है। ग्राहक इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मार्केट से खरीद सकते हैं। ये देश को कई रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध है। इसे 5 कलर्स यलो, ब्लैक, ग्रे, डूडल ग्रे और रेड में खरीदा सकता है। स्पीकर के साथ USB केबल, ऑक्स केबल भी मिलती है।

KDM SP-115 के स्पेसिफिकेशन

इस स्पीकर में ब्लूटूथ v4.1 कनेक्टिविटी दी है। स्पीकर को स्मार्टफोन, आईफोन, टैबलेट, लैपटॉप, आईपॉड या अन्य ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें माइक्रो SD कार्ड इन्स्टॉल कर सकते हैं। यानी म्यूजिक का मजा कहीं भी लिया जा सकता है। साथ ही, इसमें ऑक्स-इन और एफएम रेडियो भी दिया है। इसमें 1200mAh की लिथियम बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने के बाद स्पीकर को 6 से 8 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
KDM SP-115 Splash-Proof Bluetooth Speaker Launched in Indian Market, Priced at Rs 1499

श्याओमी ने लॉन्च किया एमआई कार चार्जर प्रो 18 वॉट, दोनों पोर्ट में मिलेगा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, कीमत 799 रुपए March 17, 2020 at 12:25AM

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी ने भारत में नया एमआई कार चार्जर प्रो 18 वॉट लॉन्च कर दिया है। यह डुअल चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इसे मैटेलिक फिनिश में डिजाइन किया गया है। कंपनी का कहना है कि इसमें डुअल-पोर्ट इंटेलीजेंट डिस्ट्रीब्यूशन फीचर है, जिसकी बदौलत चार्जिंग में लगे दोनों डिवाइस में सही मात्रा में पावर सप्लाई होता है।कंपनी ने दिसंबर में ही एमआई कार चार्जर बेसिक लॉन्च किया था। इसमें भी दो डिवाइस एक साथ चार्ज करने के लिए दो यूएसबी पोर्ट दिए गए थे, हालांकि इसमें 18 वॉट चार्जिंग के लिए इसमें डेडिकेटेड पोर्ट दिया गया था।

Mi कार चार्जर प्रो 18 वॉट की कीमत
एमआई कार चार्जर प्रो 18 वॉट की भारत में कीमत 999 रुपए है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत यह 799 रुपए में बिक्री के लिए अवेलेबल है। इसे एमआई की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। पुराने एमआई कार चार्जर बेसिक की कीमत 499 रुपए थी।

Mi कार चार्जर प्रो 18 वॉट के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • एमआई कार चार्जर प्रो 18 वॉट में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। पुराने एमआई कार चार्जर बेसिक में जहां सिर्फ एक ही पोर्ट में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता था, वहीं नए मॉडल में दोनों यूएसबी पोर्ट में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। यानी दोनों में से किसी भी पोर्ट में फोन, टैबलेट और डिजिटल कैमरा लगाकर फास्ट चार्जिंग एक्सपीरियंस लिया जा सकता है। हालांकि, दोनों पोर्ट में एक साथ फास्ट चार्जिंग की सुविधा नहीं मिलेगी।
  • इसके अलावा इसमें डुअल पोर्ट इंटेलीजेंट डिस्ट्रीब्यूशन फीचर मिलता है। कंपनी का दावा है कि इस फीचर की बदौलत यह चार्जिंग में लगे दोनों डिवाइस में इंटेलीजेंट तरीके यानी सही मात्रा में पावर सप्लाई करता है।
  • इसके बिस्ट-इन चिप की बदौलत हाई करंट में काम करते हुए भी यह अपने तापमान को भी कंट्रोल करता है। इसमें आईसी चिप भी है, जो चार्जर को ओवरकरंट, ओवरहीट, शॉर्ट-सर्किट और ओवरवोल्टेज से बचाती है।
  • मैटेलिक फिनिश वाले इस चार्जर का डायमेंशन 61.8x25.8x25.8 एमएम है। इसमें मूनलाइट व्हाइट इंडीकेटर भी दिया गया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mi Car Charger Pro 18W price| Xiaomi Mi Car Charger Pro 18W With Dual Charging Support Launched in India at price 799 rupees know latest updates

150 मेगापिक्सल सेंसर पर काम कर रही है सैमसंग, ओप्पो-वीवो-श्याओमी भी इस कैमरा लेंस को सैमसंग से खरीदेंगी March 16, 2020 at 10:28PM

गैजेट डेस्क. साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग 150 मेगापिक्सल रेजोल्यूशन की तस्वीरे खींचने वाले सेंसर पर काम कर रही है। हाल ही में चीन के टिप्सटर स्लीपी कुमा ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। दावा किया जा रहा है कि सैमसंग का यह कैमरा सेंसर नैनो सेल टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगा जिसमें कंपनी ने अपनी ISOCELL ब्राइट एचएम1 सेंसर टेक्नोलॉजी में भी इस्तेमाल किया था। इसे सैमसंग अपने गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा स्मार्टफोन में भी इस्तेमाल कर चुकी है। यह तकनीक 9 पिक्सल को मिलाकर एक पिक्सल में कन्वर्ट करती है ताकि हाई रेजोल्यूशन फोटो मिल सके।

फिलहाल कंपनी ने इसका आफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है लेकिन साउथ कोरियाई फोरम क्लेन द्वारा पब्लिश रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी 150 मेगापिक्सल सेंसर पर काम कर रही है। इसी रिपोर्ट को टिप्सटर में ट्विटर पर शेयर कर दावा किया कि नए सेंसर का साइज 1 इंच होगा। यह सैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा में आए ISOCELL ब्राइट एचएम1 सेंसर से भी बड़ा होगा।

रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि बड़े सेंसर और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस होने के कारण इस सिर्फ फ्लैगशिप प्रो मॉडल्स में ही दिया जाएगा। वहीं श्याओमी, ओप्पो और वीवो ने भी सैमसंग से इस सेंसर की मांग की है। श्याओमी जहां इसे साल की चौथी तिमाही तक अपने स्मार्टफोन में लाने की तैयारी में है। वहीं ओप्पो और वीवो इस सेंसर को 2021 की पहली तिमाही तक अपने ऐसे टॉप-एंड स्मार्टफोन में लाने की प्लानिंग कर रही हैं जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 875 प्रोसेसर से लैस होंगे।

टिप्सटर स्लीपी कुमा का ट्वीट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung 150MP Camera Sensor| Samsung Said to Have 150-Megapixel Camera Sensor in the Works; Xiaomi May Bring It Publicly in Q4

लेदर से कवर्ड इसके हर पार्ट्स पर हाथ से बनाए गए हैं टैटू, कीमत 7.4 करोड़ रुपए March 16, 2020 at 09:11PM

ऑटो डेस्क. कस्टम मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी गेम ओवर ने दुनिया की पहली टैटूड मोटरसाइकिल बनाई है। यह बाइक हार्ले डेविडसन हेरिटेज मोटरसाइकिल पर बेस्ड है। इसका लगभग हर पार्टलेदर से

बनाया गया है।इसी लेदर पर हाथों से टैटू बनाए गए हैं। बाइक की कीमत एक मिलियन डॉलर यानी करीब 7.4 करोड़ रुपए है।

अपने यूनिक स्टाइल की वजह से इसे दुनियाभर में कई अवॉर्ड मिल चुके हैं। कंपनी ने बताया कि इसे बनाने में 3000 घंटे का समय लगा, जबकि इस पर टैटू बनाने में अलग से 2500 घंटे खर्च हुए।

पार्ट्स भी टैटू मशीन से इंस्पायर्ड

7.4 करोड़ रुपए की इस बाइक अपने यूनिक टैटू और कस्टम एलीमेंट्स की वजह से काफी पॉपुलर हो रही है। इसके पार्ट्स को भी खासतौर से मॉडिफाई किया गया है, जैसे- इसके इग्निशन प्लग को रियल टैटू गन जैसा बनाया है, एग्जॉस्ट पाइप यानी साइलेंसर को भी टैटू मशीन के तरह डिजाइन दिया है, फ्रंट कैलीपर्स को हैंडकफ्स, क्लच और ब्रेक लीवर को बटरफ्लाई नाइफ, गियरशिफ्ट लीवर को क्रॉबार जैसा लुक दिया है, ब्रेक लाइट्स नकल यानी पंच जैसे दिखते हैं तो किक स्टार्ट बॉम्ब डिटोनेटर लीवर जैसा लगता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Custom-built Harley-Davidson| World’s first tattooed motorcycle, Custom-built Harley-Davidson worth 7.4 crore rupees see photo gallery

इंडियन कंपनी ने लॉन्च किया वायरलेस हेडफोन ब्लास्ट, सिंगल चार्ज पर 10 घंटे का बैकअप देगा March 16, 2020 at 07:44PM

गैजेट डेस्क. टोरेटो ने भारतीय बाजार में अपना नया वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन ब्लास्ट लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि इसमें स्टीरियो साउंड-क्वालिटी मिलेगी। साथ ही, जब यूजर इस हेडफोन का इस्तेमाल नहीं करेगा तब ये खुद ही बंद हो जाएगा। ये ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी के साथ आता है। जिसकी रेंज 10 मीटर है। इसकी कीमत 1,999 रुपए है। कंपनी इस पर सालभर की वारंटी भी दे रही है।

ब्लास्ट हेडफोन के स्पेसिफिकेशन

इसमें प्ले/पॉज/पावर बटन, कॉल आंसर बटन, वॉल्यूम बटन के साथ-साथ ऑक्स पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 300mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज के बाद ये 10 घंटे का बैकअप देती है। हेडफोन में इनबिल्ट माइक भी दिया गया है। यानी यूजर हैंड्सफ्री कॉलिंग कर पाएंगे।

टोरेटो ब्लास्ट की हाईलाइट्स

  • ब्लूटूथ 5.0
  • रिच और स्ट्रांग बास स्टीरियो साउंड
  • ईजी ऑपरेट
  • 10 घंटे का बैटरी बैकअप
  • 300mAh की बैटरी


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Toreto Expands Its Wireless Headset Line-up; Launches Blast Headphone – Toreto in India introduced wireless headphones blast, get Bluetooth 5.0 support
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...