
गैजेट डेस्क. एपल सिरी और अमेजन एलेक्सा से लैस स्मार्ट स्पीकर उस समय विवादों में आ गए जब इनपर अपने मालिक की बातें लीक करने के आरोप लगे। पिछले साल खुद अमेजन ने इस बात को स्वीकार किया था कि उनके पास सैकड़ों लोगों की वॉयस रिकॉर्डिंग है, जिन्हें उनके स्टाफ द्वारा सुना जाता है। इसी समस्या से निपटने के लिए वैज्ञानिकों ने ऐसा ब्रेसलेट तैयार किया है जो स्मार्ट स्पीकर्स में लगे माइक्रोफोन को जाम कर देगा ताकि वे अपने मालिक की बातें नहीं सुन सके। फिलहाल इसे प्रोटोटाइप मॉडल के तौर पर डिजाइन किया गया है लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है कि इसे बनाने की में सिर्फ 1400 रुपए की लागत आएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today