Wednesday, June 17, 2020

ओप्पो ने लॉन्च किए दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन फाइंड X2 और फाइंड X2 प्रो, शुरुआती कीमत 64990 रुपए June 17, 2020 at 02:28AM

चीनी कंपनी ओप्पो ने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन फाइंड X2 प्रो और फाइंड X2 को भारत में लॉन्च कर दिया है। नए फोन में 120Hz अल्ट्रा विज़न डिस्प्ले है और यह पंच होल डिज़ाइन के साथ आते हैं। दोनों ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर पर काम करते है, जो अबतक का सबसे दमदार चिपसेट है। इसमें 5G सपोर्ट मिलता है। सीरीज के ओप्पो फाइंड X2 प्रो में एक पेरिस्कोप लेंस दिया गया है, जो 10x हाइब्रिड ज़ूम सपोर्ट करता है। फोन में 60x डिजिटल जूम सपोर्ट भी मिलता है। दो नए मॉडलों के साथ कंपनी ने लेम्बोर्गिनी ब्रांडिंग के साथ ओप्पो फाइंड X2 प्रो ऑटोमोबिली लेम्बोर्गिनी एडिशन भी बाजार में उतारा है।

ओप्पो फाइंड X2, ओप्पो फाइंड X2 प्रो: भारत में कीमत और ऑफर

  • ओप्पो फाइंड X2 के 12GB+256GB मॉडल की कीमत 64990 रुपए है। इसे ब्लैक (सिरेमिक) और ओशन (ग्लास) कलर वैरिएंट में बेचा जाएगा।
  • कंपनी ने अभी भारत में ओप्पो फाइंड X2 प्रो या ओप्पो फाइंड X2 प्रो ऑटोमोबिली लेम्बोर्गिनी एडिशन की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
  • दोनों में से किसी भी फोन की बिक्री की तारीख के बारे में भी कोई सफाई नहीं दी है।
  • ओप्पो फाइंड X2 प्रो ऑटोमोबिली लेम्बोर्गिनी एडिशन लेम्बोर्गिनी-ब्रांडेड 3D-ridged बैक फिनिश के साथ आता है जिसके टॉप पर फोर लेयर कार्बन फाइबर टेक्स्चर है।
  • फोन को आटोमोबिली लेम्बोर्गिनी एडिशन माइक्रोफाइबर लेदर केस, वायरलेस इयरफ़ोन, SuperVOOC 2.0 कार चार्जर, 65W SuperVOOC 2.0 एडॉप्टर, और 65W SuperVOOC 2.0 केबल के साथ आता है।
  • बता दें कि ओप्पो फाइंड X2 सीरीज यूरोप में मार्च में डेब्यू किया था, जहां इसकी शुरुआती कीमत EUR 999 यानी लगभग 85,600 रुपए है।

ओप्पो फाइंड X2: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • डुअल नैनो सिम सपोर्ट करने वाला ओप्पो फाइंड X2 प्रो फोन कलरओएस 7.1 पर बेस्ड एंड्रॉइड 10 पर काम करता है और इसमें 6.7 इंच का QHD+ (1440x3168 पिक्सल) अल्ट्रा विजन डिस्प्ले है, जो 120Hz तक के रिफ्रेश्ड रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है।
  • फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC द्वारा संचालित है, जो एड्रेनो 650 GPU और 12GB LPDDR5 रैम के साथ मिलकर है।
  • फोटोग्राफी के लिए ओप्पो फाइंड X2 प्रो में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल के मेन सोनी IMX689 सेंसर। इसके अलावा f/2.2 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल का सोनी IMX586 सेंसर भी शामिल है, जिसमें 120 डिग्री का फिल्ड-ऑफ-व्यू (FoV) मिलता है और पेरिस्कोप शेप का f/3.0 टेलीफोटो लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का सेंसर है।
  • सेल्फी के लिए, ओप्पो फाइंड X2 प्रो में f/2.4 लेंस के साथ 32-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है।
  • फोन में UFS 3.0 के साथ 512GB स्टोरेज है, जो एक्सपेंडेबल नहीं है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप- सी पोर्ट शामिल हैं।
  • फोन में एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, मैग्नेटोमीटर, कलर टेम्परेचर सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
  • ओप्पो फाइंड X2 Pro में 4260mAh बैटरी पैक है, जो 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट मिलता है।
  • इसके अलावा X2 प्रो के सिरेमिक एडिशन का डायमेंशन 165.2x74.4x8.8 एमएम है और इसका वजन 207 ग्राम है, जबकि इसका वेगन लेदर एडिशन का डायमेंशन 165.2x74.4x9.5 एमएम है और यह 200 ग्राम वजनी है।

ओप्पो फाइंड X2: स्पेसिफेशन और फीचर्स

  • ओप्पो फाइंड X2 में फाइंड X2 प्रो जैसे ही फीचर्स मिलते हैं। फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट है और यह कलरओएस 7.1 पर बेस्ड एड्रॉयड 10 पर काम करता है।
  • इसमें 6.7 इंच का QHD+ (1440x3168 पिक्सल) अल्ट्रा विजन डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है।
  • फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है जिसके साथ एड्रेनो 650 जीपीयू और 12GB रैम को जोड़ा गया है। फोन में 256 जीबी का स्टोरेज है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता।
  • ओप्पो फाइंड X2 प्रो और फाइंड X2 के बीच अंतर यह है कि इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 48-मेगापिक्सल के प्राइमरी सोनी IMX586 सेंसर और f/1.7 लेंस के साथ आता है। साथ में 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सोनी IMX58 सेंसर और 13-मेगापिक्सेल तीसरा सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.1, जीपीएस / ए-जीपीए, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
  • इसमें एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, मैग्नेटोमीटर, कलर टेम्परेचर सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
  • इसके अलावा फोन में 4200mAh की बैटरी है जो 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करती है।
  • फोन का डायमेंशन 164.9x74.5x8.0 एमएम है। सिरेमिक एडिशन 196 ग्राम वजनी है जबकि ग्लास ऑप्शन 187 ग्राम वजनी है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने अभी भारत में ओप्पो फाइंड X2 प्रो या ओप्पो फाइंड X2 प्रो ऑटोमोबिली लेम्बोर्गिनी एडिशन की कीमत का खुलासा नहीं किया है

6000mAh बैटरी और 7 इंच डिस्प्ले वाला टेक्नो स्पार्क पावर 2 स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 10 हजार रुपए से भी कम June 17, 2020 at 12:36AM

टेक्नो स्पार्क पावर 2 स्मार्टफोन 6000 एमएएच बैटरी और 7 इंच डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च हुआ। फोन की कीमत 9999 रुपए है। बाजार में इसका 4 जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट उतारा गया है। फोन मीडियाटेक हेलियो P22 प्रोसेसर पर काम करता है और फोटोग्राफी के लिए इसमें चार रियर कैमरे दिए गए है जो वर्टिकल पोजीशन में लगे हैं। इसमें 16 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है और क्वाड फ्लैश सेटअप दिया गया है। फोन एक डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन और सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

टेक्नो स्पार्क पावर 2: कीमत और उपलब्धता

  • टेक्नो स्पार्क पावर 2 की भारत में कीमत 9999 रुपए है, जो इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट की है।
  • फोन को फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा और पहली सेल 23 जून को रात 12 बजे से शुरू होगी। यह आइस जेडाइट और मिस्टी ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

टेक्नो स्पार्क पावर 2: स्पेसिफिकेशन

  • टेक्निकल डिटेल्स के अनुसार, टेक्नो स्पार्क पावर 2 एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड HIOS 6.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 20.5: 9 आस्पेक्ट रेशियो, 90.6 इंच स्क्रीन-टू- बॉडी रेशो के साथ 7-इंच का HD+ (720x1640 पिक्सल) वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले है।
  • फोन 2GHz मीडियाटेक हीलियो P22 MTK6762 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, साथ ही इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। हालांकि, डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड की बदौलत इसके स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोटोग्राफी के लिए टेक्नो स्पार्क पावर 2 के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.85 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 115 डिग्री फिल्ड-ऑफ-व्यू के साथ एक सेकेंडरी वाइड एंगल लेंस, और 2.5 सेमी मैक्रो लेंस शामिल है। कैमरा फीचर्स में क्वाड फ्लैश सपोर्ट, बोकेह इफेक्ट, ऑटो सीन डिटेक्शन, एआई बॉडी शेपिंग, एआई एचडीआर, एआर मोड, गूगल लेंस, एआई ब्यूटी और पैनोरमा शामिल हैं।
  • फ्रंट में टेक्नो स्पार्क पावर 2 स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर और 78.3-डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें डुअल फ्लैश सपोर्ट भी मिलता है। फ्रंट कैमरा में एआई ब्यूटी, वाइड सेल्फी, एआर मोड, पोर्ट्रेट मोड, कस्टम ब्यूटी मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • टेक्नो स्पार्क पावर 2 में 18W फास्ट चार्जर के साथ 6000mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर चार दिनों तक चलती है। बैटरी लगभग 376 घंटे स्टैंडबाय टाइम, 37 घंटे कॉलिंग, 19 घंटे इंटरनेट, 155 घंटे संगीत, 13 घंटे गेम खेलने और 14 घंटे वीडियो प्लेबैक की सुविधा मिलती है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5, 4G LTE, वाई-फाई 802.11 बी / जी / एन / एसी शामिल हैं। फोन मेंडेडिकेटेडगूगल असिस्टेंट बटन और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर का भी है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोन को फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा और पहली सेल 23 जून रात 12 बजे से शुरू होगी, यह आइस जेडाइट और मिस्टी ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है

सैमसंग गैलेक्सी A21s लॉन्च, 48MP क्वाड कैमरा और 5000mAh बैटरी मिलेगी; कीमत 16499 रुपए से शुरू June 16, 2020 at 11:42PM

सैमसंग ने भारतीय बाजार में गैलेक्सी A21s को लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल के क्वाड-कैमरा से लैस है। वहीं, इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। फोन में पंच होल डिस्प्ले के साथ 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। ये स्मार्टफोन मार्च में यूके में लॉन्च किया गया था।

सैमसंग गैलेक्सी A21s की कीमत

वैरिएंट कीमत
4GB+64GB 16,499 रुपए
6GB+64GB 18,499 रुपए

इस फोन को ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Samsung.com के साथ दूसरे ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर की जाएगी। इसकी बिक्री 19 जून से शुरू होगी।

सैमसंग गैलेक्सी A21s: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • सैमसंग गैलेक्सी A21s हैंडसेट में 6.5 इंच का एचडी+ (720X1600 पिक्सल) इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ।
  • फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI पर काम करता है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मौज़ूद हैं। माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • सैमसंग गैलेक्सी A21s में चार रियर कैमरे हैं। इसमें f/2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का सेंसर मौज़ूद है।
  • स्मार्टफोन 5,000 एमएएच की बैटरी है। यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह फेसियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी से लैस है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोन की बिक्री कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 19 जून से की जाएगी

5 हजार रुपए सस्ता मिल रहा है सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट स्मार्टफोन, ऑफर सिर्फ सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्डधारकों के लिए June 16, 2020 at 11:30PM

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट को गैलेक्सी नोट 10 सीरीज के किफायती डिवाइस के तौर पर लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के समय भारत में इसके बेस वैरिएंट की कीमत 38999 रुपए थी जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 40,999 रुपए थी। कुछ समय पहले इसकी कीमत में बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 39999 रुपए हो गई थी। कंपनी अब इसपर 5 हजार रुपए का कैशबैक ऑफर कर रही है, जिसकी बाद इसे 34999 रुपए की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। यह ऑफर फिलहाल सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्डधारकों के लिए लागू है। गैलेक्सी नोट 10 लाइट में एस पेन स्टाइलस मिलता है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट: ऑफर प्राइस

  • सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट के बेस वेरिएंट की मौजूदा कीमत लॉन्च कीमत 39,999 रुपए है, जो लॉन्चिंग प्राइस से थोड़ी ज्यादा है। लेकिन अब कंपनी इस पर अमेज़न पर 5,000 कैशबैक जिसकी बाद इसके बेस वैरिएंट की कीमत 34,999 रुपए और टॉप वैरिएंट की कीमत 36,999 रुपए हो जाएगी। यह ऑफर अमेजन पर मिल रहा है।
  • वर्तमान में कैशबैक ऑफ़र केवल सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्डधारकों के लिए लागू है। सिटीबैंक का यह ऑफर 13 जून 2020 से 6 अगस्त 2020 तक वैलिड रहेगा। यह कैशबैक खरीदारों को 90 दिनों के अंदर मिलेगा।

गैलेक्सी नोट 10 लाइट के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन
फोन के साथ एस-पेन सपोर्ट मिलेगा जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी पर काम करेगा। इसमें स्क्रीन-ऑफ मैमो फीचर है, जिसकी बदौलत बंद स्क्रीन में भी स्क्रीन पर लिखा और ड्रॉ किया जा सकता है। इसमें किसी भी समय नोट बनाए जा सकते हैं, जिन्हें नोट ऐप में भी सेव किया जा सकता है।

डिस्प्ले साइज 6.7 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, इंफिनिटी-ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
ओएस एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर 10nm एक्सीनोस 9810 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
रैम 6GB/8GB
स्टोरेज 128GB
एक्सपेंडेबल 1TB (माइक्रो एसडी कार्ड)
रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरे (ट्रिपल कैमरा सेटअप) विद फ्लैश
फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल
बैटरी 4500 एमएएच विद सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
सिक्योरिटी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
डायमेंशन 76.1x163.7x8.7 एमएम
वजन 199 ग्राम

क्यों खास है गैलेक्सी नोट 10 लाइट

  • इसके साथ मिलने वाले एस-पेन की बदौलत फोन को कही भी रखकर फोटो खींचे जा सकते हैं। इस पेन फोन के रिमोट कंट्रोल का काम करेगा। इसके पेन से फोटो स्क्रॉल की जा सकती है साथ ही गाने भी चेंज किए जा सकते हैं वो भी बगैर फोन को हाथ लगाए।
  • फोन में 128 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। वहीं, माइक्रो एसडी कार्ड से इसके स्टोरेज को 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यानी फोन के स्टोरेज को बार-बार खाली करने की समस्या से मुक्ति मिलेगा क्योंकि फोन एक पोर्टेबल हार्ड ड्राइव का भी काम करेगा। 1 टीबी स्टोरेज में 10 लाख से ज्यादा फोटोज, 5 लाख से ज्यादा गाने और 500 से ज्यादा एचडी मूवीज को स्टोर किया जा सकता है।
  • इस स्मार्टफोन में हाई-एंड कैमरा क्वालिटी मिलती है। फोटो-वीडियोज के लिए इसमें मल्टी कैमरा सिस्टम दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर 12 मेगापिक्सल के तीन कैमरे दिए गए हैं। इसके मल्टी कैमरा सेटअप में लाइव फोकस, सुपर स्टडी और ऑल-इन-वन वीडियो एडिटिंग सूइट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
  • फोन में डुअल पिक्सल टेक्नोलॉजी फीचर मिलता है जो कम रोशनी में भी बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी मिलती है। इसके अलावा इसमें एआई बेस्ड सीन ऑप्टिमाइजर है जो ऑब्जेक्ट की पहचान तक सेटिंग एडजस्ट करता है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो पंच होल में फिट है, इसके जरिए भी डिटेल और हाई-रेजोल्यूशन सेल्फी ली जा सकेंगी।
  • फोन में 4500 एमएएच की दमदार बैटरी पैक दिया गया है। बैटरी इंटेलीजेंट एडॉप्टिव पावर सेविंग मोड से लैस है जिससे लंबा बैटरी बैकअप मिलता है। फोन 25 वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी से लैस है, जिसके जरिए एक घंटे की चार्जिंग में दिनभर का बैकअप मिलता है।
  • फोन में 6.7 इंच का इंफिनिटी-ओ, सुपर एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो किसी टैबलेट की तरह दिखता है। इसमें बेहतरीन सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलता है। फोन में फुल व्यू डिस्प्ले मिले इसके लिए इसमें पंच होल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पंच होल कैमरा भी बेहद पतला है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑफर के तहत सैमसंग गैलेक्स नोट 10 लाइट स्मार्टफोन को 34999 रुपए शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की सूची में शामिल हुए दो भारतीय स्टार्टअप 'स्टेलऐप्स' और 'जेस्टमनी' June 16, 2020 at 09:02PM

मंगलवार को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने 2020 के 100 टेक्नोलॉजी पायनियर्स की लिस्ट जारी की जिसमें दो भारतीय स्टार्टअप कंपनियां 'स्टेलऐप्स' और 'जेस्टमनी' भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं। इससे पहले गूगल, एयरबीएनबी, किकस्टार्टर, मोजिला, स्पॉटिफाई, ट्विटर और विकीमीडिया जैसी कंपनियां भी इस प्रतिष्ठित सूची का हिस्सा रह चुकी हैं।

100 संस्थाओं की सूची तैयार करता हैवर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 100 संस्थाओं की सूची तैयार करता है जो अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ वैश्विक मुद्दों को संबोधित करते हैं। डब्ल्यूईएफ ने कहा कि चुने गए 100 फर्मों में से एक-चौथाई महिला-नेतृत्व वाली हैं। ये कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से लेकर कार्बन कैप्चर तक, ये कंपनियां जलवायु की रक्षा के लिए इनोवेशन का उपयोग कर रही हैं, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार कर रही हैं और समाज को बेहतर भविष्य की ओर ले जाने में मदद कर रही हैं। डब्ल्यूईएफ के बयान में कहा कि इस कम्युनिटी में शामिल होने से टेक्नोलॉजी पायनियर्स दो साल की यात्रा शुरू करते हैं, जहां वे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की पहल, एक्टिविटीज और इवेंट्स का हिस्सा बनते हैं और महत्वपूर्ण वैश्विक चर्चाओं पर अत्याधुनिक दृष्टिकोण और नई सोच लाते हैं।

जेस्टमनी

  • पांच साल पुराने स्टार्टअप जेस्टमनी की स्थापना लिजी चैपमन, प्रिया शर्मा और आशीष अनंथरमण ने की थी। यह स्टार्टअप कंज्यूमर को उधार प्रदान करता है। स्टार्टअप का लक्ष्य ऐसे यूजर्स को सक्षम बनाना है जिनके पास अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री न होने के कारण क्रेडिट कार्ड या किसी अन्य फॉर्मल फाइनेंसिंग ऑप्शन तक उनकी पहुंच नहीं है।
  • चैपमन ने टेक्नोलॉजी पायनियर्स लिस्ट के बारे में कहा - “हमें लगता है कि यह पुष्टि करता है कि हमने अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करके जो प्लेटफार्म तैयार किया है, वह दुनिया में सबसे अनूठा है और लाखों लोगों के लिए जीवन की गुणवत्ता में सुधार कर सकता है। जेस्टमनी में, हम मानते हैं कि हर कोई एक बेहतर जीवन का हकदार है और सस्ती और सुलभ क्रेडिट प्रदान करके, हम उन्हें उस जीवन को आगे बढ़ाने के लिए सशक्त बना सकते हैं ।”
  • इसके साथ, चैपमन और जेस्टमनी दो साल के लिए डब्ल्यूईएफ की पहलों में योगदान देंगे और प्रमुख मुद्दों के साथ पॉलिसी मेकर्स और प्राइवेट सेक्टर्स के लीडर्स के साथ काम करेंगे। जेस्टमनी में गोल्डमैन सैक्स, रिबबिट कैपिटल, शाओमी, नैसपर्स फिनटेक और ओमिडयार नेटवर्क जैसे प्रमुख निवेशकों द्वारा निवेश किया गया है। दिसंबर 2019 तक जेस्टमनी के 3000 मर्चेंट और 60 लाख उपयोगकर्ता थे।

स्टेलऐप्स

  • डब्ल्यूईएफ लिस्ट में शामिल होने वाली दूसरी भारतीय कंपनी बेंगलुरु स्थित मिल्क टेक स्टार्टअप स्टेलऐप्स है। स्टेलऐप्स एक डेटा ड्रिवन, IoT बेस्ड, फार्म-टू-कंज्यूमर डेयरी सप्लाई चेन स्टार्टअप है।
  • स्टेलऐप्स, जिसे 2011 में स्थापित किया गया था, फार्म-टू-कंज्यूमर चेन को डिजिटाइज़ करता है और अपने एडवांस्ड एनालिटिक्स के माध्यम से डेयरी इकोसिस्टम पार्टनरशिप को सक्षम करने के लिए फुल-स्टैक IoT प्लेटफ़ॉर्म को एआई तकनीक की मदद से चलाता है। यह प्लेटफार्म छोटे डेयरी किसानों को डिजिटल भुगतान और परेशानी मुक्त लोन और बीमा की सुविधा भी देता है। कंपनी ने कहा कि "स्टेलऐप्स वर्तमान में प्रति दिन 34 लाख डॉलर के 90 लाख लीटर दूध का डिजिटलीकरण करता है, जो सीधे तौर पर 28,000 से अधिक भारतीय गांवों के 20 लाख डेयरी किसानों को प्रभावित करता है।"
  • स्टेलऐप्स के सीईओ रंजीथ मुकुंदन ने कहा- “हम अपने चयन को लाखों छोटे किसानों के जीवन में प्रभाव के प्रमाण के रूप में मानते हैं। यह हमारी टेक्नोलॉजी की यूनिकनेस और भारतीय डेयरी सेक्टर की प्रोडक्टिविटी, प्रॉफिट और दूध की गुणवत्ता और आधारशिला के साथ स्थिरता के साथ ऑर्बिट-शिफ्ट करने की इसकी क्षमता की भी पुष्टि है। मुकुंदन को आईटी सेक्टर में 24 साल का अनुभव है और इससे पहले विप्रो के टेलीकॉम वैल्यू एडेड सर्विस प्रैक्टिस के ग्लोबल हेड रह चुके हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two Indian firms ZestMoney and Stellapps in World Economic Forum list of tech pioneers for 2020
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...