Tuesday, August 18, 2020

इंटरनेट एक्सप्लोरर और एज ब्राउजर को बंद करेगी माइक्रोसॉफ्ट, 30 नवंबर से ब्राउजर को सपोर्ट और सिक्योरिटी अपडेट्स नहीं देगी कंपनी August 18, 2020 at 01:49AM

मंगलवार को दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने इंटरनेट एक्सप्लोरर और लिगेसी एज वर्जन का सपोर्ट बंद करने की घोषणा की। हालांकि यूजर्स तकनीकी रूप से माइक्रोसॉफ्ट डिवाइस से ब्राउजर को अनइंस्टॉल नहीं कर सकेगे लेकिन कंपनी की तरफ से अब इसके लिए किसी भी तरह का अपडेट रोल आउट नहीं किया जाएगा।

दुनियाभर के 5% से भी कम लैपटॉप/ डेस्कटॉप यूजर्स को फर्क पड़ेगा
आश्चर्य करने वाली बात यह है कि दुनियाभर में 5 फीसदी से भी कम लोग इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए इंटरनेट एक्सप्लोरर उपयोग करते हैं। यदि स्मार्टफोन यूजर्स का आंकड़ा जोड़ लिया जाए तो यह अंतर और बढ़ सकता है, लेकिन यह संख्या केवल लैपटॉप और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए है।

कंपनी ने जारी किया टाइम-टेबल

  • माइक्रोसॉफ्ट ने इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 (IE11) और लिगेसी एज वर्जन को बंद करने की रूपरेखा तैयार की है। कंपनी ने इसे बंद करना का टाइमटेबल भी जारी की है जिसमें IE11 को बंद करने की प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू हो रही है। दूसरी तरफ, लेगेसी एज ब्राउजर मार्च 2021 में बंद हो जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट द्वारा नया डेवलपमेंट क्रोमियम बेस्ड एज ब्राउजर इसके ठीक सात महीने बाद आएगा, जो विंडोज और मैकओएस के सभी स्पोर्टेट वर्जन में मिलेगा। यह शुरू में प्रीव्यू के तहत उपलब्ध था।
  • टाइम टेबल के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट टीम वेब ऐप इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 को 30 नवंबर से सपोर्ट देना बंद करेगी, जबकि शेष माइक्रोसॉफ्ट 365 ऐप्स और सेवाएं 17 अगस्त 2021 से शुरू होने वाले ब्राउजर को सपोर्ट नहीं करेंगी। इन बताई गईं तारीखों के बाद यूजर्स इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 पर माइक्रोसॉफ्ट 365 ऐप्स और सर्विसेस कनेक्ट नहीं कर पाएंगे।
  • हालांकि, कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि सपोर्ट के समाप्त होने का मतलब यह नहीं है कि इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 पूरी तरह से दूर जा रहा है। ग्राहकों ने इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 लिगेसी ऐप में महत्वपूर्ण निवेश किया है और हम इस बात का सम्मान करते हैं कि वे ऐप अभी भी काम कर रहे हैं। फिर भी, यह अंततः अपने मौजूदा ग्राहकों को क्रोमियम- बेस्ड माइक्रोसॉफ्ट एज पर लाने का लक्ष्य रखता है।

नए ब्राउजर में मिलेगा डेडिकेटेड इंटरनेट एक्सप्लोरर मोड
आधुनिक एज ब्राउज़र में यूजर्स को इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 अनुभव देने के लिए एक डेडिकेटेड इंटरनेट एक्सप्लोरर मोड शामिल किया गया है। माइक्रोसॉफ्ट ने यह भी बताया कि नया ब्राउज़र माइक्रोसॉफ्ट 365 सब्सक्राइबर्स को तेज़ और अधिक उत्तरदायी वेब एक्सेस देने में सक्षम है।

मार्च 2021 से लिगेसी एज ब्राउज़र को कोई सिक्योरिटी अपडेट नही मिलेगा
इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 को चरणबद्ध करने के साथ, माइक्रोसॉफ्ट अपने लिगेसी एज ब्राउज़र को बंद कर रहा है जो ओपन-सोर्स क्रोमियम प्रोजेक्ट के बजाय मालिकाना एजएचटीएमएल इंजन पर आधारित था। लिगेसी ब्राउज़र में 9 मार्च 2021 से सपोर्ट मिलना बंद हो जाएगा। इसका मतलब यह है कि दी गई तारीख के बाद, लिगेसी एज ब्राउज़र के लिए कोई नया सिक्योरिटी अपडेट नहीं मिलेगा।

माइक्रोसॉफ्ट एज ने मोज़िला फायरफॉक्स को पीछे छोड़ा- रिपोर्ट

  • माइक्रोसॉफ्ट ने लीगेसी एज ब्राउज़र पर यूजर्स की कुल संख्या के बारे में कोई विवरण नहीं दिया है, हालांकि उसने ब्लॉग पोस्ट में उल्लेख किया है कि उसने नए विंडोज ब्राउज़र में अपने अधिकांश विंडोज 10 उपयोगकर्ताओं को अपग्रेड किया था। इसके अलावा, कुछ हालिया रिपोर्टों से पता चला है कि माइक्रोसॉफ्ट एज ने मोज़िला फायरफॉक्स को पीछे छोड़ते हुए और गूगल क्रोम के नजदीक आने के बाद सबसे लोकप्रिय डेस्कटॉप वेब ब्राउज़र की दौड़ में दूसरा स्थान बरकरार रखा है।
  • जनवरी में, माइक्रोसॉफ्ट क्रोमियम-आधारित एज ब्राउज़र को प्रीव्यू से बाहर लाया गया और इसे सभी सपोर्टेड विंडोज और मैकओएस उपकरणों के लिए उपलब्ध कराया गया। कंपनी ने जून से विंडोज अपडेट के माध्यम से नए एज ब्राउज़र को भी रोल आउट करना शुरू कर दिया। इसके अलावा, माइक्रोसॉफ्ट इस साल के अंत में विंडोज 10 के साथ क्रोमियम-बेस्ड एज को बंडल करने की योजना बना रहा है, इसकी शुरुआत 2020 की दूसरी छमाही में विंडोज 10 के साथ शुरू होगी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दुनियाभर में 5 फीसदी से भी कम लैपटॉप और डेस्कटॉप यूजर्स ब्राउजिंग के लिए इंटरनेट एक्सप्लोरर उपयोग करते हैं, यदि स्मार्टफोन यूजर्स का आंकड़ा जोड़ लें तो यह अंतर और बढ़ सकता है।

अमेरिकन कंपनी डेल ने भारत में लॉन्च किया XPS 17 लैपटॉप, स्क्रीन उठाते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा ऑन; शुरुआती कीमत 2.09 लाख रुपए August 18, 2020 at 12:37AM

अमेरिकन कंपनी डेल ने भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम कैटेगरी XPS का नया लैपटॉप डेली XPS 17 लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। बेजललेस इस लैपटॉप में इंटेल के 10th जनरेशन i7 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एनवीडिया जीपीयू भी मिलेगा। ये XPS 15 का अपग्रेड वर्जन है। इस सीरीज का पहला लैपटॉप XPS 14 है।

डेल XPS 17 की कीमत
डेल ने इस लैपटॉप को भी कई वैरिएंट में लॉन्च किया है। जिसकी शुरुआती कीमत 2,09,500 रुपए है। इसमें 10th जनरेशन इंटेल कोर i7 सीपीयू, 32GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज दिया है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ दूसरे ई-कॉमर्स वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं।

डेल XPS 17 का स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • इस लैपटॉप में 17-इंच का फुल एचडी प्लस एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले दिया है। इसका रिजॉल्यूशन 1,920x1,200 पिक्सल है। लैपटॉप में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 10th जनरेशन का इंटेल कोर i7 सीपीयू, 32GB तक रैम, 1TB तक स्टोरेज और एनवीडिया जीफोर्स GTX 1650 Ti दिया है। बेहतर म्यूजिक क्वालिटी के लिए इसमें 2.5 वॉट के स्टीरियो वूफर्स और 1.5 वॉट के ट्विटर्स भी मिलेंगे।
  • ये लैपटॉप विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस लैपटॉप में 97 वॉट की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6 AX1650 (2 x 2), ब्लूटूथ वर्जन 5.1, चार थंडरबोल्ट 3 पोर्ट, एक फूल साइज एसडी कार्ड रीडर और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • इसमें बिल्ट-इन-सेंसर दिया है, जिसके चलते जैसे ही लैपटॉप की लिड को ओपन किया जाता है, इसका पावर ऑन हो जाता है। इसमें बैकलिट कीबोर्ड, बड़ा टचपैड दिया है। इससे बनाने में कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है। लैपटॉप का डायमेंशन 48.05 x 374.45 x 19.5 mm और वजन 2.1 किलोग्राम है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये लैपटॉप विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है

2 हजार रुपए से कम कीमत के 10 ऐसे ट्रिमर, जो सिंगल चार्ज में दो घंटे तक लगातार काम करते हैं, सबसे सस्ता 999 रुपए का August 17, 2020 at 11:17PM

महामारी के चलते लोग सोशल गैदरिंग करने से कतरा रहे हैं। भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बच रहे हैं ताकि संक्रमण से बचा जा सके। इस स्थिति में ज्यादातर लोग घर पर ही अपने आपको ग्रूम कर रहे हैं, जिसके चलते ट्रिमर की मांग बढ़ी है। अगर आप भी ट्रिमर खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो हमने ऐसे ट्रिमर की लिस्ट तैयार की है जो 2 हजार से कम कीमत में बाजार में उपलब्ध हैं। तो चलिए शुरू करते हैं सबसे कम कीमत के ट्रिमर से...

1. एमआई बियर्ड ट्रिमर 1C
कीमत: 999 रुपए (ऑफिशियल साइट)

यह शाओमी का सबसे किफायती ट्रिमर है, जो भारतीय बाजार में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है, जिसके बाद इसे लगातार 60 मिनट तक यूज किया जा सकता है। बैटरी लेवल देखने के लिए इसमें एलईडी इंडिकेटर्स दिए हैं। इसमें 0.5 एमएम से 10 एमएम तक 20 लेंथ सेटिंग्स मिलती हैं। सबसे खास बात यह है कि इसे चार्ज करने के लिए डेडिकेटेड चार्जर की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि इसमें यूएसबी चार्जिंग की सुविधा मिलती है।

2. सिस्का HT700 ट्रिमर
कीमत: 1299 रुपए (ऑफिशियल साइट)

सिस्का के इस ट्रिमर का फ्लिपकार्ट पर 1499 रुपए में बेचा जा रहा है, इसलिए इसे ऑफिशियल साइट से खरीदना बेहतर होगा। यह रेड और ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन में उपलब्ध है। इसमें भी लेंथ सेटिंग के लिए रोटेटिंग व्हील है, जिससे 20 लेंथ सेटिंग मिलती है। हालांकि इसकी सबसे बड़ी कमी यह है कि इसे फुल चार्ज होने में 8 घंटे का समय लगता है, जिसके बाद यह सिर्फ 45 मिनट तक काम करता है।

3. सिस्का HT750 अल्ट्रा ट्रिम ट्रिमर
कीमत: 1299 रुपए (ऑफिशियल साइट)

दो हजार से कम के बजट में सिस्का के इस प्रोडक्ट को भी खरीदा जा सकता है। इसमें सेल्फ शार्पनिंग स्टेनलेस स्टील ब्लेड्स मिलती है। यह वॉशेबल है और इसमें भी लेंथ सेटिंग के लिए रोटेटिंग व्हील मिलता है, जिससे 20 लेंथ सेंट किए जा सकते हैं। बैटरी लेवल के लिए इसमें एलईडी इंडिकेटर मिलता है। कंपनी का कहना है कि इसे फुल चार्ज होने में 60 मिनट का समय लगता है, जिसके बाद इसे लगातार 90 मिनट तक यूज किया जा सकता है।

4. हैवल्स BT5300 बियर्ड ट्रिमर
कीमत: 1349 रुपए (ऑफिशियल साइट)

कंपनी ने इस हाल ही में लॉन्च किया है। इसमें डिजाइन काफी इंटरेस्टिंग है और बिल्ट-क्वालिटी भी बढ़िया है। यह ब्लैक, ग्रे और ग्रीन कलर कॉम्बिनेशन के साथ आता है। इसका कॉम्ब इसके साथ में ही अटैच है, जिसे अलग भी किया जा सकता है। लेंथ सेट करने के लिए इसमें बड़ा सा व्हील है जो कॉम्ब के ऊपर लगा है और लेंथ को लॉक करने के लिए भी एक बटन मिलता है। इसमें 0.5 एमएम से 10 एमएम तक 20 लेंथ सेटिंग्स मिलती है। कॉम्ब के बिना 0.5 एमएम और जीरो ट्रिम कर सकते हैं। इसका नेगेटिव पॉइंट यह है कि इसे फुल चार्ज होने में 8 घंटे का समय लगता है, जिसके बाद यह सिर्फ 45 मिनट चलता है।

5. सिस्का UT1000 कॉर्ड लेस ट्रिमर
कीमत: 1359 रुपए (फ्लिपकार्ट)

कंपनी का कहना है कि इसे किसी भी डायरेक्शन में यूज किया जा सकता है। यह वॉटरप्रूफ है यानी इसे गेल और फोम के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बैटरी लेवल की जानकारी के लिए इसमें एलईडी इंडिकेटर मिलता है। बॉक्स में तीन कॉम्ब भी मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज होने में 90 मिनट का समय लगता है, जिसके बाद इसे लगातार 60 मिनट तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

6. एमआई बियर्ड ट्रिमर
कीमत: 1399 रुपए (ऑफिशियल साइट)

शाओमी ने इसे पिछले साल भारत में लॉन्च किया था। दिखने में यह कंपनी के बियर्ड ट्रिमर 1C जैसा ही दिखता है लेकिन इसे सिर्फ इसके डेडिकेटेड चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। इसमें ट्रैवल लॉक करने की भी सुविधा भी मिलती है। बॉक्स में दो कॉम्ब मिलते हैं, जिसकी बदौलत इसमें 0.5 एमएम से 20 एमएम तक कुल 40 लेंथ सेटिंग्स मिलती हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें अल्ट्रा पावरफुल बैटरी है। इसे फुल चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है, जिसके बाद इसे 90 मिनट तक चलाया जा सकता है। 5 मिनट की चार्जिंग में यह 10 मिनट काम करेगा। चार्जिंग लेवल के लिए इसमें भी एलईडी इंडिकेटर्स हैं।

7. हैवल्स BT5113 ट्रिमर
कीमत: 1399 रुपए ( फ्लिपकार्ट)

यह हैवल्स का लेटेस्ट ट्रिमर है, जिसकी वास्तविक कीमत 1995 रुपए है लेकिन फ्लिपकार्ट पर 29 फीसदी डिस्काउंट में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस काफी यूनिक कलर ऑप्शन दिया है, जो आमतौर पर ट्रिमर में देखने को नहीं मिलती है। इसमें 0.5 एमएम से 13 एमएम तक 10 लेंथ सेटिंग मिलती है। कंपनी का दावा है कि इसे चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है, जिसके बाद इसे लगातार 2 घंटे तक काम में लिया जा सकता है।

8. फिलिप्स BT3101/15
कीमत: 1449 रुपए (फ्लिपकार्ट)

पॉपुलर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फिलिप्स के भी ट्रिमर बाजार में उपलब्ध हैं। फिलिप्स के BT3101/15 में 0.5 एमएम से 10 एमएम तक 10 लेंथ सेटिंग मिलती है। कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज होने में 8 घंटे का समय लगता है, जिसके बाद इसे सिर्फ 45 मिनट तक यूज किया जा सकता है।

9. बियर्डो PR3058/59
कीमत: 1499 रुपए (फ्लिपकार्ट)

बियर्डो का PR3058/59 ट्रिमर भी बाजार में उपलब्ध है। इसके साथ कई तरह के कॉम्ब, ट्रिमर और स्टाइलर का सेट भी मिल जाता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 0.5 एमएम से 10 एमएम तक 21 लेंथ सेटिंग की ऑप्शन मिल जाते हैं। इसे कॉर्ड और कॉर्ड लेस दोनों तरह से यूज किया जा सकता है। इसे चार्ज करने में कितना समय लगता है इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इतना जरूर बताया कि फुल चार्ज करने पर इसे 45 मिनट तक यूज किया जा सकता है।

10. हैवल्स BT9003
ऑफर कीमत: 1530 रुपए (ऑफिशियल साइट)

हैवल्स के इस ट्रिमर में काफी इंटरेस्टिंग डिजाइन दिया है, जिसमें बढ़िया ग्रिप मिलती है। कंपनी का दावा है कि इसमें एक्स्ट्रा वाइड माउथ ओपनिंग दी गई है, जिसकी मदद से यह स्ट्रोक में दो गुना तेज कटिंग करता है। कंपनी का दावा है कि इसमें यूनिक ऑटो लॉक जूम व्हील मिलता है, इससे 0.5 एमएम से 10 एमएम तक 20 लेंथ सेटिंग मिलती है। इसमें माइको यूएसबी क्विक चार्ज फीचर मिलता है। बैटरी को फुल चार्ज होने में 90 मिनट का समय लगता है, जिसके बाद यह लगातार 50 मिनट तक काम करता है।

नोट- ट्रिमर खरीदने से पहले ऑफिशियल साइट और ई-कॉमर्स साइट पर कीमत वेरिफाई जरूर कर लें।

ये भी पढ़ सकते हैं...

2500 रुपए से कम के हैं ये 10 UV स्टेरिलाइज़र; गैजेट्स और कपड़ों पर मौजूद 99.9% बैक्टीरिया चंद सेकंड में खत्म कर देते हैं

3 हजार से कम कीमत के इन 10 इयरबड्स में मिलेगा 30 घंटे तक का प्लेबैक और 150 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम, 2 घंटे में हो जाते हैं फुल चार्ज

पूल पार्टी हो या घर का फंक्शन DJ के कमी महसूस नहीं होने देंगे ये 10 पोर्टेबल स्पीकर्स, कीमत 5 हजार से भी कम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हैवल्स BT5113 ट्रिमर कंपनी का सबसे लेटेस्ट ट्रिमर है, जिसकी वास्तविक कीमत 1995 रुपए है लेकिन फ्लिपकार्ट पर 29 फीसदी डिस्काउंट में खरीदा जा सकता है।

स्टडी से लेकर गेमिंग और वीडियो कॉलिंग तक, सभी काम आते हैं बजट टैबलेट; कीमत 4999 रुपए से शुरू August 17, 2020 at 11:08PM

आप एक ऐसे टैबलेट की तलाश में है, जिसका परफॉर्मेंस बेहतर होने के साथ आपके बजट में भी हो। तब आपकी इस तलाश में हम मदद करते हैं। यहां पर ऐसे 6 टैबलेट के बार में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 5 हजार रुपए से शुरू है। इतना ही नहीं, किसी भी टैबलेट की कीमत 10 हजार रुपए से ज्यादा नहीं है।

टैबलेट में खास है डिस्प्ले?

यहां हम जिन 10 टैबलेट की बात करने वाले हैं उमें 8 इंच से लेकर 9 इंच तक की बड़ी स्क्रीन दी है। इतनी बड़ी स्क्रीन पर स्टडी के साथ गेमिंग और एंटरटेनमेंट से जुड़ी एक्टिविटी भी कर सकते हैं। वहीं, वीडियो देखने का एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा। तो चलिए जल्दी से इन टैबलेट के बारे में जानते हैं।

1. Datawind UbiSlate 9Ci Tablet


9 इंच स्क्रीन वाला सबसे सस्ता टैबलेट डाटाविंड कंपनी का है। कंपनी ने इसमें बड़ी स्क्रीन के साथ 4GB स्टोरेज और 512MB रैम दी है। वहीं, मेमोरी कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को 32GB तक और बढ़ाया जा सकता है। ये डुअल-कोर प्रोसेसर से लैस है। वीडियो चैटिंग के लिए इसमें 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया है। वहीं, इतने मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी है।

डिस्प्ले 9 इंच SD डिस्प्ले
प्रोसेसर कोरटेक्स A7 डुअल-कोर
रैम 512MB
स्टोरेज 4GB, 32GB एक्सपेंडेबल
कैमरा 0.3MP रियर, 0.3MP फ्रंट
ओएस एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट
बैटरी 3500 mAh

2. Lenovo Tab E8 16 GB 8 inch Wi-Fi

लेनोवो कंपनी के इस टैबलेट में 8 इंच की बड़ी स्क्रीन दी है। स्क्रीन के लेफ्ट और राइट साइड में काफी पतले बेजल दिए हैं, जिसके चलते ये टैबलेट काफी बड़ा नजर आता है। इसमें 16GB स्टोरेज और 2GB रैम दी है। वहीं, मेमोरी कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को 128GB तक और बढ़ाया जा सकता है। ये क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। वीडियो चैटिंग के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी है।

डिस्प्ले 8 इंच HD डिस्प्ले
प्रोसेसर मीडियाटेक क्वाड-कोर
रैम 2GB
स्टोरेज 16GB, 128GB एक्सपेंडेबल
कैमरा 5MP रियर, 2MP फ्रंट
ओएस एंड्रॉयड 7.0 नॉगट
बैटरी 4850 mAh

3. Micromax Canvas Tab P690 Tablet

माइक्रोमैक्स के इस टैबलेट में 8 इंच की बड़ी स्क्रीन है। इसके लेफ्ट और राइट साइड में काफी पतले बेजल दिए हैं, जिसके चलते ये टैबलेट काफी बड़ा नजर आता है। इसमें 8GB स्टोरेज और 1GB रैम दी है। वहीं, मेमोरी कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को 32GB तक और बढ़ाया जा सकता है। ये क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। वीडियो चैटिंग के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी है।

डिस्प्ले 8 इंच HD डिस्प्ले
प्रोसेसर 1.83 GHz क्वाड-कोर
रैम 1GB
स्टोरेज 8GB, 32GB एक्सपेंडेबल
कैमरा 5MP रियर, 2MP फ्रंट
ओएस एंड्रॉयड 4.4.4 किटकैट
बैटरी 4000 mAh

4. Micromax Canvas Tab P650 Tablet

माइक्रोमैक्स का ये टैबलेट वॉयस कॉलिंग फीचर्स के साथ आता है। इसमें 8 इंच की बड़ी स्क्रीन है। इसके लेफ्ट और राइट साइड में काफी पतले बेजल दिए हैं, जिसके चलते ये टैबलेट काफी बड़ा नजर आता है। इसमें 8GB स्टोरेज और 1GB रैम दी है। वहीं, मेमोरी कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को 32GB तक और बढ़ाया जा सकता है। ये क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। वीडियो चैटिंग के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी है।

डिस्प्ले 8 इंच SD डिस्प्ले
प्रोसेसर 1.2 GHz क्वाड-कोर
रैम 1GB
स्टोरेज 12.8GB, 32GB एक्सपेंडेबल
कैमरा 5MP रियर, 2MP फ्रंट
ओएस एंड्रॉयड 4.2.1 जैलीबीन
बैटरी 4800 mAh

5. Samsung Galaxy Tab A 8.0 Wifi

10 हजार रुपए की कीमत में आप सैमसंग का टैबलेट भी खरीद सकते हैं। ये वाई-फाई को भी सपोर्ट करता है। इसमें 8 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ 32GB स्टोरेज और 2GB रैम दी है। वहीं, मेमोरी कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को 512GB तक और बढ़ाया जा सकता है। ये क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है।

डिस्प्ले 8 इंच HD डिस्प्ले
प्रोसेसर 2 GHz​​​​​​​ क्वाड-कोर
रैम 2GB
स्टोरेज 32GB, 512GB एक्सपेंडेबल
कैमरा 8MP रियर, 2MP फ्रंट
ओएस एंड्रॉयड 9
बैटरी 5100 mAh

6. Lenovo Tab M8 (2nd Gen)

लेनोवो का ये टैबलेट देखने में काफी हद तक एपल आईपैड की तरह नजर आती है। ये लेफ्ट-राइट से लो बेजल और स्लिम डिजाइन के साथ आता है। इसमें 8 इंच की बड़ी स्क्रीन है। इसमें 8GB स्टोरेज और 1GB रैम दी है। वहीं, मेमोरी कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को 32GB तक और बढ़ाया जा सकता है। ये क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। वीडियो चैटिंग के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी है।

डिस्प्ले 8 इंच HD डिस्प्ले
प्रोसेसर मीडियाटेक क्वाड-कोर
रैम 2GB
स्टोरेज 32GB
कैमरा 8MP रियर, 5MP फ्रंट
ओएस एंड्रॉयड 9
बैटरी 5000 mAh


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
best tablet for study and professional work under rs. 10000
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...