स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर भारत में अपने नए स्मार्टवॉच वॉच ES और वॉच GS प्रो के साथ 8 अक्टूबर को भारत में अपने वियरेबल पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनर ES को 10 हजार रुपए से कम के प्राइस बैंड में लॉन्च किया जा सकता है जबकि वॉच GS प्रो को 20 हजार रुपए से कम के प्राइस बैंड में लॉन्च किया जा सकता है। दोनों स्मार्टवॉच को सितंबर की शुरुआत में बर्लिन में IFA 2020 के दौरान शोकेस किया गया था।
वॉच GS प्रो में मिलेगी 25 दिन की बैटरी लाइफ
वॉच GS प्रो 25 दिन की बैटरी लाइफ के साथ एक मजबूत स्मार्टवाच है। जिसमें बिल्ट-इन डुअल सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम सपोर्ट मिलेगा। स्मार्टवॉच में रूट बैक फंक्शन और रूट डायवर्जन अलर्ट भी मिलता है, जो यूजर को निश्चिंत होकर घूमने-फिरने की आजादी देता है।
स्मार्टवॉच में पहाड़ की चढ़ाई, लंबी पैदल यात्रा, स्कीइंग, इनडोर और आउटडोर रनिंग और फ्री-ट्रेनिंग सहित 100 से अधिक वर्कआउट मोड और वर्कआउट डेटा रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसमें कई फिटनेस मॉनिटरिंग फीचर्स का सपोर्ट भी मिलेगा।
वहीं, ऑनर वॉच ES में 1.64-इंच की AMOLED डिस्प्ले, 95 वर्कआउट मोड और 12 एनिमेटेड वर्कआउट कोर्स विद स्पेसिफिक सिनारियो जैसे कि फैट बर्न, एब्स वर्कआउट और फिटनेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।
29 सितंबर को चीनी कंपनी शाओमी अपना स्मार्टर लिविंग 2021 वर्चुअल इवेंट होस्ट करेगी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इवेंट में अपने दो नए वियरेबल डिवाइस एमआई स्मार्ट बैंड 5 और एमआई वॉच रिवॉल्व लॉन्च करेगी। लेकिन लॉन्चिंग से ठीक एक दिन पहले ही एक टिप्स्टर द्वारा इन दोनों डिवाइस की कीमतें ऑनलाइन लीक कर दी गई हैं। एमआई वॉच रिवॉल्व स्मार्टवॉच की कीमत एमआई स्मार्ट बैंड 5 फिटनेस बैंड से थोड़ी ज्यादा है। एमआई वॉच रिवॉल्व को चीन में लॉन्च किए गए एमआई वॉच कलर का रीबैज्ड वर्जन होने की उम्मीद है।
एमआई स्मार्ट बैंड 5 और एमआई वॉच रिवॉल्व: भारत में संभावित कीमतें
टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने ट्वीट कर अपकमिंग एमआई स्मार्ट बैंड 5 और एमआई वॉच रिवॉल्व की कथित कीमतें बताई हैं। एमआई स्मार्ट बैंड 5 का मैक्सिमम रिटेल प्राइस (MRP) 2,999 रुपए है। इसका मतलब यह है कि इसकी बिक्री की कीमत और भी कम हो सकती है, क्योंकि टिप्स्टर ने बताया कि भारत में इसकी कीमत 2499 रुपए हो सकती है।
एमआई वॉच रिवॉल्व के लिए, टिप्स्टर ने हिंट देते हुए बताया कि भारत में इसकी MRP 10,999 रुपए होगी, यानी भारत में इसकी बिक्री 9,999 रुपए से भी कम कीमत में की जाएगी। टिप्स्टर ने अपने ट्वीट में एमआई स्मार्ट एआई स्पीकर का भी उल्लेख किया है, हालांकि, इसकी कीमत नहीं।
टिप्स्टर ईशान का ट्वीट
एमआई स्मार्ट बैंड 5 और एमआई वॉच रिवॉल्व: फीचर्स
शाओमी, लॉन्चिंग से पहले ही इनके कई टीजर जारी कर चुकी है। टीजर के मुताबिक, एमआई वॉच रिवॉल्व में कई वॉच फेस, स्लीप मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, VO2 मैक्स (मैक्सिमम ऑक्सीजन अपटेक) मॉनिटरिंग समेत कई दिलचस्प फीचर्स मिलेंगे।
वहीं, एमआई स्मार्ट बैंड 5 की मैग्नेटिक चार्जिंग पिन (बैक पर) और कई स्पोर्ट्स मोड के साथ आने की उम्मीद है। फिटनेस बैंड पिछले साल लॉन्च किए गए एमआई स्मार्ट बैंड 4 का अपग्रेड है। एमआई स्मार्ट बैंड 5 को जून में चीन में पेश किया गया था। एमआई वॉच रिवॉल्व संभवतः एमआई वॉच कलर ही है जिसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था।
एमआई स्मार्ट बैंड 5 में 1.1 इंच का कलर AMOLED डिस्प्ले, 11 स्पोर्ट्स मोड और 100 नए एनिमेटेड वॉच फेस हैं। एमआई स्मार्ट बैंड 5 का NFC वैरिएंट 14 दिनों की बैटरी लाइफ ऑफर करता है जबकि कंपनी का दावा है कि इसका स्टैंडर्ड वर्जन एक बार चार्ज करने पर 20 दिन तक चलता है। अगर एमआई वॉच रिवॉल्व रीब्रांडेड एमआई वॉच कलर है, तो इसमें 1.39-इंच (454x454 पिक्सल) डिस्प्ले होगा और 5ATM वॉटर रेजिस्टेंस दिया जाएगा। इसमें 420mAh की बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 14 दिनों तक चलेगी।
बाजार में किससे होगा मुकाबला
बाजार में शाओमी के इन नए वियरेबल डिवाइस का मुकाबला रियलमी और नॉइज के वियरेबल प्रोडक्ट से देखने को मिलेगा।
वर्तमान में रियलमी वॉच 3999 रुपए और रियलमी बैंड 1999 रुपए कीमत के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है।
नॉइज का 1699 रुपए का कलरफिट 2 स्मार्ट फिटनेस बैंड और 3499 रुपए से लेकर 6999 रुपए तक की स्मार्टवॉच भी बाजार में उपलब्ध हैं।
अमेजफिट की भी 3799 रुपए से लेकर 14 हजार रुपए तक की स्मार्टवॉच भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
फ्री टाइम में मूवी देखना हो, ऑनलाइन स्टडी करना हो या फिर वर्क फ्रॉम होम, टैबलेट इन सभी कामों के लिए परफेक्ट गैजेट है। बड़ी स्क्रीन होने के कारण इसमें कई सारे काम आसानी से किए जा सकते हैं। एक ओर जहां फोन की छोटी स्क्रीन में बड़ी फाइल या डॉक्युमेंट देखने में दिक्कत आती है वहीं, टैबलेट में बड़े डॉक्युमेंट आसानी से देखे जा सकते हैं। अगर आप भी एंटरटेनमेंट, स्टडी या वर्क फ्रॉम होम के लिए एक सस्ता टैबलेट तलाश रहे हैं, तो हमने पांच ऐसे टैबलेट की लिस्ट तैयार की है जिनकी कीमत 10 हजार रुपए भी नहीं है। नीचे देखे लिस्ट...
1. लेनोवो टैब M7
लेनोवो टैब M7 लिस्ट में शामिल सबसे सस्ता टैबलेट है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 5799 रुपए है। इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। गेमिंग, मूवी और स्टडी करने के लिए इसमें 7 इंच का आईपीएस एचडी डिस्प्ले मिल जाता है।
एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करने वाले इस टैब में मीडियाटेक (MT8321) क्वाड कोर प्रोसेसर है। इसमें 3500 mAh बैटरी है, कंपनी का दावा है कि इसमें 10 घंटे का प्ले टाइम मिल जाता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें सिर्फ वाई-फाई का ऑप्शन है यानी इसमें आप सिम डाल कर इंटरनेट नहीं चला पाएंगे। साथ ही माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी मिल जाता है। स्टोरेज 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
2. IKall N11
आईकाल का यह टैब बेहतरीन डिजाइन के साथ आता है, क्योंकि इसमें रेड और ब्लू दोनों कलर्स का कॉम्बिनेशन मिलता है। फ्लिपकार्ट पर यह 7499 रुपए में मिल रहा है। खासबात यह है कि इसमें वाई-फाई के साथ 4G कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलती है। इसमें डुअल सिम सपोर्ट मिलता है।
टैब में 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। टैब एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है और इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर Spreadtrum SC9832A प्रोसेसर मिलता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें बिल्ट-इन जीपीयू है।
टैब में 7 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले और 3000 एमएएच बैटरी है। इसमें माइक्रो-यूएसबी चार्जिंग पोर्ट है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
3. लेनोवो टैब E8
लेनोवो के इस टैब में 8 इंच का बड़ा एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। फ्लिपकार्ट पर यह 7999 रुपए कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें सिर्फ वाई-फाई कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलेगा।
टैब में 2 जीबी रैम और 16 जीबी का स्टोरेज मिलेगा, माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
टैब एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है और मीडियाटेक (MT8163B) क्वाड प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4850 एमएएच की बड़ी बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने पर इसमें 10 घंटे तक का प्लेटाइम या 10 घंटे तक का इंटरनेट ब्राउजिंग टाइम मिलता है।
4. IKall N10
लिस्ट में शामिल आईकाल एन10 में 10 इंच का बड़ा डिस्प्ले है। फ्लिपकार्ट पर यह 8499 रुपए में उपलब्ध है। खास बात यह है कि इसमें वाई-फाई और 4G कनेक्टिविटी दोनों ऑप्शन मिल जाते हैं।
टैब में 1 जीबी रैम और 16 जीबी का स्टोरेज मिल जाता है। इसमें 4000 एमएएच बैटरी है। टैब एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
5. सैमसंग गैलेक्सी टैब A
सैमसंग का टैब वाई-फाई ओनली कनेक्टिविटी के साथ 9999 रुपए में उपलब्ध है। हालांकि एलटीई कनेक्टिविटी के लिए आपको 12 हजार रुपए तक खर्च करने होंगे। फ्लिपकार्ट कर कई तरह के कैशबैक ऑफर्स भी उपलब्ध हैं।
इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज मिल जाएगा, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। टैब में 8 इंच का डिस्प्ले, 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 5100 एमएएच बैटरी, एंड्रॉयड 9.0 पाई ओएस का सपोर्ट मिल जाता है।
स्मार्टफोन की कीमत जितनी ज्यादा होगी, वो उतना ही लग्जरी और एडवांस फीचर्स से लैस होगा। इस कैटेगरी में आईफोन से लेकर सैमसंग या दूसरी कंपनियों के महंगे एंड्रॉयड स्मार्टफोन शामिल होते हैं। ऐसे स्मार्टफोन को हर कोई खरीदना चाहता है, लेकिन इनका प्राइस टैग आम आदमी का बजट बिगाड़ने वाला होता है। ऐसे ग्राहकों के लिए रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन बेस्ट ऑप्शन बन सकते हैं, क्योंकि इन फोन पर 80 फीसदी तक डिस्काउंट मिल जाता है।
सबसे पहले जानिए क्या होते हैं रिफर्बिश्ड फोन?
ई-कॉमर्स कंपनियां एक्सचेंज ऑफर के चलते ग्राहकों से स्मार्टफोन खरीद लेती हैं। इसके बाद इन स्मार्टफोन में यदि किसी तरह की प्रॉब्मल होती है तो उन्हें ठीक कर लिया जाता है। साथ ही, इनकी बॉडी को चेंज करके इन्हें पूरी तरह नए जैसा कर दिया जाता है। ऐसे फोन को गैजेटवुड (Gadgetwood) वारंटी कार्ड भी दिया जाता है। ये वारंटी 6 महीने या उससे ज्यादा के लिए होता है। इन्हें स्मार्टफोन को रिफर्बिश्ड कहा जाता है। फिर कंपनी इन्हें नए सिरे से डिस्काउंट कीमत के साथ बेच देती है। फ्लिपकार्ट ने रिफर्बिश्ड आइटम के लिए टूगुड (2gud) नाम का प्लेटफॉर्म भी बना लिया है।
रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर
5 हजार से कम में आईफोन: रिफर्बिश्ड आईफोन की कीमत 5 हजार रुपए से भी कम में शुरू हो जाती है। हालांकि, इस कीमत में आपको आईफोन 4s मिलेगा। वैसे नए आईफोन 4s की ऑनलाइन प्राइस अभी करीब 11 हजार रुपए है। यदि आपका बजट 10 से 12 हजार रुपए है, तब आप आईफोन 6 खरीद सकते हैं। आईफोन 6 के 32GB मॉडल की कीमत 25 हजार रुपए के करीब है, लेकिन इसका रिफर्बिश्ड मॉडल 12 हजार में मिल जाएगा। ठीक इसी तरह आईफोन 7 (32GB) को 18 हजार रुपए में खरीद सकते हैं।
रिफर्बिश्ड आईफोन के मॉडल की कीमतें
मॉडल
रिफर्बिश्ड प्राइस
नए की प्राइस
डिस्काउंट
आईफोन 4S (16GB)
4,690
10,999
57%
आईफोन 5 (16GB)
6,549
8,999
59%
आईफोन 6 (32GB)
12,099
25,199
51%
आईफोन 7 (32GB)
17,499
49,000
64%
आईफोन 7 प्लस (128GB)
28,999
64,597
55%
आईफोन 8 (64GB)
27,999
59,999
53%
सैमसंग रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन: आप सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन पसंद करते हैं तब आपके लिए यहां इस कंपनी के रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन की लंबी लिस्ट है। आप 20 हजार रुपए खर्च करके 50 हजार रुपए तक की कीमत वाला स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। जैसे, 50 हजार कीमत वाला सैमसंग गैलेक्सी का रिफर्बिश्ड मॉडल 19 हजार में खरीद सकते हैं।
रिफर्बिश्ड सैमसंग के मॉडल की कीमतें
मॉडल
रिफर्बिश्ड प्राइस
नए की प्राइस
डिस्काउंट
गैलेक्सी A70s (8GB+128GB)
19,999
34,999
42%
गैलेक्सी S8 (4GB+64GB)
17,999
49,999
64%
गैलेक्सी S9 (4GB+64GB)
17,999
59,999
70%
गैलेक्सी A9 (6GB+128GB)
17,999
29,999
40%
नोट: रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन की कीमत अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अलग-अलग हो सकती है। वहीं, फेस्टिव सीजन या दूसरी सेल के दौरान इन पर बेहतरीन डील भी मिलती हैं। ऐसे में आप इन्हें और भी ज्यादा सस्ते में खरीद सकते हैं।
हाल ही में मोटोरोला ने भारतीय बाजार में मोटो E7 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च किया। कंपनी ने इसे बजट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे कम-बजट वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। मोटो E7 प्लस में ग्राहकों को क्या कुछ नया मिलेगा। इसमें कौन-कौन से नए फीचर्स है और कीमत के हिसाब से यह कितना वैल्यू फोर मनी है। इन सभी बातों को इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं....
कितनी है मोटो E7 प्लस की कीमत?
सबसे पहले फोन की कीमत की बात करते हैं। कंपनी ने इसका एकमात्र वैरिएंट उतारा है, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इसकी कीमत 9499 रुपए है। हालांकि, इसके स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको अलग से माइक्रो एसडी कार्ड पर खर्च करना होगा। ई-कॉमर्स साइट पर 128 जीबी कार्ड कम से कम हजार रुपए और 512 जीबी कार्ड कम से कम 7300 रुपए में बिक रहा है।
फोन मिस्टी ब्लू और ट्विलाइट ऑरेंज कलर में उपलब्ध होगा। पहली सेल 30 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
फोन में बेस्ट पार्ट क्या है?
पहला: 48 मेगापिक्सल का कैमरा
फोन का पहला बेस्ट पार्ट इसका 48 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप लगा, जो कीमत के हिसाब से काफी हद तक बढ़िया है। इसके साथ ही 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है। खास बात यह है कि 48 मेगापिक्सल लेंस क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी पर काम करता है, जो चार गुना ज्यादा लाइट सेंसिटिव है। नाइट विजन मोड में यह रात के समय भी ब्राइट फोटो लेता है साथ ही इसके डेप्थ सेंसर से पोर्ट्रेट फोटो में अच्छा-खासा ब्लर इफेक्ट मिल जाता है। इसके अलावा इसमें ऑटो स्माइल कैप्चर, स्पॉट कलर मोड और बोकेह मोड जैसे फीचर्स का सपोर्ट भी मिल जाता है।
दूसरा: 5000 एमएएच बैटरी
फोन में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इसमें दो दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। हालांकि कंपनी का कहना है कि सिग्नल स्ट्रेंथ, नेटवर्क और डिवाइस सेटिंग, टेंपरेचर, बैटरी कंडीशन और इस्तेमाल करने की तरीके से बैटरी लाइफ कम-ज्यादा हो सकती है।
तीसरा: डिस्प्ले और डिजाइन
फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस IPS TFT LCD डिस्प्ले मिलता है। जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशो और ज्यादा स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो है जिसमें मूवी और गेमिंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलता है। फोन की डायमेंशन 165.21 x 75.73 x 9.18 एमएम है। यह सिर्फ 200 ग्राम वजनी है। इसकी बॉडी प्लास्टिक से बनी है। कंपनी का दावा है कि इसमें वॉटर रिपेलेंट डिजाइन दिया गया है। लेकिन यह वॉटरप्रूफ नहीं है बल्कि सिर्फ हल्के पानी की बौछारों से ही फोन को बचाएगा। गूगल असिस्टेंट इस्तेमाल करने के लिए इसमें अलग से बटन दी गई है।
बाजार में इसका मुकाबला किससे होगा?
बाजार में इसका मुकबला हाल ही में लॉन्च हुए रियलमी नारजो 20A से होगा। नारजो 20A के 3 जीबी+32 जीबी स्टोरेज के कीमत 8499 रुपए जबकि 4 जीबी+64जीबी स्टोरेज वैरिएंट 9499 रुपए का है। यानी देखा जाए तो मोटो E7 प्लस और नारजो 20A (4 जीबी+64जीबी) में कांटे की टक्कर है। इनके बेसिक स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन से समझते हैं कि कौन किस पर भारी है...
स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन में देखा जा सकता है कि दोनों एक दूसरे के तगड़े कॉम्पीटिटर हैं। स्क्रीन साइज और डिस्प्ले टाइप दोनों में लगभग एक जैसा है। लेकिन प्रोसेसर में नारजो 20A स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ आगे है, यानी मोटो E7 प्लस में कहीं न कहीं प्रोसेसिंग स्पीड से कॉम्प्रोमाइज करना पड़ सकता है।
कैमरे में 48 मेगापिक्सल डुअल कैमरे के साथ आगे जरूर है लेकिन नारजो 20A में 12 मेगापिक्सल मेन सेंसर के साथ कुल तीन कैमरे मिल जाते हैं। हालांकि, सेल्फी के लिए दोनों में ही 8 मेगापिक्सल का लेंस मिलेगा।
एक गौर करने वाली बात यह भी है कि मोटो E7 प्लस में सिर्फ दो कार्ड स्लॉट मिलते हैं, इसमें या तो आप एक नैनो सिम और माइक्रो एसडी कार्ड लगा पाएंगे या दोनों नैनो सिम लगा पाएंगे लेकिन नारजो 20A में आपको तीन कार्ड स्लॉट मिल जाते हैं, यानी इसमें दो नैनो सिम के साथ माइक्रो एसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है।
बैटरी की बात करें तो दोनों में ही 5000 एमएएच बैटरी है लेकिन मोटोरोला का दावा है कि मोटो E7 प्लस दो दिन की बैटरी लाइफ मिलती है जबकि नारजो 20A में 40 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिल जाता है, साथ ही इसमें रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाता है।
डायमेंशन की बात करें तो नारजो 20A 8.9 एमएम डेप्थ के साथ थोड़ा पतला है और 195 ग्राम के साथ मोटो E7 प्लस की तुलना में कम वजनी भी है।
खास बात यह भी है कि नारजो 20A में डुअल मोड म्यूजिक शेयर फीचर मिलता है, यानी इसमें एक साथ दो ईयरफोन कनेक्ट किए जा सकते हैं जबकि म में ऐसी कोई सुविधा नहीं मिलेगी। इसके अलावा रियलमी यूआई बेस्ड एंड्रॉयड की बदौलत नारजो 20A में फोन यूज करने का बेहतरीन अनुभव मिलेगा जबकि नारजो 20A में स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरियंस ही मिलेगा।
हमारी राय
दोनों फोन की कीमत एक समान है। ऐसे में अगर बड़ा कैमरा आपकी प्राथमिकता नहीं है बल्कि अच्छा प्रोसेसर और अच्छा यूजर इंटरफेस चाहिए तो रियलमी हर मामले में एक बेहतरीन फोन नजर आ रहा है। लेकिन फोटोग्राफी के लिए कम बजट में बड़ा कैमरा चाहिए तो मोटो E7 प्लस के साथ जा सकते हैं।
महिंद्रा अपनी ऑफ-रोड एसयूवी थार 2020 अगले महीने 2 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। कंपनी इसी दिन की कीमत से पर्दा उठा सकती है। वहीं, लॉन्चिंग के साथ इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो जाएगा। न्यू थार के डिजाइन में काफी चेंजेस किए गए हैं। यही वजह से कि पुराने मॉडल की तुलना में ये ज्यादा अट्रेक्टिव और बल्की नजर आ रही है। इसकी कीमत से जुड़ी डिटेल सामने आ चुकी है, लेकिन कितनी सही है इस पर से पर्दा 2 अक्टूबर को ही उठेगा।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोबाइल बिजनेस के चीफ डिजाइनर, रामकृपा अनंथन ने बताया था कि थार एक आइकन है। ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान रखते हुए हमने थार के कई पहलूओं में बदलाव किए हैं। हमने इसे मॉर्डन और ज्यादा सुरक्षित बनाया है।
पावरफुल और स्टाइलिश है थार 2020
न्यू थार में की ट्रैक को बढ़ाकर 1,820mm कर दिया है। यानी अब इसमें ज्यादा स्पेस मिलेगा। वहीं, इसमें R18 (255/65) टायर का इस्तेमाल किया गया है।
इसमें BS6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन दिया है। वहीं, 2.0 लीटर mStallion TGDi पेट्रोल इंजन है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस हैं।
इसे 6 कलर्स में लॉन्च किया जाएगा। जिसमें रेड रेज, मिस्टिक कॉपर, नेपोली ब्लैक, एक्वामरीन, गैलेक्सी ग्रे और रॉकी बेज कलर ऑप्शन शामिल हैं।
थार में टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले के सपोर्ट के साथ आएगा। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें रूफ माउंटेड स्पीकर्स मिलेंगे।
महिंद्रा थार में नई MID यूनिट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल एयरबैग्स के साथ दूसरे सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल किया गया है।
न्यू थार के इंजन का दम
नई महिंद्रा थार में 2.2-लीटर चार-सिलेंडर डीजल और नए 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड और डायरेक्ट-इन-इंजेक्शन पेट्रोल इंजन मिलेगा। दोनों या तो छह-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़े होंगे। डीजल इंजन 130 बीएचपी और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
ये 4 मीटर की लंबाई के नीचे बैठती है। इसकी ऊंचाई 2,450mm और व्हीलबेस 1,844mm का है। इसमें 57 लीटर क्षमता है फ्यूल टैंक और ग्राउंड क्लीयरेंस 228mm है। कंपनी का दावा है कि इसमें 165 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलेगी।
इतनी हो सकती है कीमत
फोटो सौजन्य: gaadiwaadi
लीक रिपोर्ट की मानें तो न्यू थार को कुल 7 वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। Gaadiwaadi की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बेस वेरिएंट की कीमत 9.75 लाख रुपए और टॉप वेरिएंट की कीमत 12.25 लाख रुपए होगी। नई-जनरेशन महिंद्रा थार को AX मैनुअल फिक्स्ड सॉफ्ट टॉप, AX मैनुअल ऑप्शनल कन्वर्टिबल सॉफ्ट टॉप, LX मैनुअल हार्ड टॉप और LX ऑटो हार्ड टॉप वैरिएंट में बेचा जाएगा। ये पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में आएगी।