ब्रिटेन 2030 से नई पेट्रोल-डीजल कारों की बिक्री पर बैन लगाने की योजना बना रहा है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले सप्ताह इसकी घोषणा कर सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो यह बैन पहले तय की गई योजना से पांच साल पहले लागू हो जाएगा।
2040 से बैन करने की योजना थी
ग्रीन हाउस गैसों को कम करने के प्रयासों के तहत ब्रिटेन 2040 से नई पेट्रोल-डीजल कारों की बिक्री पर बैन लगाना चाहता था। लेकिन प्रधानमंत्री जॉनसन ने इसी साल फरवरी में इसके लिए 2035 की डेडलाइन तय की थी। इंडस्ट्री और सरकारी सूत्रों के हवाले से फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि जॉनसन अब इस डेडलाइन को बदलकर 2030 करना चाहते हैं। इसकी घोषणा अगले सप्ताह एनवायरमेंटल पॉलिसी की स्पीच में की जा सकती है।
हाइब्रिड कारों को मिल सकती है छूट
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हाईब्रिड कारों को इस बैन से छूट मिल सकती है। हाईब्रिड कारें इलेक्ट्रिक और फॉसिल फ्यूल के मिश्रण से चलती है और 2035 तक बेची जा सकती हैं। हालांकि, हाउनिंग स्ट्रीट की प्रवक्ता ने इस रिपोर्ट पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है। BBC ने भी एक ऐसी ही रिपोर्ट प्रकाशित की है। हालांकि, इस रिपोर्ट में किसी भी सूत्र की जानकारी नहीं दी गई है।
नई बिक्री में पेट्रोल-डीजल कारों की 73.6% हिस्सेदारी
इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, ब्रिटेन में बिकने वाली नई कारों में पेट्रोल-डीजल कारों की हिस्सेदारी 73.6% है। वहीं, पूरी तरह से इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री मात्र 5.5% है। शेष बिक्री में हाईब्रिड वाहनों की हिस्सेदारी है। सामान्य तौर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल काफी महंगे होते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी A12 स्मार्टफोन को गीकबेंच पर SM-A125F मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। ये स्मार्टफोन इसी साल लॉन्च हुए गैलेक्सी A11 का अपग्रेड वर्जन माना जा रहा है। गीकबेंच ने इसे 3GB रैम और मीडियाटेक हीलियो P35 (MT6765) प्रोसेसर के साथ लिस्टेड किया है। ये दो स्टोरेज ऑप्शन और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा।
लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। वहीं, इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 (MT6765) प्रोसेसर मिलेगा। बैंचमार्क के मुताबिक, गैलेक्सी A12 ने सिंगल-कोर में 169 और मल्टी-कोर में 1001 अंक मिले थे। अगस्त में इस फोन से जुड़ी रूमर्स आई थीं जिसमें इसके 32GB और 64GB स्टोरेज के साथ 3GB रैम का जिक्र किया गया था।
नोकिया 2.4 की लॉन्चिंग
नोकिया 2.4 स्मार्टफोन नवंबर के आखिर में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इसे, ग्लोबल मार्केट में सितंबर में लॉन्च किया जा चुका है। HMD ग्लोबल का प्लानिंग के मुताबिक, इस फोन को डुअल रियर कैमरा और दो रैम ऑप्शन के साथ तीन कलर वैरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।
यूरो में इस फोन की कीमत 119 यूरो (करीब 10,500 रुपए) है। भारतीय बाजार में ये इसी कीमत में लॉन्च हो सकता है। फोन को यूरोप में चारकोल, डस्क और फिरोज कलर में लॉन्च किया गया है।
नोकिया 2.4 के स्पेसिफिकेशन
ये फोन डुअल-नैनो सिम के साथ आता है, वहीं एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर के साथ 2GB और 3GB रैम के ऑप्शन दिए हैं।
फोन में 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप किया गाय है। इसका दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है, जो डेप्थ सेंसर के साथ आता है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया है, जो नॉच डिस्प्ले के साथ दिया है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 32GB और 64GB है। इसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, NFC, FM रेडियो, माइक्रो-USB और 3.5mm हेडफोन जैक के ऑप्शन दिए हैं। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इसमें 4,500mAh की बैटरी दी है।
रियलमी X7 अगले साल लॉन्च
रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि रियलमी X7 सीरीज अगले साल लॉन्च की जाएगी। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन रियलमी X7 और रियलमी X7 प्रो लॉन्च होंगे। इन स्मार्टफोन को चीनी बाजार में लॉन्च किया जा चुका है, जो 5G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। कंपनी 2021 में 5G टेक्नोलॉजी पर काम करना चाहती है। हालांकि, सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई डेट शेयर नहीं की गई है।
रियलमी X7, रियलमी X7 प्रो के स्पेसिफिकेशन
दोनों स्मार्टफोन डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आते हैं और एंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी UI ओएस पर रन करते हैं। रियलमी X7 में 6.4-इंच फुल HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया है। वहीं रियलमी X7 प्रो में 6.55-इंच फुल-HD+ एमोलेड डिस्पेल दिया है, जिसकी 120Hz रिफ्रेश रेट है। रियलमी X7 में ऑक्टा-कोर डायमेनसिटी 800U प्रोसेसर और प्रो वैरिएंट में ऑक्टा-कोर डायमेनिसिटी 1000+ प्रोसेसर दिया है। रियलमी X7 में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा। वहीं, रियलमी X7 प्रो में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगा।
कैमरा की बात की जाए, तब रियलमी X7 में 64-मेगापिक्सल प्राइमरी शूटर (f/1.8 अपरचर), 8-मेगापिक्सल सेंसर अल्ट्रा-वाइड एंगल (f/2.3) लेंस, 2-मेगापिक्सल ब्लैक एंड व्हाइट पोर्ट्रेट सेंसर (f/2.4) लेंस और 2-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर (f/2.4 अपरचर) मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल (f/2.5) सेंसर दिया है। रियलमी X7 प्रो में भी यही कैमरा कॉम्बिनेशन दिया है।
रियलमी X7 में 4,300mAh की बैटरी और रियलमी X7 प्रो में 4,500mAh की बैटरी दी है। दोनों स्मार्टफोन 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।
अमेरिकी सरकार ने क्वालकॉम कंपनी को 4G चिप बेचने के लिए लाइसेंस दे दिया है। चीन से चल रहे तनाव के बीच अमेरिका, चीनी कंपनी हुवावे पर प्रतिबंध लगा चुका है। न्यूज ऑर्गनाइजेशन रॉयटर्स को क्वालकॉम के स्पोक्स वुमन ने बताया कि उन्हें कई प्रोडक्ट्स के लिए लाइसेंस मिला है, जिसमें कुछ 4G प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं।
अमेरिका और चीन के बीच व्यापार प्रतिबंधों में खटास के बाद क्वालकॉम समेत दूसरी अमेरिकन सेमी-कंडक्टर कंपनियों को चीनी टेक्नोलॉजी इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट की सेलिंग को सितंबर के बाद से बंद करना पड़ा था।
अमेरिकी सरकार के पास लाइसेंस एप्लिकेशन पेंडिंग
क्वालकॉम के स्पोक्स वुमन ने हुवावे के स्पेसिफिक 4G प्रोडक्ट्स क्वालकॉम द्वारा बेचने पर किसी तरह का कमेंट नहीं किया है। हालांकि, उन्होंने ये कहा है कि ये प्रोडक्ट मोबाइल डिवाइस से संबंधित थे। अमेरिकी सरकार के पास क्वालकॉम के अन्य लाइसेंस की एप्लिकेशन पेंडिंग हैं।
पिछले दिनों हुआवेई क्वालकॉम के लिए अपेक्षाकृत छोटा चिप ग्राहक था, जो मोबाइल फोन चिप्स का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है। हुवावे ने अपने फ्लैगशिप हैंडसेट में अपने घर के डिजाइन वाले चिप्स का इस्तेमाल किया, लेकिन कम कीमत वाले मॉडल में क्वालकॉम चिप्स का इस्तेमाल किया।
हुवावे पर क्वालकॉम का प्रभाव कम रहेगा
चीनी कंपनी हुवावे अपने खुद के चिप्स डिजाइन करती है, लेकिन यूएस से हुए व्यापार प्रतिबंध के बाद सितंबर में उसे विफल कर दिया गया। चिप डिजाइन के सॉफ्टवेयर और निर्माण उपकरण तक इसकी पहुंच को रोक दिया गया। इंडस्ट्री एनालिस्ट का मानना है कि प्रतिबंध से पहले खरीदे गए चिप के हुवावे के स्टॉकपाइल को अगले साल की शुरुआत में खरीदा जा सकता है।
बर्नस्टीन एनालिस्ट स्टेसी रसगॉन ने कहा कि क्वालकॉम लाइसेंस का प्रभाव सीमित रहेगा, क्योंकि यह केवल 4G चिप्स को कवर करता है। इन दिनों उपभोक्ता नए 5G डिवाइस पर शिफ्ट हो रहे हैं। रसगॉन ने कहा कि यह अभी भी साफ नहीं है कि अमेरिकी अधिकारी 5G स्मार्ट फोन चिप्स के लिए क्वालकॉम लाइसेंस प्रदान करेंगे या नहीं।
अन्य अमेरिकी कंपनियों जैसे माइक्रोन टेक्नोलॉजी को भी हुवावे के प्रोडक्ट्स बेचने से रोक दिया गया है। कहा गया है कि उन्होंने लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। इंटेल ने यह भी कहा है कि उसके पास हुवावे को बेचने का लाइसेंस है।
बिक्री के मामले में हुंडई भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। कंपनी वैल्यू-फॉर-मनी प्रोडक्ट बनाने में माहिर है, और अपने वाहनों में शक्तिशाली और किफायती इंजन प्रदान करती है। कंपनी इस फेस्टिव सीजन में कुछ शानदार छूट दे रही हैं, ताकि अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके और इसकी बिक्री को बढ़ावा दिया जा सके।
अगर, आप धनतेरस या दिवाली पर नई कार नहीं खरीद पाए तो अभी भी आपके पास मौका है। हुंडई अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है, जो महीनेभर मान्य रहेंगे। यहां, हमने हुंडई लाइनअप पर वर्तमान में उपलब्ध सभी डिस्काउंट को लिस्ट किया है।
1. हुंडई सेंट्रो
हुंडई की सबसे किफायती कार सेंट्रो, आकर्षक डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। बेस मॉडल 'एरा' ट्रिम पर 15 हजार रुपए के कैश डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। जबकि अन्य ट्रिम्स पर 25 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा कार पर 5 हजार रु. रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ 15 हजार रु. रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।
2. हुंडई ग्रैंड i10
पिछली पीढ़ी की i10 अभी भी भारतीय बाजार में ग्रैंड i10 के रूप में कुछ आकर्षक बेनिफिट्स के साथ उपलब्ध है। ग्रैंड i10 पर कंपनी 40 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही हैचबैक पर 15 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रु. का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
3. हुंडई ग्रैंड i10 निओस
नई पीढ़ी की ग्रैंड i10 को पिछले साल भारतीय बाजार में 'ग्रैंड i10 निओस' के रूप में पेश किया गया था। हैचबैक बहुत सारी प्रीमियम सुविधाओं के साथ उपलब्ध है, और इसमें डीजल इंजन का विकल्प भी मिलता है, जो इन दिनों बेहद दुर्लभ है। कंपनी इस पर 10 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा पुरानी कार एक्सचेंज कराने पर 10 हजार का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
4. हुंडई एलीट i20
नई पीढ़ी की हुंडई एलीट i20 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, और इसमें बहुत सारे प्रीमियम फीचर्स के साथ कई इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प मौजूद हैं। कंपनी पुराने पीढ़ी के मॉडल 50 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा पुराने मॉडल पर 20 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
5. हुंडई ऑरा
हुंडई की सब-4-मीटर सेडान ऑरा पर कंपनी 10 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा सेडान पर 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15 हजार रु. रुपए का एक्सचेंज बोनस भी इस पर उपलब्ध है।
6. हुंडई एलांट्रा
हुंडई एलांट्रा पर भी इस फेस्टिव सीजन भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी अपनी प्रीमियम सेडान के पेट्रोल-मैनुअल वैरिएंट पर 70 हजार रु. और पेट्रोल-ऑटोमैटिक वैरिएंट पर 30 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा सेडान पर 30 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। कंपनी इस सेडान पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दे रही है। डीजल मॉडल पर कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
सैमसंग ने भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S20+ BTS एडिशन की कीमत में 10 हजार रुपए की कटौती कर दी है। नई कीमत सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव हो गई है। कंपनी ने जून में ही गैलेक्सी बड्स + BTS एडिशन के साथ गैलेक्सी S20+ BTS एडिशन को लॉन्च किया था। यह एडिशन दक्षिण कोरियाई पॉप सेंसेशन से इंसपायर्ड है और पर्पल कलर के बैक पैनल के साथ आता है। इस वैरिएंट के स्पेसिफिकेशंस रेगुलर गैलेक्सी S20+ की तरह ही हैं। इनमें एकमात्र अंतर रियर पैनल पर ब्वॉय बैंड का लोगो और कुछ प्री-लोडेड बीटीएस-प्रेरित थीम हैं।
गैलेक्सी S20+ BTS एडिशन: नई कीमत
भारतीय बाजार में गैलेक्सी S20+ BTS एडिशन को 87999 रुपए में लॉन्च किया गया था, जो इसके सिंगल 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत है।
कंपनी ने कीमत में 10 हजार रुपए की कटौती कर दी है, जिसके बाद अब यह ऑफिशियल वेबसाइट पर 77,999 रुपए में लिस्टेड है।
फिलहाल कंपनी ने इस बात पर कोई सफाई नहीं दी है कि यह कटौती परमानेंट है या अस्थाई।
कंपनी इस पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी ऑफर कर रही है, जो 12,999.83 रुपए से शुरू है।
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड ईएमआई पर 1500 रुपए तक का 10 प्रतिशत इंस्टेंट कैशबैक भी उपलब्ध करा रही है।
एयरटेल मनी/ पेमेंट्स बैंक के माध्यम से कम से कम 2 हजार रुपए का मिनिमम ट्रांजेक्शन करने वाले ग्राहकों को 200 कैशबैक भी दिया जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी S20+ BTS एडिशन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड वन यूआई पर काम करता है।
इसमें 6.7 इंच का QHD (1440x3200 पिक्सल रेजोल्यूशन) इन्फिनिटी-ओ डायनामिक AMOLED डिस्प्ले है, जो 120 हर्टज़ के साथ आता है।
फोन ऑक्टा-कोर Exynos 990 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है।
फोटोग्राफी के लिए, गैलेक्सी S20+ BTS एडिशन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/1.8 लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर, f/2.2 लेंस के साथ अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और एक डेप्थ सेंसर शामिल है।
फ्रंट में पंच-होल कटआउट के साथ 10 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिलता है।
फोन, 128 जीबी के ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G (चुनिंदा बाजार), 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस / ए-जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन फास्ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh बैटरी से लैस है।
रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में अपनी मोस्ट अवेटेड बुलेट मीटियर 350 भारतीय बाजार में लॉन्च की है। इसकी शुरुआती कीमत 1.76 लाख रुपए तय की गई है। ग्राहक इसे फायरबॉल, सेटेलर और सुपरनोवा के तीन अलग-अलग वैरिएंट में खरीद पाएंगे। कंपनी ने लॉन्चिंग के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। अब इसके सभी वैरिएंट की कीमत सामने आ गई है।
रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 के वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत
वैरिएंट
कीमत
फायरबॉल
1.76 लाख रुपए
सेटेलर
1.81 लाख रुपए
सुपरनोवा
1.90 लाख रुपए
फायरबॉल वैरिएंट को दो सिंगल-टोन कलर ऑप्शन यलो और रेड में खरीद सकते हैं। सेटेलर वैरिएंट को तीन सिलंग-टोन कलर ऑप्शन डार्क रेड, डार्क ब्लू और मैट ब्लैक में खरीद सकते हैं। वहीं, सुपरनोवा को दो डुअल-टोन कलर ऑप्शन ब्राउन-ब्लैक और लाइट ब्लू-ब्लैक में खरीद पाएंगे।
रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इस बुलेट में 349cc एयर-कूल्ड सिंगल सिलिंडर BS6 कंप्लायंट इंजन दिया है। ये 20.5hp की पावर और 27Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। कंपनी ने बुलेट में स्मार्ट कनेक्टिविटी दी है।
राइडर रॉयल एनफील्ड ऐप की मदद से अपने फोन को बाइक से कनेक्ट और कंट्रोल कर पाएंगे। फोन से नेविगेशन कनेक्ट कर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में देख सकते हैं। इस तरह का फीचर कंपनी पहली बार किसी बुलेट में दे रही है।
मीटियर 350 में डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जिसमें राइडर गियर पोजिशन, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर और सर्विस रिमाइंडर जैसे फीचर्स देख पाएंगे।
सेफ्टी के लिए इसमें डुअल चैनल ABS, ट्विन शॉक एब्जॉर्ब, LED DRL वाले सर्कुलर हैलोजन हेडलैम्प, LED टेललैम्प और 41mm टेलिस्कोपिक फॉर्क्स लगे हैं। बुलेट की सीट भी दो लोगों के हिसाब से कंफर्टेबल है। इसमें बैकरेस्ट भी दिया है।
भारतीय ऑटो मार्केट में इसका मुकाबला होंडा H'Ness CB350 और जावा ट्विन से होगा। बता दें कि होंडा H'Ness CB350 की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.85 लाख रुपए और जावा ट्विन की एक्स-शोरूम कीमत 1.64 लाख रुपए है।
आपको टेक्नोलॉजी पसंद है, लेकिन समय कम होने की वजह से आप इससे जुड़ी खबरें नहीं पढ़ पाते, तब हम आपके लिए टेक डिस्क्राइबर लेकर आए हैं। इस एक खबर में हम आपको इस सप्ताह अपडेट हुए ऐप्स के साथ लॉन्च होने वाली नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे। तो चलिए जल्दी से शुरू करते हैं वीकली डिस्क्राइबर।
1. इंस्ट्राग्राम में हुए अपडेट
इंस्टाग्राम एक बार फिर से अपनी होम स्क्रीन को रिडिजाइन कर रहा है। ऐप में शॉपिंग और रील्स, दो चीजों पर फोकस किया गया है। इंस्टाग्राम ने रील्स बटन के सेंटर में धकेल दिया है और नोटिफिकेशन बटन को शॉप बटन से बदल दिया है। इंस्टाग्राम ने पहले ही एक्सप्लोर बटन को रील्स से बदल दिया था लेकिन यह अब रील्स को ज्यादा महत्व दे रहा है। नए इंस्टाग्राम होम स्क्रीन में, रील्स नीचे मेनू के सेंटर में है और इसके बगल में बैठकर शॉप बटन है। रील्स ने '+' आइकन को बदल दिया है जिससे आप इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो पोस्ट कर सकते हैं।
2. पबजी खेलने वालों के लिए खुशखबरी
भारत सरकार की ओर से यूजर्स डेटा की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को लेकर भारत में प्रतिबंधित किए गया पबजी गेम अब एक नए रूप में भारतीय बाजार में वापसी की तैयारी में है। पबजी कॉरपोरेशन ने कहा कि भारत में नया गेम पबजी मोबाइल इंडिया लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि बीते दिनों भारत सरकार ने यूजर्स डेटा की सिक्योरिटी और प्राइवेसी पर चिंता जाहिर की थी और कई सारे चाइनीज ऐप्स पर बैन लगा दिया गया था।
3. गैलेक्सी M31s को मिला ओएस का अपडेट
सैमसंग गैलेक्सी M31s को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में One UI 2.5 सॉफ्टवेयर का अपडेट मिल गया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए नवंबर 2020 सिक्योरिटी पैच भी रोलआउट कर दिया है। इसमें Alt Z Life मिलेगा जो कि एक प्राइवेसी फीचर है। इसे गैलेक्सी A51 और गैलेक्सी A71 के साथ पासवर्ड प्रोटेक्टेड फोल्डर के तौर पर पेश किया गया था। बता दें कि One UI 2.5 सॉफ्टवेयर अपडेट का साइज 748MB है। इस सॉफ्टवेयर को बिल्ड नंबर M317FXXU2BTK1 नाम से रोलआउट किया गया है।
4. जम्मू कश्मीर के भाइयों ने बनाया टिकटॉक जैसा ऐप
ऐप डेवलपर टीपू सुल्तान वानी और उसके बड़े भाई मोहम्मद फारुख ने मिलकर नूक्यूलर (Nucular) नाम का यह शॉर्ट वीडियो ऐप बनाया है। फारुख सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। इससे पहले वानी ने चीनी ऐप SHAREit जैसा ऐप 'फाइल शेयर टूल' (File Share Tool) भी बनाया था। फाइल शेयर टूल ऐप 40 MB प्रति सेकेंड की गति से फाइल ट्रांसफर करता है। फाइल शेयर टूल ऐप को बनाने के बाद दोनों भाइयों ने टिकटॉक जैसा ऐप बनाने का फैसला किया था। वानी ने कहा कि इस ऐप पर सॉन्ग, डायलॉग या ड्यूट बनाया जा सकता है।
5. मैसेंजर में आया वैनिश मोड
मैसेंजर में वैनिश मोड फिलहाल चुनिंदा जगहों पर अपडेट के ज़रिए दिया जा रहा है, लेकिन जल्द ही ये आप तक भी पहुंचेगा। फेसबुक ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में कहा है, ‘मैसेंजर में वैनिश मोड जारी करते हुए हम काफी उत्साहित हैं। इसके तहत आप ऐसे मैसेज भेज पाएंगे जो खुद से गायब हो जाएंगे। जैसे ही आप मैसेज देख लेंगे और चैट से हटेंगे मैसेज खुद गायब हो जाएंगे। मैसेंजर के वैनिश मोड को यूज करना बेहद आसान है। अपडेट दिए जाने के बाद आप मौजूदा मैसेंजर चैट थ्रेड स्वाइप अप करते ही वैनिश मोड में पहुंच जाएंगे।