Thursday, January 9, 2020

कूलपैड ने CES में लिगेसी 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया, 48MP का डुअल रियर कैमरा मिलेगा January 08, 2020 at 08:36PM

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी कूलपैड ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) में लिगेसी 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ये सस्ता 5G स्मार्टफोन है। इसकी बिक्री वेस्टर्न मार्केट में सबसे पहले की जाएगी। इसकी कीमत 400 डॉलर (करीब 29,000 रुपए) अंदर होगी। फोन में 5G कनेक्टिविटी के साथ 48-मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

कूलपैड लिगेसी 5G के स्पेसिफिकेशन

> इस फोन में सिंगल सिम सपोर्ट मिलेगा। वहीं, ये एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। साथ ही, इसमें कंपनी का वनीला ओएस भी मिलेगा। फोन में 6.53-इंच का फुल HD+ IPS LCD वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले स्क्रीन दी है।

> फोन में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर दिया है। वहीं, स्नैपड्रैगन X52 5G मॉडेम मिलेगा। इसमें 4GB रैम और 64GB का स्टोरेट मिलेगा। माइक्रो SD कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128GB तक और बढ़ाया जा सकता है।

> फोन में डुअल रियर कैमरा दिया है। जिसमें 48 मेगापिक्सल लेंस और 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस लेंस दिया है।

> फोन में 4000mAh की बैटरी दी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CES 2020: Coolpad Legacy 5G Phone With 48-Megapixel Camera, 18W Fast Charging Launched

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...