गैजेट डेस्क. अमानी ब्रांड ने भारतीय बाजार में अफोर्डेबल वायरलेस ASP TWS 615 ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। इसकी कीमत 999 रुपए है। कंपनी का दावा है कि सिगंल चार्ज पर इसे 10 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। ये HD स्टीरियो साउंड क्वालिटी का आउटपुट देते हैं। इन्हें सभी तरह के स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। कंपनी इस पर एक साल की वारंटी दे रही है। ग्राहक इस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
प्रोडक्ट के लॉन्चिंग इवेंट पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर तरुण भूटानी ने कहा कि ऐसे यूजर्स जो वायर ईयरफोन से म्यूजिक का मजा लेते थे, उनके लिए हमने वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। ये वायर की झंझट को खत्म कर देता है। वहीं, म्यूजिक की क्वालिटी को भी बेहतर बनाता है।
ASP TWS 615 के फीचर्स
इस ईयरबड्स को ब्लैक-गोल्डन कलर दिया गया है। इस कलर कॉम्बिनेशन से ये देखने में ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है। इसमें 950mAh की रिचार्जेबल बैटरी दी है। वहीं, ईयरफोन में 65mAh की इनबिल्ट बैटरी है। इससे सिंगल चार्ज में 10 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक होता है। ये ट्रू वायरलेस ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी के साथ आता है। जिसकी रेंज 10 मीटर है। ईयरबड्स का वजन 150 ग्राम है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.