Thursday, January 9, 2020

डेमन मोटरसाइकिल ने पेश की इलेक्ट्रिक सुपरबाइक, सिंगल चार्ज पर 320KM से ज्यादा चलेगी January 08, 2020 at 10:38PM

ऑटो डेस्क. डेमन मोटरसाइकिल ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) में हाइपरस्पोर्ट इलेक्ट्रिक सुपरबाइक पेश की है। इसे CES 2020 इनोवेशन अवॉर्ड्स मिल चुका है। इस इलेक्ट्रिक बाइक कई सेफ्टी टेक्नोलॉजी, यूनिक राइड-पोजिशन सिस्टम जैसी कए एडवांस फीचर्स दिए हैं।

स्टाइलिश और पावरफुल बाइक

ये बैटरी इलेक्ट्रिक बाइक है, जो सिंगल चार्ज पर 200 माइल्स (320 किलोमीटर) से भी ज्यादा का चलेगी। ये हाईवे और सिटी दोनों जगहों पर इतने किलोमीटर चलेगी। इसकी टॉप स्पीड 200mph (320 किलोमीटर प्रति घंटा) है। ये 200hp पावर और 200nm टॉर्क जनरेट करती है। 0 से 60 किलोमीटर की स्पीड पड़कने में इसे 3 सेकंड से भी कम वक्त लगता है। इसमें कोपायलट एडवांस वार्निंग सिस्टम दिया है।

3 घंटे में फुल चार्ज

ये बाइक लेवल 2 चार्जर से 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। डेमन ने इसे 2 अलग वर्जन में पेश किया है। पहला हाइपरस्पोर्ट HS और दूसरा हाइपरस्पोर्ट प्रीमियर है। प्रीमियर वर्जन में कार्बन फाइबर स्विंगआर्म, ब्रेम्बो ब्रेक और ओहलिन सस्पेंशन दिए हैं। प्रीमियर की सिर्फ 25 यूनिट ही तैयार की जाएंगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। इसके लिए ग्राहकों को 100 डॉलर (करीब 7000 रुपए) और प्रीमियर के लिए 1000 डॉलर (करीब 70,000 रुपए) देने होंगे। इनकी डिलिवरी 2021 के मिड में की जाएगी।

हाइपरस्पोर्ट इलेक्ट्रिक सुपरबाइक के स्पेसिफिकेशन

इसमें स्पीडोमीटर की जगह बड़ी स्क्रीन दी है, जिसमें बाइक से जुड़ी सभी डिटेल दिखती हैं। बाइक के आगे और पीछे फुल HD रेजोल्यूशन वाले कैमरे दिए हैं। जिसका प्रिव्यू स्क्रीन पर दिखाई देता है। ये 4G, वाईफाई, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है। बाइक में एडजेस्टेबल विंडशील्ड दी है। इसकी हाइट को कम या ज्यादा किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CES 2020: Damon Motorcycles HyperSport Electric Superbike Revealed; 200hp, 200Nm, 200 miles

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...