Thursday, January 9, 2020

कीवी कंपनी ने लॉन्च की पानी में चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइक, एक घंटे में 19km तक चलेगी January 09, 2020 at 02:33AM

गैजेट डेस्क. न्यूजीलैंड की कंपनी मंटा (Manta) ने लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में पानी के ऊपर चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है। इस बाइक का नाम मंटा 5 हाइड्रोफॉयलर XE-1 है। इस बाइक की खास बात है कि इसके कुछ पार्ट्स को अलग किया जा सकता है। जिसके चलते इसे पानी वाली जगह पर ले जाना आसान हो जाता है। ये पानी की सतह से करीब 1 फीट ऊंचाई पर चलती है।

इसमें एक हेंडल दिया है, जिसकी मदद से पानी में उसे मोड़ा जा सकता है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर दी है, जिसके चलते पैडल मारने में आसानी होती है। इसमें लो, मीडियम और हाई के तीन राइडिंग मोड दिए हैं। लो मोड में ह्यूमन को पैडल मारने में ज्यादा एनर्जी लगाना पड़ती है। वहीं, मीडियम में मशीन और ह्यूमन बराबर एनर्जी लगाता हैं। जबकि, हाई मोड में ह्यूमन की एनर्जी कम लगती है। इस बाइक से पानी में एक घंटे के अंदर 19 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है। इसकी कीमत 7,490 डॉलर (लगभग 5,30,000 रुपए) है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग की जा सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CES 2020: Manta 5 Hydrofoiler XE-1 electric bike rides on water

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...