13 अक्टूबर को एपल अपना 'Hi, Speed' होस्ट करने वाली है, उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में कंपनी अपने नए आईफोन मॉडल लॉन्च करेगी। अब ऐसे में चीनी कंपनियां भी कहां पीछे रहने वाली थीं। शाओमी, वीवो और वनप्लस भी भारत में अपने नए फोन बैक-टू-बैक लॉन्च कर रही हैं। चलिए बात करते हैं इन अपकमिंग फोन्स के बारे में...
13 अक्टूबर: वीवो V20
- मंगलवार को वीवो नया स्मार्टफोन V20 लॉन्च करेगी। लीक स्पेसिफिकेशन के मुताबिक, फोन में दमदार कैमरा सेटअप मिलेगा, जो प्रोफेशनल फोटोग्राफी लवर्स को अपनी ओर आकर्षित करेगा। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि फोन की कीमत 30 हजार के अंदर हो सकती है, हालांकि वास्तविक कीमत की जानकारी तो लॉन्चिंग के बाद ही मिल पाएगी।
- फोन में 7.38 एमएम मैट ग्लास डिजाइन, 4K सेल्फी वीडियो रिकॉर्डिंग, आई ऑटोफोकस वीडियो समेत कई दिलचस्प फीचर्स देखने को मिलेंगे। फोन में 6.44 इंच का एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले विद वॉटरड्रॉप नॉच मिलने की भी उम्मीद है।
14 अक्टूबर: वनप्लस नॉर्ड स्पेशल एडिशन
- पिछले महीने वनप्लस ने 8T को भारत समेत अन्य ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था, जिसमें कई नए डिजाइन एलीमेंट्स जोड़े गए थे। ऑफिशियल टीजर के मुताबिक, वनप्लस अब नॉर्ड का स्पेशल एडिशन लॉन्च करने की तैयारी में है।
- कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट और अमेजन के मुताबिक, कंपनी नॉर्ड में नया कलर वैरिएंट जोड़ेगी, जो सैंडस्टोन फिनिश के साथ आएगा। कलर चारकोल ग्रे की तरह होगा और इसमें वैसी ही फिनिश देखने को मिलेगी जैसी वनप्लस 5T स्टार वॉर्स एडिशन में थी।
15 अक्टूबर: एमआई 10T सीरीज
- शाओमी अपने एमआई सब-ब्रांड के तहत नया एमआई 10T सीरीज 5G लॉन्च करने की तैयारी में है। ऑफिशियल साइट पर जारी टीजर पेज के मुताबिक, फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा और 144 हर्टज़ इंटेलीजेंट डिस्प्ले मिलेगा, जोकि अल्ट्रा-स्मूद फ्लैगशिप डिस्प्ले होगा।
- कंपनी की कहना है कि यह इंडस्ट्री का पहला कंटेंट अवेयर एडॉप्टिप सिंक डिस्प्ले होगा। फोन स्नैपड्रैगन 865G प्रोसेसर पर काम करेगा और इसमें बड़ी बैटरी मिलेगी। बैटरी कितनी क्षमता की होगी, इसे लेकर कंपनी ने फिलहाल कोई सफाई नहीं दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.