इस फेस्टिवल सीजन में आप अपने माता-पिता, भाई-बहन, रिश्तेदार, दोस्त या किसी काम करने वाले को स्मार्टफोन गिफ्ट करने का प्लान बना रहे हैं, तब हम आपको कम कीमत वाले 10 एंड्रॉयड स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं। इन सभी स्मार्टफोन को सिलेक्शन हमने ई-कॉमर्स फ्लेटफॉर्म से किया है। खास बात है कि कम कीमत के बाद भी ये कई एडवांस फीचर्स से लैस हैं। इन फोन के खरीदने के लिए आपको 5000 रुपए भी खर्च नहीं करने होंगे।
फेस्टिवल सेल के चलते इनमें से कई स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, इन पर बैंक ऑफर्स के चलते कैशबैक जैसे फायदे भी मिलेंगे। वहीं, इन्हें नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं। कुछ फोन की EMI तो 150 रुपए से शुरू है।
इन स्मार्टफोन की खासियत
- इन सस्ते स्मार्टफोन के कुछ मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा तक मिलेगा, जिससे आप बेहतर फोटोग्राफी कर पाएं। वहीं, सेल्फी या वीडियो चैटिंग के लिए फ्रंट कैमरा भी दिया है।
- ये स्मार्टफोन 4G नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं। ऐसे में आप जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया या किसी भी 4G नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- कुछ स्मार्टफोन में डुअल 4G सिम के साथ मेमोरी कार्ड भी इन्स्टॉल कर सकते हैं। वहीं, सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर तक दिया है।
1. जिफो आईस्मार्ट 58i 4G
इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। फोन में 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया है। इसमें 2GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5MP ट्रिपल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 2MP फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 3000mAh की बैटरी दी है।
2. आईकॉल K800
स्मार्टफोन में 5.5-इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 480x960 पिक्सल है। फोन में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया है। इसमें 2GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5MP डुअल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 2MP फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 2500mAh की बैटरी दी है।
3. आईस्मार्ट i1 इपिक
स्मार्टफोन में 5.5-इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। फोन में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया है। इसमें 2GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5MP ट्रिपल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 2MP फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 2800mAh की बैटरी दी है।
4. कूलपैड मेगा 5C
स्मार्टफोन में 5.45-इंच का फुल डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1440x720 पिक्सल है। फोन में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया है। इसमें 1GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5MP रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 2500mAh की बैटरी दी है।
5. विजफोन WP003
स्मार्टफोन में 5.5-इंच का फुल डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। फोन में 1.3GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया है। इसमें 2GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8MP रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 2400mAh की बैटरी दी है।
6. टशन TS-981
स्मार्टफोन में 5.1-इंच का फुल डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1280x720 पिक्सल है। फोन में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया है। इसमें 2GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 1MP रियर कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 2800mAh की बैटरी दी है।
7. रिंगमी ME 10 प्रो
स्मार्टफोन में 5.99-इंच का फुल डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1980x1080 पिक्सल है। फोन में 1.3GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया है। इसमें 2GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5MP ट्रिपल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 2800mAh की बैटरी दी है।
8. जूम Me M2
स्मार्टफोन में 5.0-इंच का फुल डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 960x480 पिक्सल है। फोन में 1.3GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया है। इसमें 1GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5MP रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 2MP फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 2400mAh की बैटरी दी है।
9. सैमसंग गैलेक्सी M01 कोर
इस स्मार्टफोन में 5.3-इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1480 x 720 पिक्सल है। फोन में 1.5GHz मीडियाटेक MT6739WW क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया है। इसमें 1GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8MP रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 3000mAh की बैटरी दी है।
10. जेन एडमायर नियो+
इस स्मार्टफोन में 4.5-इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 480x854 पिक्सल है। फोन में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया है। इसमें 1GB रैम और 8GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5MP रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 2MP फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 2000mAh की बैटरी दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.