Monday, October 12, 2020

6 TV मॉडल के साथ आईटेल ने टीवी सेगमेंट में की एंट्री, तो पहली बार वनप्लस टीवी फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध, जानिए कीमत-फीचर्स October 11, 2020 at 11:52PM

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बनाने वाली कंपनी आईटेल ने अब टीवी सेगमेंट में एंट्री कर ली है। कंपनी ने 6 अफोर्डेबल टीवी लॉन्च किए हैं, जिसमें 32 इंच से 55 इंच तक के मॉडल शामिल हैं। अपने मेक-इन-इंडिया इनिशिएटिव के तहत कंपनी ने इन टीवी का निर्माण भारत में ही किया है। कीमत के हिसाब से टीवी I-सीरीज, A-सीरीज और C-सीरीज में उपलब्ध है। चलिए बात करते हैं इन टीवी की कीमत और फीचर्स के बारे में...

I-सीरीज 55 इंच 4K UHD I5514IE 34499 रुपए
43 इंच 4K UHD I4310IE 24499 रुपए
43 इंच FHD I4314IE 21999 रुपए
32 इंच HD ready I32101IE 11999 रुपए
C-सीरीज C3210IE HD Internet TV 9499 रुपए
A-सीरीज A3210IE Soundbar LED TV 8999 रुपए
  • I-सीरीज की 55 इंच 4K UHD I5514IE टीवी में अल्ट्रा स्लिम और बेजल-लेस डिजाइन के साथ सुपर ब्राइट डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा इसमें डॉल्बी ऑडियो के साथ 20W का साउंड आउटपुट मिलेगा। थिएटर एक्सपीरियंस के लिए इसमें इलेक्ट्रोअकुस्टिक साउंड टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है। टीवी 1.5GB रैम और 8GB स्टोरेज आता है। यह स्मार्ट ओएस 9.0 पर काम करता है। इसमें यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो जैसे प्री-लोडेड ऐप्स मिल जाते हैं। इसमें आईटेलकास्ट फीचर मिलता है, जिससे फोन-टैबलेट या लैपटॉप का कंटेंट सीधे टीवी स्क्रीन पर देखा जा सकता है।
  • इसके अलावा 4K UHD I4310IE, FHD I4314IE और HD ready I32101IE तीनों में ही फ्रेम-लेस डिजाइन, A+ ग्रेड पैनल मिलता है। इसमें 1GB रैम और 8GB का स्टोरेज है और ये स्मार्ट ओएस 9.0 पर काम करते हैं। इनमें भी आईटेलकास्ट फीचर मिल जाता है। टीवी डॉल्बी-ऑडियो साउंड विद 20W स्पीकर, ओवर-वोल्टेज प्रोटेक्शन और यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो जैसे प्री-लोडेड ऐप्स से लैस हैं।
  • C3210IE HD इंटरनेट टीवी में 32 इंच पैनल है, जो 1366*768 पिक्सल रेजोल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश्ड रेट के साथ आता है। इसमें भी 20W साउंड आउटपुट के साथ इलेक्ट्रोअकुस्टिक साउंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई का फीचर मिलता है।
  • A3210IE साउंडबार एलईडी टीवी एचडी-रेडी टीवी है और अल्ट्रा-ब्राइट डिस्प्ले के साथ आता है। टीवी में 16W का साउंड आउटपुट और बिल्ट-इन मल्टी सिनारियो साउंड इफेक्ट मिल जाता है।

अब फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकेंगे वनप्लस टीवी

  • वनप्लस आखिरकार देश में अमेजन से आगे बढ़ रहा है। ब्रांड कई साल पहले से अमेजन पर ही अपने प्रोडक्ट बेचता आ रहा है लेकिन अब वनप्लस के प्रोडक्ट अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध होंगे। ग्राहक अब वनप्लस टीवी Y-सीरीज फ्लिपकार्ट के माध्यम से भी खरीद पाएंगे। यह पहली बार होगा जब वनप्लस टीवी अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा अन्य प्लेटफार्म पर देश में उपलब्ध होगा।
  • वनप्लस स्पष्ट रूप से अब अमेजन के बाहर अपने पार्टनर रिलेशन का निर्माण करना चाहता है। अभी के लिए, वनप्लस फ्लिपकार्ट पर Y-सीरीज टीवी की बिक्री करेगा, जिसमें दो मॉडल शामिल हैं। आप 12-इंच एचडी और 43-इंच की फुल एचडी Y-सीरीज टीवी 12 अक्टूबर से खरीद पाएंगे।
  • इसके अलावा, टीवी फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल का भी हिस्सा होंगे। 32 इंच और 43 इंच का टीवी क्रमशः 14,999 रुपए और 24,999 रुपए में बिकेगा। लेकिन बिक्री के दिनों में, खरीदारों को दोनों टीवी पर 1,000 रुपए की छूट मिलती है। जिसका मतलब है कि आप इन्हें 13,999 रुपए और 23,999 रुपए में खरीद पाएंगे। इसके अलावा भी कई बैंकों के कैशबैक बेनेफिट भी ले पाएंगे।
  • Y-सीरीज टीवी में बेजल-लेस डिस्प्ले मिलता है। जैसा कि हमने बताया, Y-सीरीज टीवी दो आकारों में 32-इंच और 43-इंच में मिलता है। दोनों ही वैरिएंट 93 प्रतिशत DCI-PR कलर गामट के साथ आते हैं। ये टीवी OxygenOS वर्जन पर चलता है जो एंड्रॉयड टीवी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। यही कारण है कि इसमें वॉयस कंट्रोल के लिए गूगल असिस्टेंट, ऐप्स के लिए गूगल प्ले और क्रोमकास्ट मिल जाता है। इसमें डॉल्बी ऑडियो तकनीक के साथ 20W स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं और इन-हाउस सुविधाएं जैसे वनप्लस कनेक्ट और बहुत कुछ शामिल हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
I-सीरीज में चार टीवी मॉडल उपलब्ध हैं, टॉप मॉडल की कीमत 34499 रुपए है।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...