निसान मैग्नाइट को 4.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, भारत) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। मैग्नाइट जापानी ब्रांड की भारत में लेटेस्ट कार है और यह कॉम्पैक्ट-एसयूवी सेगमेंट में स्थित है।
डीजल इंजन का विकल्प नहीं मिलेगा
- निसान ने पूरी तरह से मैग्नाइट के लिए डीजल इंजनों को छोड़ दिया है, और यह केवल दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें - नैचुलरी एस्पिरेटेड 72 हॉर्स पावर, 1.0-लीटर यूनिट और 100 हॉर्स पावर, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल है।
- दोनों इंजनों को 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ हो जोड़ा गया है, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन भी CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है।
पांच ट्रिम में उपलब्ध है मैग्नाइट
मैग्नाइट को पांच अलग-अलग ट्रिम- XE, XL, XV, XV प्रीमियम और XV प्रीमियम (O) में पेश किया गया है। इसके अलावा टॉप-3 ट्रिम्स पर ऑप्शनल टेक्नोलॉजी पैक भी उपलब्ध है, जिसके लिए 39000 रुपए अतिरिक्त देना होगा।
हमने हर वैरिएंट्स के साथ उपलब्ध सभी फीचर्स को नीचे उनकी संबंधित कीमतों के साथ लिस्टेड किया है। नीचे देखें वैरिएंट वाइज प्राइस और फीचर्स लिस्ट...
1. 2020 निसान मैग्नाइट XE [कीमत: 4.99 लाख रुपए]
इंजन: 1.0 NA (नैचुरली एस्पिरेटेड)
- डुअल फ्रंट एयरबैग
- EBD के साथ ABS
- रियर-पार्किंग सेंसर
- हैवी ब्रेकिंग पर ऑटोमैटिक वॉर्निंग हजार्ड
- ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर
- कवर के साथ 16 इंच के स्टील व्हील्स
- हैलोजन हेडलाइट्स
- क्रोम फ्रंट ग्रिल
- बॉडी कलर्ड बंपर और डोर हैंडल
- रूफ रेल
- टिंटेड विंडो
- रियर स्पॉइलर
- हाई माउंटेड एलईडी स्पॉट लैंप कम्पलीट
- ब्लैक फेब्रिक सीट्स विद लाइट ग्रे फेब्रिक एक्सेंट
- 3.5 इंच का LCD MID डिस्प्ले
- पावर विंडो
- हीटर के साथ मैनुअल ए.सी.
- फ्रंट में 12V पावर आउटलेट
|
सस्ती टियागो से लेकर प्रीमियम हैरियर तक, टाटा इन 8 मॉडल्स पर दे रही है 70 हजार तक का डिस्काउंट; देखें लिस्ट
2. 2020 निसान मैग्नाइट XL [कीमत: 5.99-7.89 लाख रुपए]
इंजन: 1.0 NA, 1.0T MT & 1.0T CVT
मैग्नाइट XE के फीचर्स के अलावा, XL में मिलेगा: |
- एंटी-थेफ्ट अलार्म
- सेंट्रल लॉकिंग
- स्पीड सेंसिंग डोर लॉक
- इम्पैक्ट सेंसिंग अनलॉकिंग
- ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर (सिर्फ टर्बो में)
- व्हीकल डायनामिक कंट्रोल (टर्बो में)
- हील स्टार्ट असिस्ट (सिर्फ टर्बो में)
- ट्रैक्शन कंट्रोल (सिर्फ टर्बो में)
- हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट (सिर्फ टर्बो में)
- हैंड्सफ्री 'I-Key' स्मार्ट की (सिर्फ CVT में)
- डुअल टोन कवर के साथ 16 इंच के स्टील व्हील्स
- बिल्ट-इन इंडिकेटर्स के साथ बॉडी कलर्ड ORVMs
- क्रोम डोर हैंडल्स (सिर्फ CVT में)
- मोबाइल होल्डर के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट (सिर्फ टर्बो में)
- चार स्पीकर और दो ट्वीटर
- AUX और ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ 2 DIN इंटिग्रेटेड ऑडियो सिस्टम
- यूएसबी-ए फास्ट चार्जिंग पोर्ट
- स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और टेलिफोन कंट्रोल्स
- ऑटोमैटिक एसी
- इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और पावर फोल्डिंग ORVMS
- रियर पार्सल ट्रे
- कीलेस एंट्री एंड गो (सिर्फ CVT में)
- फुटरेस्ट (सिर्फ CVT में)
- 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स (सिर्फ टर्बो में)
- रियर सेंटर आर्मरेस्ट कप होल्डर (सिर्फ टर्बो में)
|
भारत में डेब्यू के लिए तैयार सिटरोइन की C5 एयरक्रॉस एसयूवी, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ
3. 2020 निसान मैग्नाइट XV [कीमत: 6.68-8.58 लाख रुपए]
इंजन: 1.0 NA, 1.0T MT & 1.0T CVT
मैग्नाइट XL के फीचर्स के अलावा, XV में मिलेगा: |
- LED फ्रंट फॉग लैंप्स
- ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स
- हैंड्स-फ्री 'I-Key' स्मार्ट की
- LED डेटाइम रनिंग लाइट्स
- क्रोम डोर हैंडल्स
- 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स
- सिल्वर में लोअर डोर फिनिशर
- ऑडियो फ्रेम के आसपास मैट क्रोम और ग्लॉस ब्लैक बेजेल्स
- ड्राइवर सीट के लिए हाइट एडजस्टेबल
- सीटबैक पॉकेट
- रियर सीट आर्मरेस्ट कप-होल्डर्स
- 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स
- ट्रिप और ईको-ड्राइविंग इंफॉर्मेशन के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- पार्किंग गाइड लाइन्स के साथ रियर व्यू कैमरा
- वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट
- स्टीयरिंग माउंटेड TFT-मीटर कंट्रोल
- वॉयस रिकग्निशन कंट्रोल
- कीलेस एंट्री एंड गो
- 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
|
4. 2020 निसान मैग्नाइट XV प्रीमियम [कीमत: 7.55-9.35 लाख रुपए]
इंजन: 1.0 NA, 1.0T MT & 1.0T CVT
मैग्नाइट XV के फीचर्स के अलावा, XV प्रीमियम में मिलेगा: |
- लाइटसेबरे स्टाइल LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ LED बाई-प्रोजेक्टर हेडलाइट्स
- क्रोम वेस्ट मोल्डिंग
- क्रोम रियर-क्वार्टर विंडो मोल्डिंग
- ब्लैक सेंटर कंसोल फिनिशर
- सिंथेटिक लेदर एसेंट्स के साथ ब्लैक फेब्रिक सीट्स
- ग्रे सिलाई के साथ लेदर से लिपटे स्टीयरिंग व्हील
- 'अराउंड व्यू मॉनिटर' 360 डिग्री कैमरा सिस्टम
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
|
मारुति सुजुकी के इन 15 मॉडल्स पर मिल रहा है बिग डिस्काउंट, टूर H2 पर सबसे ज्यादा 60 हजार की छूट
5. 2020 निसान मैग्नाइट XV प्रीमियम (O) [कीमत: 8.55-9.45 लाख रुपए]
इंजन: 1.0T MT & 1.0T CVT
मैग्नाइट XV प्रीमियम के सभी फीचर्स के साथ, XV प्रीमियम (O) में मिलता है: |
‘Nissan connect’ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी विद- |
- व्हीकल ट्रैकिंग
- जियो-फेंस और स्पीड अलर्ट
- व्हीकल स्टेटस
- व्हीकल हेल्थ इंफो
- ऑटोमेटेड रोडसाइड असिस्टेंस
|
6. 2020 निसान मैग्नाइट टेक्नोलॉजी पैक (39 हजार रुपए अतिरिक्त)
XV, XV प्रीमियम और XV प्रीमियम (O) ट्रिम में उपलब्ध |
- LED स्कफ प्लेट्स
- एम्बिएंट मूड लाइटनिंग
- पुडल लैंप्स
- वायरलेस चार्जर
- एयर प्यूरिफायर
- हाई-एंड JBL स्पीकर
|
निसान मैग्नाइट कॉम्पीटिटर्स
निसान का मैग्नाइट अत्यधिक लोकप्रिय कॉम्पैक्ट-एसयूवी सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा करता है जहां यह किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 300, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और टोयोटा अर्बन क्रूजर को चुनौती देता है। निसान ने भी बाजार में अपनी अपील को और बढ़ाने के लिए सेगमेंट में मैग्नाइट को बहुत आक्रामक तरीके से कीमत दी है।
टॉप-10 की लिस्ट में 7 मॉडल सिर्फ मारुति सुजुकी के, सालाना आधार पर 80% की वृद्धि के साथ क्रेटा 6वें पायदान पर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.