Monday, December 7, 2020

9999 रु. के टेक्नो पोवा में मिलती है 6.8 इंच की बड़ी स्क्रीन, इसी कीमत के रियलमी C15 से है कई मायनों में आगे December 06, 2020 at 05:00PM

किफायती फोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो ने हाल ही में अपने लो-बजट स्मार्टफोन टेक्नो पोवा का लॉन्च किया है। इस फोन के जरिए कंपनी ने ऐसे ग्राहकों को टार्गेट किया है, जो कम बजट में हैवी स्पेसिफिकेशन चाहते हैं। फोन में 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी है, साथ ही इसमें डॉट-इन डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए कई सारे डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।

फोन तीन कलर ऑप्शन के साथ दो कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है। खास बात यह भी है कि सिर्फ 10 मिनट चार्ज कर इसमें 20 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलता है। तो चलिए इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं टेक्नो के इस फोन में क्या नया है, कौन से फीचर्स इसे खास बनाते हैं और बाजार में इसका मुकाबला किससे होगा।

टेक्नो पोवा: कितनी है कीमत?

  • फोन के 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 9999 रुपए है जबकि 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 11999 रुपए है।
  • फोन डैजल ब्लैक, मैजिक ब्लू और स्पीड पर्पल कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
  • फोन की पहली सेल 11 दिसंबर से शुरू होगी, इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
  • फ्लिपकार्ट फोन पर 9300 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। हालांकि, एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन/मॉडल पर निर्भर करेगी।
  • एचडीएफसी क्रेडिट-डेबिट कार्ड से फोन खरीदने पर 1750 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट समेत कई तरह के ऑफर दे रही है।

लाइटवेट और प्रीमियम दिखने वाले विंगाजॉय SP-6560 ब्लूटूथ स्पीकर में मिलता है दमदार साउंड आउटपुट, Mi आउटडोर स्पीकर से है मुकाबला

टेक्नो पोवा: फोन में क्या है खास

पहला: बड़ी बैटरी

फोन में 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी है, जो 18 वॉट डुअल आईसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि सिंगल आईसी की तुलना में यह 20 प्रतिशत तेजी से चार्ज होती है। बॉक्स में ही फास्ट चार्जर साथ मिलता है, 10 मिनट की चार्जिंग में 20 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 4 घंटे का कॉलिंग टाइम मिलता है।

दूसरा: कैमरा सेटअप

  • फोन में चार रियर कैमरे हैं, जिसमें 16 MP+2MP+2MP और एक एआई Lens शामिल है। कैमरे में मैक्रो मोड, नाइट पोर्ट्रेट, वीडियो बोकेह, स्लो मोशन वीडियो, वीडियो ब्यूटी, 8X जूम, बोकेह इफेक्ट, आई एचडीआर, ऑटो सीन डिटेक्शन, एआई फेस ब्यूटी, एआर इमोजी, शॉर्ट वीडियो, 2k रिकॉर्डिंग, एआई बॉडी शेपिंग, गूगल लेंस और डॉक्युमेंट स्कैनर जैसे मोड मिल जाते हैं।
  • सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। सेल्फी कैमरे में भी एआई सेल्फी कैमरा, एआई ब्यूटी, वाइड सेल्फी, नाइट पोर्ट्रेट, एआई एचडीआर, एआर शॉट, बोकेह इफेक्ट, वीडियो ब्यूटी, वीडियो बोकेह, शॉर्ट वीडियो और डुअल एडजस्टेबल फ्लैश जैसे फीचर्स मिलते हैं।

तीसरा: डिस्प्ले

फोन में 6.8 इंच का डॉट-इन एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जो 1640x720 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करती है। इसमें 480 निट्स ब्राइटनेस और 90.4% का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो मिलता है।

10399 रु. कीमत के साथ सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है नोकिया 2.4, लेकिन स्पेसिफिकेशन में कहीं आगे है इसी कीमत का रियलमी नारजो 20

टेक्नो पोवा: बाजार में किससे होगा मुकाबला?

  • बाजार में इसका सबसे क्लोज कॉम्पीटिटर रियलमी C15 का 3GB+32GB वैरिएंट है। दोनों की कीमत 9999 रुपए है।
  • हालांकि, रियलमी C15 का 4GB+64GB वैरिएंट भी बाजार में उपलब्ध है लेकिन इसकी कीमत 10999। टेबल कम्पेरिजन से समझने की कोशिश करते हैं कि दोनों में से कौन बेहतर है....
स्पेसिफिकेशन टेक्नो पोवा रियलमी C15
डिस्प्ले साइज 6.8 इंच 6.52 इंच
डिस्प्ले टाइप HD+,LCD डिस्प्ले, 1640x720 पिक्सल HD+, LCD डिस्प्ले, 1600x720 पिक्सल
रैम+स्टोरेज 4GB+64GB/6GB+128GB 3GB+32GB/4GB+64GB
ओएस एंड्रॉयड 10 एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो G80 मीडियाटेक हीलियो G35
रियर कैमरा 16MP+2MP+2MP+AI लेंस 13MP+8MP+2MP+2MP
फ्रंट कैमरा 8MP 8MP
बैटरी 6000mAh 6000mAh
कीमत

4GB+64GB: 9999 रु.

6GB+128GB: 11999 रु.

3GB+32GB: 9999 रु.

4GB+64GB: 10999 रु.

  • टेबल कम्पेरिजन में देखा जा सकता है कि डिस्प्ले के मामले में टेक्नो पोवा यहां 6.8 इंच की डिस्प्ले के साथ आगे नजर आता है जबकि रियलमी C15 में सिर्फ 6.52 इंच का डिस्प्ले मिलता है। हालांकि, दोनों में ही एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा।
  • ओएस की बात करे तो दोनों ही फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करते हैं जबकि प्रोसेसर के मामले में हीलियो G80 के साथ टेक्नो पोवा आगे है जबकि रियलमी C15 में हीलियो G35 मिलता है।
  • कैमरा की बात करें तो सेल्फी के लिए दोनों में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों फोन में चार रियर कैमरा है लेकिन टेक्नो पोवा में 16 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जबकि रियलमी C15 में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है।
  • दोनों ही फोन में 6000 एमएएच बैटरी है। दोनों में ही 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।
  • दोनों ही फोन के बेस वैरिएंट 9999 रुपए है, लेकिन स्पेसिफिकेशन के मामले में टेक्नो पोवा कई मायनों में रियलमी C15 से आगे हैं और लुक्स के मामले में भी बेहतर नजर आता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tecno Pova Gets a 6.8-inch Big Screen Under 10K Budget, Better Than Realme C15 of Same Price in Many Ways

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...