Monday, June 15, 2020

पहले से कम पावरफुल और वजनी है नई BS6 जावा और जावा फोर्टी-टू मोटरसाइकिल, वेबसाइट पर अपडेट हुईं डिटेल्स June 15, 2020 at 02:05AM

जावा मोटरसाइकिल्स ने मार्च 2020 में अपने BS6 जावा और जावा फोर्टी टू मॉडल को लॉन्च किया था। सिंगल और डुअल-चैनल ABS और कलर स्कीम के हिसाब से बाइक की कीमतें 5,000 रुपए से 9,928 रुपए तक बढ़ गई थीं। लॉकडाउन के कारण, इन बाइक का प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन अस्थायी रूप से रुका हुआ था, लेकिन अब यह डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई हैं। जावा ने अपने वेबसाइट को भी अपडेट कर दिया है जिससे अब BS6 मॉडल की स्पेसिफिकेशन दिखना शुरू हो गए हैं।

वैरिएंट वाइस कीमत (दिल्ली एक्स शोरूम)
Jawa नई कीमत सिंगल चैनल ABS नई कीमत डुअल चैनल ABS
Black 1,73,164 रु. 1,82,106 रु.
Grey 1,73,164 रु. 1,82,106 रु.
Maroon 1,74,228 रु. 1,83,170 रु.
Forty Two नई कीमत सिंगल चैनल ABS नई कीमत डुअल चैनल ABS
Halley’s Teal 1,60,300 रु. 1,69,242 रु.
Comet Red 1,65,228 रु. 1,74,170 रु.
Galactic Green 1,65,228 रु. 1,74,170 रु.
Nebula Blue 1,65,228 रु. 1,74,170 रु.
Lumos Lime 1,64,164 रु. 1,73,106 रु.
Starlight Blue 1,60,300 रु. 1,69,242 रु.

पहले से कम पावरफुल और वजनी हुई नई जावा
जावा और जावा 42 में पहले की तरह ही 293cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है लेकिन BS6 मॉडल में थोड़ा कम पावरफुल है। यह इंजन अब BS4 मॉडल के 27hp और 28Nm की तुलना में 26.5hp और 27Nm का टार्क जनरेट करता है। अपडेटेड जावा और जावा 42 अब पहले से ज्यादा वजनी भी हो गई है। नए मॉडल की वजन 172 किलो है जबकि 2019 में आई जावा 170 किलो वजनी थीं।

कैटेलिटिक कनवर्टर के कारण लुक्स में आया अंतर
लुक्स में भी थोड़ा अंतर देखने को मिलेगा क्योंकि अब इसका ट्विन एग्जॉस्ट पहले की तरह सिंगल-पीस यूनिट नहीं रहा। नए उत्सर्जन नियमों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कंपनी को एक बड़ा कैटेलिटिक कनवर्टर जोड़ना पड़ा है जो इंजन के नीचे बैठता है। इसका मतलब यह है कि हेडर पाइप को अब कैटेलिटिक कनवर्टर पर भेजा जाता है जिसके बाद यह मफलर से मिलने के लिए आगे बढ़ता है। डीलरशिप में मौजूद बाइक्स के रीडिज़ाइन किए गए हेडर पाइप पर क्रोम कवर नहीं है, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि बाइक्स डिलीवर होने से पहले इसे इंस्टॉल कर लिया जाएगा। हालांकि इसके अलावा कोई भी लुक्स में कोई अंतर देखने को नहीं मिलता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉकडाउन के कारण, इन बाइक का प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन अस्थायी रूप से रुका हुआ था, लेकिन अब यह डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई हैं

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...