Monday, June 15, 2020

ओपनकोर कम्प्यूटर ने लॉन्च किया मैकओएस पर चलने वाला हैकिनटोश, विंडोज 10 प्रो पर भी करेगा काम; 64GB रैम से लैस June 14, 2020 at 08:46PM

ओपनकोर कम्प्यूटर (OCC) नाम की कंपनी ने 'हैकिनटोश' सिस्टम लॉन्च किया किया है। ये एपल के मैकओएस कैटेलीना और विंडोज 10 प्रो के प्री-इंस्टॉल ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।

इसे एपल के मैक प्रो स्टाइल वर्कस्टेशन मैकिनटोश से मिलता-जुलता नाम हैकिनटोश दिया गया है। ये मैकओएस पर रन करेगा, लेकिन इसका हार्डवेयर एपल द्वारा ऑथराइज्ड नहीं है।

हैकिनटोश का नाम 'वेलोसिरेप्टर'
ओपनकोर कम्प्यूटर द्वारा पेश किए गए इस कमर्शियल हैकिनटोश को 'वेलोसिरेप्टर' कहा जाता है। मैक रुमर्स से जुड़ी एक रिपोर्ट के अनुसार, ये मशीन मैकओएस के लिए बनाए गए एपल के एंड-यूजर लाइसेंस समझौते का उल्लंघन करती है।

फ्लोरिडा की कंपनी बेचती है सिस्टम
ओपनकोर एक फ्री ओपन-सोर्स टूल है जिसका उपयोग मैकओएस को बूट करके सिस्टम तैयार करने के लिए किया जाता है। फ्लोरिडा स्थित फिजस्टार (Psystar) कॉर्पोरेशन कंपनी इस तरह के ओपन कम्प्यूटर्स बेचती है। इस कंपनी ने 2012 में अपने हैकिनटोश ऑपरेशन को बंद कर दिया था।

64GB रैम वाला कम्प्यूटर
ओपनकोर कम्प्यूटर के अंतर्गत आने वाली लाइन-अप जीरो-कम्प्रोमाइज हैकिनोटोश का दावा करती है। 'वेलोसिरेप्टर' 16-कोर सीपीयू, 64GB रैम और वेगा VII GPU को सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 2,199 डॉलर (करीब 1,67,431 रुपए) से शुरू होती है।

कई मॉडल लाने की तैयारी
रिपोर्ट के अनुसार, ओपनकोर कम्प्यूटर अधिक मॉडल लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी 64-कोर सीपीयू और 256GB रैम के ऑप्शन लॉन्च कर सकती है। ऐसी रिपोर्ट हैं कि ओपनकोर कम्प्यूटर सिर्फ बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी में पेमेंट एक्सेप्ट करके एपल के आसपास जाने की कोशिश कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ओपनकोर एक फ्री ओपन-सोर्स टूल है जिसका उपयोग मैकओएस को बूट करके एक सिस्टम तैयार करने के लिए किया जाता है

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...