गैजेट डेस्क. रिलायंस जियो एक बार फिर अपना सबसे महंगा डाटा प्लान लेकर आई है। इस प्लान की कीमत 4999 रुपए है। इतनी कीमत के बाद भी इस प्लान की वैलिडिटी सालभर नहीं है। साथ ही, इसमें डेली 1GB डाटा भी नहीं मिलेगा। कंपनी ने इस प्लान को उन ग्राहकों के लिए पेश किया है, जो एक साथ ज्यादा डाटा का इस्तेमाल करते हैं। ये प्लान जियो के ही लॉन्ग टर्म वैलिडिटी और डाटा वाले प्लान से महंगा है। वहीं, एयरटेल और वोडाफोन के सबसे महंगे प्लान से भी इसकी कीमत दोगुना है।
जियो का 4999 रुपए वाला प्लान
जियो के इस सबसे महंगे प्लान में सिर्फ 350GB डाटा मिलेगा। वहीं, प्लान की वैलिडिटी 360 दिन है। यानी एक दिन में 1GB डाटा भी नहीं मिलेगा। हालांकि, ग्राहक 350GB डाटा को एक साथ इस्तेमाल कर पाएंगे। डाटा खत्म होने पर इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाएगी। इसमें जियो नंबर्स पर ही अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। अन्य नेटवर्क के लिए 12000 मिनट्स दिए जाएंगे। ग्राहक को डेली 100 SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा।
1GB डाटा की कीमत 14.29 रुपए
जियो 4999 रुपए वाले प्लान में कुल 350GB डाटा दे रही है। यानी इस प्लान में 1GB डाटा की औसत कीमत 14.29 रुपए है। जबकि जियो के ही दूसरे प्लान में डाटा की कीमत 4.20 रुपए तक है।
=> 2121 रुपए वाले प्लान में 1GB डाटा की कीमत 4.20 रुपए
=> 555 रुपए वाले प्लान में 1GB डाटा की कीमत 4.40 रुपए
=> 399 रुपए वाले प्लान में 1GB डाटा की कीमत 4.75 रुपए
=> 199 रुपए वाले प्लान में 1GB डाटा की कीमत 4.74 रुपए
=> 349 रुपए वाले प्लान में 1GB डाटा की कीमत 4.15 रुपए
=> 599 रुपए वाले प्लान में 1GB डाटा की कीमत 3.56 रुपए
=> 444 रुपए वाले प्लान में 1GB डाटा की कीमत 3.96 रुपए
जियो ने कहा कि ये प्लान उन यूजर्स के लिए पेश किया गया है जिन्हें एक साथ ज्यादा डाटा की जरूरत होती है। मान लीजिए किसी यूजर को 5GB या उससे भी ज्यादा साइज की फाइल डाउनलोड करना है, तब वो डेली 1GB, 1.5GB, 2GB और 3GB डाटा वाले प्लान से इस काम को नहीं कर सकता। इस प्लान की खास बात है कि यूजर 350GB डाटा एक ही दिन में इस्तेमाल कर सकता है। ये प्लान सभी तरह के ग्राहकों इस्तेमाल नहीं करते।
जियो के लॉन्ग टर्म प्लान से भी महंगा
जियो के लॉन्ग टर्म प्लान में 1299 रुपए और 2121 रुपए वाले दो प्लान शामिल हैं। 2121 रुपए वाले प्लान में 504GB (डेली 1.5GB डाटा) मिलता है। इसकी वैलिडिटी 336 दिन है। दूसरी तरफ, 1299 रुपए वाले अफोर्डेबल प्लान में सिर्फ 24GB डाटा ही मिलता है। हालांकि, इसकी वैलिडिटी 336 दिन है।
एयरटेल और वोडाफोन से दोगुना मंहगा
एयरटेल और वोडाफोन के लॉन्ग टर्म प्लान सालभर (365 दिन) की वैलिडिटी के साथ आते हैं। वहीं, इनमें 1.5GB डाटा डेली मिलता है। एयरटेल के प्लान की कीमत 2398 रुपए और वोडाफोन की प्लान की कीमत 2399 रुपए है। इन प्लान में कंपनियां दूसरे बेनिफिट्स भी दे रही हैं।
एयरटेल के बेनिफिट्स
1. Wynk म्यूजिक पर अनलिमिटेड सॉन्ग्स डाउनलोड
2. एक्सट्रीम ऐप का सब्सक्रिप्शन
3.फास्टैग पर 150 रुपए का कैशबैक
वोडाफोन के बेनिफिट्स
1. ZEE5 के लिए 999 रुपए का सब्सक्रिप्शन
2. वोडाफोन प्ले पर 499 रुपए का सब्सक्रिप्शन
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.