गैजेट डेस्क. रियलमी केन्यू रियलमी 6 स्मार्टफोन की पहली सेल सोमवार, 11 मार्च को होगी। इस फोन को तीन रैम और दो स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन 30 वॉट के चार्जर के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि इस चार्जर से फोन की बैटरी 60 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। ये स्मार्टफोन भारत के नेविक नेविकेशन को सपोर्ट करेगा। कंपनी के मुताबिक स्मार्टफोन यूजर्स के गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करेंगे।
स्मार्टफोन की कीमत और ऑफर्स
फोन की सेल दोपहर 12 बजे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्टपरशुरू होगी। फोन पर आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों को क्रेडिट और डेबिट कार्ड की ईएमआई पर 750 रुपए का ऑफ दिया जाएगा। फिल्पकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। एक्सिस बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से EMI पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का ऑफ मिलेगा।
रियलमी 6 के वैरिएंट की कीमत
वैरिएंट | कीमत |
4GB+64GB | 12,999 रुपए |
6GB+128GB | 14,999 रुपए |
8GB+128GB | 15,999 रुपए |
इस फोन को दो कलर वैरिएंट कॉमेट व्हाइट और कॉमेट ब्लू में खरीद पाएंगे।
रियलमी 6 के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले | 6.5-इंच फुल HD+ डिस्प्ले |
प्रोसेसर | मीडियाटेक हीलियो G90T |
रैम | 4GB/6GB/8GB |
स्टोरेज | 64GB/128GB |
फ्रंट कैमरा | 16 मेगापिक्सल |
रियर कैमरा | 64+8+2+2 मेगापिक्सल |
बैटरी | 4300mAh, 30 वॉट चार्जर |
चार्जिंग |
60 मिनट में फुल चार्ज |
इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इससे गेम ज्यादा स्मूद चलेगा और रिफ्लेक्शन के दौरान स्क्रीन ब्लर नहीं होगी। पबजी और मोबाइल लीजेंड जैसे गेम पर इसकी टेस्टिंग भी की गई है। फोन की स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।
फोन का रियर कैमरा नाइटस्केप मोड 3.0, ट्राइपोड मोड, हैंड-हेल्ड मोड और एक्सपर्ट मोड को सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसमें UIS फीचर दिया है, जो वीडियो स्टेबलाइजेशन में मदद करता है। रियल टाइम वीडियो में बोकेह इफेक्ट काम करता है।
फोन में पर्सनल इनफॉर्मेशन प्रोटेक्शन का फीचर मिलेगा। कंपनी का ऐसा दावा है कि इससे यूजर की कॉल हिस्ट्री, मैसेज, कॉन्टैक्ट लिस्ट पूरी तरह प्रोटेक्ट रहेगी। वहीं, आधार कार्ड, पेन कार्ड जैसे कई जरूरी डॉक्युमेंट्स के लिए डॉकवॉलेट मिलेगा। छोटी वीडियो क्लिप को एडिट करने के लिए फोन में सोलो टूल मिलेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.