बीएमडब्लू ग्रुप इंडिया ने आज घरेलू बाजार में नया 2 सीरीज ग्रैन कूपे 'ब्लैक शैडो' एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसे चेन्नई में ब्रांड की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में बनाया जाएगा। यह ऑनलाइन 7 दिसंबर से उपलब्ध होगी और इसके इंटीरियर-एक्सटीरियर में बेहतरीन एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट विक्रम पाहा ने लॉन्चिंग इवेंट में बताया कि- अक्टूबर के मध्य में ही कंपनी ने 39.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के साथ एंट्री-लेवल 2 सीरीज ग्रैन कूप को पेश किया। अब जब कंपनी ने एंट्री-लेवल लग्जरी कार पसंद करने वाले ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए ब्लैक शैडो एडिशन को लॉन्च किया है। इसमें सेडान की कंफर्टनेस और कूपे जैसी स्पोर्टनेस मिलेगी।
24 ग्राहकों के लिए है इन्ट्रोडक्टरी कीमत
- कार को अधिक एक्सक्लूसिव बनाने के लिए, ब्लैक शैडो एडिशन को इन्ट्रोडक्टरी कीमत के साथ लॉन्च किया गया है, जो केवल पहले 24 ग्राहकों के लिए एलिजिबल है।
- बीएमडब्ल्यू 220d M स्पोर्ट ब्लैक शैडो एडिशन की कीमत 42.30 लाख (एक्स-शोरूम) है और M-स्पोर्ट डिजाइन पैकेज में प्रस्तुत किया गया है।
- यह दो पेंट स्कीम में उपलब्ध होगा, जो पहले से मौजूद हैं: अल्पाइन व्हाइट (नॉन-मैटेलिक) और ब्लैक सैफायर (मैटेलिक)।
- नए डिजाइन एलिमेंट्स ब्लैक शैडो एडिशन के एक्सटीरियर को बढ़ाते हैं ताकि इसे और भी अधिक डायनामिक लुक दिया जा सके।
- 'M' परफॉर्मेंस पार्ट न केवल देखने में आकर्षक है, बल्कि लाइटवेट कंस्ट्रक्शन कॉन्सेप्ट एलिमेंट्स से लैस है।
- कार के सभी कंपोनेंट कार के कैरेक्टर से पूरी तरह से मेल खाते हैं और परफॉर्मेंस, प्रोडक्शन क्वालिटी और डिजाइन के संबंध में सभी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं।
एक्सटीरियर-इंटीरियर के खास एलिमेंट्स
- एक्सटीरियर ग्लॉसी ब्लैक मेश-स्टाइल फ्रंट ग्रिल, ब्लैक मिरर कैप्स, बीएमडब्ल्यू 'एम' परफॉर्मेंस रियर स्पॉइलर इन ब्लैक ग्लॉसी, ब्लैक क्रोम आउट टेल पाइप फिनिशर, 18 इंच एम-प्रदर्शन वाई-स्पोक स्टाइलिंग 554 एम फॉर्ज्ड व्हील्स इन जेट ब्लैक मैट और बीएमडब्ल्यू लोगो के साथ आते हैं।
- इंटीरियर की बात करें तो, बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूप ब्लैक शैडो एडिशन हाई क्वालिटी मटेरियल, बड़े पैनोरमा ग्लास सनरूफ, इलेक्ट्रिक मेमोरी फंक्शन और स्पोर्ट सीट्स और ड्राइवर-फोकस्ड कॉकपिट के साथ आता है।
- इसके अलावा इसमें 430 लीटर का लगेज स्पेस मिलता है, जिसे 40/20/40 स्प्लिट सीट बैक-रेस्ट को फोल्ड कर बढ़ाया जा सकता है।
1 दिसंबर से बढ़ेंगी नई महिंद्रा थार की कीमतें, कंपनी जल्द जारी करेगी नई प्राइस लिस्ट
7.5 सेकंड में मिलती है 100Kmph की रफ्तार
- बोनट के नीचे, आपको 2.0-लीटर चार-पॉट ट्विन पावर टर्बो डीजल इंजन मिल सकता है जो 1,750-2,500 आरपीएम पर 190 हॉर्सपावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। यह आठ-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है।
- कंपनी का दावा है कि यह केवल 7.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे तक पहुंचता है और इसमें ईको प्रो, कम्फर्ट और स्पोर्ट ड्राइविंग मोड मिलते हैं।
कई एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स से लैस है कार
- इसमें 3डी नेविगेशन के साथ बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 10.25 इंच का कंट्रोल डिस्प्ले, बीएमडब्ल्यू वर्चुअल असिस्टेंट, जैश्चर कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, रियर व्यू कैमरा के साथ पार्किंग असिस्टेंट, रिवर्सिंग असिस्टेंट, और वायरलेस कैमरा कारप्ले भी मिलता है।
- सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें एबीएस विद बीए, छह एयरबैग, एटेंटिविटी असिस्टेंस, डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल (डीटीसी), इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक कंट्रोल (ईडीएलसी), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (सीबीसी), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, साइड-इफेक्ट प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इमोबिलाइजर और क्रैश सेंसर शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.