Thursday, December 3, 2020

स्मार्ट ट्रैकिंग डिवाइस 'गैलेक्सी स्मार्ट टैग' पर काम कर रही है सैमसंग, एपल को मिलेगी चुनौती December 02, 2020 at 08:53PM

दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग अपने पोर्टफोलियो को लगातार बढ़ा रही है और जल्द ही स्मार्ट ट्रैकिंग ऑब्जेक्ट सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपने सैमसंग स्मार्ट थिंग्स इकोसिस्टम पोर्टफोलियो के अंतर्गत स्मार्ट ट्रैकर पर काम कर रही है, जिसकी घोषणा इस साल की शुरुआत में की गई थी।

एपल भी स्मार्ट ट्रैकर पर काम कर रहा है
यह टेक्नोलॉजी ठीक वैसी होगी, जो एपल अपने ब्लूटूथ इनेबल्ड ऑब्जेक्ट ट्रैकर 'एयरटैग्स' के साथ पेश करेगा। एपल पिछले कुछ समय से टाइल-ट्रैकर्स पर काम कर रहा है, हालांकि, इसे आधिकारिक तौर पर कब लॉन्च किया जाएगा इसे बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

बिना सोचे अनजान ईमेल पर जानकारी देना पड़ सकता है भारी, असली और नकली ईमेल की ऐसे करें पहचान

गैलेक्सी स्मार्ट टैग नाम से लॉन्च हो सकता है ट्रैकर
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि डिवाइस को गैलेक्सी स्मार्ट टैग कहा जा सकता है और इंडोनेशियाई अथॉरिटीज द्वारा इसे मॉडल नंबर EI-T5300 के साथ सर्टिफाइड किया गया था।

किसी को सामान की लोकेशन ट्रैक करने में सक्षम

  • एक स्मार्ट ट्रैकिंग डिवाइस का प्राथमिक उद्देश्य है कि आप अपने व्यक्तिगत सामान जैसे अपने बैग, गैजेट या शायद एक व्यक्ति का भी ध्यान रख सकें।
  • स्मार्ट ट्रैकिंग डिवाइस को किसी भी ऑब्जेक्ट से जोड़ा जा सकता है और ऐप की मदद से उसकी लोकेशन को ट्रैक किया जा सकता है।
  • आमतौर पर, एक ट्रैकर आकार में छोटा होता है और एक इनबिल्ट लॉन्ग-लाइफ बैटरी पैक के साथ आता है जो महीनों तक चल सकता है।
  • वर्तमान में, कई थर्ड-पार्टी वेंडर्स हैं, जो स्मार्ट ट्रैकिंग डिवाइस की सप्लाई करते हैं और 500 रुपए से 3,000 रुपए के बीच उपलब्ध है।

रात 12 बजे करना हो बर्थडे विश, तो वॉट्सऐप पर खुद-ब-खुद चला जाएगा मैसेज, बस करना होगा ये काम

सैमसंग के लिए यह पहला ट्रैकर नहीं है

  • यह स्मार्ट ट्रैकिंग डिवाइस पर सैमसंग का पहला प्रयास नहीं है। कंपनी ने लगभग दो साल पहले स्मार्ट-थिंग्स LTE-इनेबल ट्रैकर लॉन्च किया था।
  • फिलहाल गैलेक्सी स्मार्ट टैग किस तरह के कनेक्टिविटी ऑप्शन पर काम करेगा, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
  • इसे काम करने के लिए एंड्रॉयड 8 या इसके बाद के वर्जन की भी आवश्यकता होगी।
  • उम्मीद की जा रही है कि नए स्मार्ट ट्रैकर को अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज के साथ उतारा किया जाएगा, जिसकी अगले साल जनवरी के मध्य में लॉन्च होने की अफवाह है।
  • गैलेक्सी स्मार्ट टैग की कीमत और डिटेल्स के बारे में कंपनी ने फिलहाल भी कोई जानकारी नहीं दी है।

अब लैपटॉप सेगमेंट में किस्मत आजमाएगी नोकिया, सबसे पहले भारत में हो सकती है लॉन्चिंग



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिलहाल गैलेक्सी स्मार्ट टैग किस तरह के कनेक्टिविटी ऑप्शन पर काम करेगा, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...