भारत में ऑडियो गैजेट सेगमेंट भी प्रतिस्पर्धी होता जा रहा है। ऑडियो प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियां रोजाना नए-नए गैजेट लॉन्च कर रही है। हालात यह है कि अब बाजार में किफायती से लेकर प्रीमियम ऑडियो गैजेट की काफी विशाल रेंज मौजूद है। शुक्रवार को भी तीन कंपनियों ने अपने नए प्रोडक्ट बाजार में उतारे, जिसमें साउंडबार, हेडफोन और ट्रूली वायरलेस इयरबड्स शामिल हैं। चलिए एक-एक कर बात करते हैं इन प्रोडक्ट्स के बारे में...
1. सोनी WH-1000XM4 वायरलेस हेडफोन
- सोनी ने भारतीय बाजार में अपना वायरलेस एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन हेडफोन WH-1000XM4 लॉन्च किया। इसकी कीमत 29,990 रुपए है। 30 सितंबर तक इसे खरीदने पर कंपनी 1500 रुपए का डिस्काउंट दे रही है, यानी इसे 28500 रुपए में खरीदा जा सकेगा। यह अमेजन, सोनी रिटेल स्टोर्स समेत सोनी के ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह WH-1000XM3 का ही अपग्रेड मॉडल है, जिसे दो साल पहले लॉन्च किया गया था, अब पुराने मॉडल को बंद कर दिया जाएगा।
- कंपनी ने बताया कि दिखने में यह अपने आउटगोइंग मॉडल सा ही दिखता है, और इसमें भी QN1 नॉइज कैंसिलेशन प्रोसेसर दिया गया है, जो पुराने WH-1000XM3 में दिया था, लेकिन बेहतर ऐल्गोरिद्म की बदौलत इसमें 20 फीसदी ज्यादा बेहतर नॉइज कैंसिलेशन परफॉर्मेंस मिलती है।
- कंपनी का दावा है कि इसमें सिंगल चार्ज में 30 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। इसके अलावा हेडफोन के बाहरी हिस्से में जैश्चर कंट्रोल दिया गया, जिसके साथ एडोप्टिव साउंड कंट्रोल, वियर डिटेक्शन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसमें सोनी हेडफोन कनेक्ट ऐप से भी कंट्रोल किया जा सकता है, जो एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइसेस के लिए उपलब्ध है।
- खास बात यह भी है कि इसे एक साथ दो सोर्स डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है, साथ ही इसमें गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा सपोर्ट भी मिलता है।
2. जेब्रोनिक्स ZEB-Juke Bar 9700 Pro साउंडबार
- जेब्रोनिक्स ने भी भारतीय बाजार में अपनी नया साउंड बार ZEB-Juke Bar 9700 Pro लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि इसमें बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस मिलेगा। ईजी ऑपरेशन के लिए इसमें रिमोट कंट्रोल भी मिलता है। साउंडबार के साथ एक सब-वूफर भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि जेब्रोनिक्स पहला भारतीय ब्रांड है, जिसने डॉल्बी एटमोस से लैस साउंडबार लॉन्च किया है। इसकी प्रोडक्ट की कीमत 17,999 रुपए है, जो 21 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
- यह 2.1 स्पीकर कॉन्फिग्रेशन के साथ आता है। इसमें 16.51 सेमी. ड्राइवर्स के साथ चार 5.71 सेमी और दो 5.08 सेमी. ड्राइवर मिलते हैं। इसमें कुल 450 वॉट का साउंड आउटपुट मिलता है। फोन से कनेक्ट करने के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है।
3. सेनहाइजर CX 400BT ट्रूली वायरलेस इयरबड्स
- प्रीमियम ऑडियो इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी सेनहाइजर ने भी भारतीय बाजार में अपने नए ट्रूली वायरलेस इयरबड्स CX 400BT लॉन्च किए। पिछले महीने ही कंपनी इन्हें यूरोपीयन बाजार में उतारा था। भारत में इसकी कीमत 16,990 रुपए है, यह 28 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है, जो 18 सितंबर से 27 सितंबर तक चलेगी। यह ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट समेत ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से खरीदा जा सकेगा।
- सेनहाइजर के CX 400BT ट्रूली वायरलेस इयरबड्स के ट्रूली वायरलेस इयरबड्स में 7 एमएम के ड्राइवर्स मिलते हैं। इसमें ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी के साथ स्मार्ट कंट्रोल ऐप की सुविधा भी मिलती है।
- कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह 7 घंटे तक काम करते हैं, जबकि चार्जिंग केस के साथ इसमें 20 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। बड्स को फुल चार्ज होने में 1.5 घंटे का समय लगता है और सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में यह एक घंटे तक चल सकता है।
ये भी पढ़ सकते हैं...
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.