अमेरिकन कंपनी डेल ने भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम कैटेगरी XPS का नया लैपटॉप डेली XPS 17 लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। बेजललेस इस लैपटॉप में इंटेल के 10th जनरेशन i7 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एनवीडिया जीपीयू भी मिलेगा। ये XPS 15 का अपग्रेड वर्जन है। इस सीरीज का पहला लैपटॉप XPS 14 है।
डेल XPS 17 की कीमत
डेल ने इस लैपटॉप को भी कई वैरिएंट में लॉन्च किया है। जिसकी शुरुआती कीमत 2,09,500 रुपए है। इसमें 10th जनरेशन इंटेल कोर i7 सीपीयू, 32GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज दिया है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ दूसरे ई-कॉमर्स वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं।
डेल XPS 17 का स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
- इस लैपटॉप में 17-इंच का फुल एचडी प्लस एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले दिया है। इसका रिजॉल्यूशन 1,920x1,200 पिक्सल है। लैपटॉप में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 10th जनरेशन का इंटेल कोर i7 सीपीयू, 32GB तक रैम, 1TB तक स्टोरेज और एनवीडिया जीफोर्स GTX 1650 Ti दिया है। बेहतर म्यूजिक क्वालिटी के लिए इसमें 2.5 वॉट के स्टीरियो वूफर्स और 1.5 वॉट के ट्विटर्स भी मिलेंगे।
- ये लैपटॉप विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस लैपटॉप में 97 वॉट की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6 AX1650 (2 x 2), ब्लूटूथ वर्जन 5.1, चार थंडरबोल्ट 3 पोर्ट, एक फूल साइज एसडी कार्ड रीडर और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- इसमें बिल्ट-इन-सेंसर दिया है, जिसके चलते जैसे ही लैपटॉप की लिड को ओपन किया जाता है, इसका पावर ऑन हो जाता है। इसमें बैकलिट कीबोर्ड, बड़ा टचपैड दिया है। इससे बनाने में कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है। लैपटॉप का डायमेंशन 48.05 x 374.45 x 19.5 mm और वजन 2.1 किलोग्राम है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.