Tuesday, August 18, 2020

स्टडी से लेकर गेमिंग और वीडियो कॉलिंग तक, सभी काम आते हैं बजट टैबलेट; कीमत 4999 रुपए से शुरू August 17, 2020 at 11:08PM

आप एक ऐसे टैबलेट की तलाश में है, जिसका परफॉर्मेंस बेहतर होने के साथ आपके बजट में भी हो। तब आपकी इस तलाश में हम मदद करते हैं। यहां पर ऐसे 6 टैबलेट के बार में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 5 हजार रुपए से शुरू है। इतना ही नहीं, किसी भी टैबलेट की कीमत 10 हजार रुपए से ज्यादा नहीं है।

टैबलेट में खास है डिस्प्ले?

यहां हम जिन 10 टैबलेट की बात करने वाले हैं उमें 8 इंच से लेकर 9 इंच तक की बड़ी स्क्रीन दी है। इतनी बड़ी स्क्रीन पर स्टडी के साथ गेमिंग और एंटरटेनमेंट से जुड़ी एक्टिविटी भी कर सकते हैं। वहीं, वीडियो देखने का एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा। तो चलिए जल्दी से इन टैबलेट के बारे में जानते हैं।

1. Datawind UbiSlate 9Ci Tablet


9 इंच स्क्रीन वाला सबसे सस्ता टैबलेट डाटाविंड कंपनी का है। कंपनी ने इसमें बड़ी स्क्रीन के साथ 4GB स्टोरेज और 512MB रैम दी है। वहीं, मेमोरी कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को 32GB तक और बढ़ाया जा सकता है। ये डुअल-कोर प्रोसेसर से लैस है। वीडियो चैटिंग के लिए इसमें 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया है। वहीं, इतने मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी है।

डिस्प्ले 9 इंच SD डिस्प्ले
प्रोसेसर कोरटेक्स A7 डुअल-कोर
रैम 512MB
स्टोरेज 4GB, 32GB एक्सपेंडेबल
कैमरा 0.3MP रियर, 0.3MP फ्रंट
ओएस एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट
बैटरी 3500 mAh

2. Lenovo Tab E8 16 GB 8 inch Wi-Fi

लेनोवो कंपनी के इस टैबलेट में 8 इंच की बड़ी स्क्रीन दी है। स्क्रीन के लेफ्ट और राइट साइड में काफी पतले बेजल दिए हैं, जिसके चलते ये टैबलेट काफी बड़ा नजर आता है। इसमें 16GB स्टोरेज और 2GB रैम दी है। वहीं, मेमोरी कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को 128GB तक और बढ़ाया जा सकता है। ये क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। वीडियो चैटिंग के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी है।

डिस्प्ले 8 इंच HD डिस्प्ले
प्रोसेसर मीडियाटेक क्वाड-कोर
रैम 2GB
स्टोरेज 16GB, 128GB एक्सपेंडेबल
कैमरा 5MP रियर, 2MP फ्रंट
ओएस एंड्रॉयड 7.0 नॉगट
बैटरी 4850 mAh

3. Micromax Canvas Tab P690 Tablet

माइक्रोमैक्स के इस टैबलेट में 8 इंच की बड़ी स्क्रीन है। इसके लेफ्ट और राइट साइड में काफी पतले बेजल दिए हैं, जिसके चलते ये टैबलेट काफी बड़ा नजर आता है। इसमें 8GB स्टोरेज और 1GB रैम दी है। वहीं, मेमोरी कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को 32GB तक और बढ़ाया जा सकता है। ये क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। वीडियो चैटिंग के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी है।

डिस्प्ले 8 इंच HD डिस्प्ले
प्रोसेसर 1.83 GHz क्वाड-कोर
रैम 1GB
स्टोरेज 8GB, 32GB एक्सपेंडेबल
कैमरा 5MP रियर, 2MP फ्रंट
ओएस एंड्रॉयड 4.4.4 किटकैट
बैटरी 4000 mAh

4. Micromax Canvas Tab P650 Tablet

माइक्रोमैक्स का ये टैबलेट वॉयस कॉलिंग फीचर्स के साथ आता है। इसमें 8 इंच की बड़ी स्क्रीन है। इसके लेफ्ट और राइट साइड में काफी पतले बेजल दिए हैं, जिसके चलते ये टैबलेट काफी बड़ा नजर आता है। इसमें 8GB स्टोरेज और 1GB रैम दी है। वहीं, मेमोरी कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को 32GB तक और बढ़ाया जा सकता है। ये क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। वीडियो चैटिंग के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी है।

डिस्प्ले 8 इंच SD डिस्प्ले
प्रोसेसर 1.2 GHz क्वाड-कोर
रैम 1GB
स्टोरेज 12.8GB, 32GB एक्सपेंडेबल
कैमरा 5MP रियर, 2MP फ्रंट
ओएस एंड्रॉयड 4.2.1 जैलीबीन
बैटरी 4800 mAh

5. Samsung Galaxy Tab A 8.0 Wifi

10 हजार रुपए की कीमत में आप सैमसंग का टैबलेट भी खरीद सकते हैं। ये वाई-फाई को भी सपोर्ट करता है। इसमें 8 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ 32GB स्टोरेज और 2GB रैम दी है। वहीं, मेमोरी कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को 512GB तक और बढ़ाया जा सकता है। ये क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है।

डिस्प्ले 8 इंच HD डिस्प्ले
प्रोसेसर 2 GHz​​​​​​​ क्वाड-कोर
रैम 2GB
स्टोरेज 32GB, 512GB एक्सपेंडेबल
कैमरा 8MP रियर, 2MP फ्रंट
ओएस एंड्रॉयड 9
बैटरी 5100 mAh

6. Lenovo Tab M8 (2nd Gen)

लेनोवो का ये टैबलेट देखने में काफी हद तक एपल आईपैड की तरह नजर आती है। ये लेफ्ट-राइट से लो बेजल और स्लिम डिजाइन के साथ आता है। इसमें 8 इंच की बड़ी स्क्रीन है। इसमें 8GB स्टोरेज और 1GB रैम दी है। वहीं, मेमोरी कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को 32GB तक और बढ़ाया जा सकता है। ये क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। वीडियो चैटिंग के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी है।

डिस्प्ले 8 इंच HD डिस्प्ले
प्रोसेसर मीडियाटेक क्वाड-कोर
रैम 2GB
स्टोरेज 32GB
कैमरा 8MP रियर, 5MP फ्रंट
ओएस एंड्रॉयड 9
बैटरी 5000 mAh


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
best tablet for study and professional work under rs. 10000

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...