सैमसंग ने फ्रेम टीवी 2020 लाइनअप को भारत में तीन अलग-अलग साइज में लॉन्च कर दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी स्मार्ट टीवी रेंज का भी बढ़ाया है, जिसमें 4K UHD, फुल-एचडी और एचडी-रेडी ऑप्शन में 10 मॉडल उतारे गए हैं। नया फ्रेम टीवी 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच मॉडल में उपलब्ध है, सभी सैमसंग की QLED टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं और प्री-लोडेड आर्ट मोड के साथ आते हैं। वहीं दूसरी ओर, नए स्मार्ट टीवी मॉडल्स 32 इंच से 65 इंच तक की स्क्रीन साइज में उपलब्ध हैं। सैमसंग ने अपने नए टीवी मॉडल में क्वांटम प्रोसेसर और वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट दिया है। इनकी बिक्री 19 जून से शुरू होगी।
सैमसंग फ्रेम टीवी 2020, नए स्मार्ट टीवी: भारत में कीमत और उपलब्धता
- भारत में सैमसंग फ्रेम टीवी 2020 के 50 इंच डिस्प्ले वाले बेस मॉडल की कीमत 74,990 रुपए है।
- 55-इंच मॉडल की कीमत 84990 रुपए और 65 इंच मॉडल की कीमत 1,39,990 रुपए है।
- नए टीवी मॉडल 10 साल की नो स्क्रीन बर्न-इन वारंटी, एक साल की "कॉम्प्रीहेन्सिव" वारंटी, पैनल पर एक साल की एडिशनल वारंटी के साथ आते हैं।
- इन्हें फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप से खरीदा जा सकेगा।
- वहीं नए सैमसंग स्मार्ट टीवी एचडी-रेडी और फुल-एचडी मॉडल के 32-इंच स्क्रीन वाले मॉडल की कीमत 14990 रुपए और 43 इंच मॉडल की कीमत 31990 रुपए है।
- इसमें 4K UHD स्मार्ट टीवी भी है, जिसके 43 इंच मॉडल की कीमत 36,990 रुपए और 65 इंच मॉडल की कीमत 89,990 रुपए है।
- ये सभी नए मॉडल एक साल की "कॉम्प्रीहेन्सिव" वारंटी और पैनल पर एक साल की एडिशनल वारंटी के साथ आते हैं।
- इन्हें अमेज़न, फ्लिपकार्ट और सैमसंग शॉप के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।
सैमसंग फ्रेम टीवी 2020, नए स्मार्ट टीवी: लॉन्चिंग ऑफर
- लॉन्चिंग ऑफर के तहत सैमसंग फ्रेम टीवी 2020 और नए स्मार्ट टीवी मॉडल पर इस्टेंट कैशबैक दिया जा रहा है। ऑफर के तहत बिक्री शुरू होने के पहले 48 घंटों में प्रीपेड ट्रांजेक्शन करने वाले ग्राहकों को 1,500 रुपए तक का कैशबैक दिया जाएगा।
- इसके अलावा अमेजन के माध्यम से नए सैमसंग स्मार्ट टीवी मॉडल खरीदने वाले SBI क्रेडिट कार्ड धारकों को 1,000 रुपए तक का इंस्टेंट कैशबैक दिया जाएगा। ग्राहकों को नो-कॉस्ट EMI के ऑप्शन भी मिलेंगे।
- फ्रेम टीवी 2020 लाइनअप में सैमसंग आर्ट स्टोर के लिए तीन महीने की फ्री सब्सक्रिप्शन भी दी जाएगी, जिसकी कीमत 897 रुपए है।
- फ्रेम टीवी 2020 या स्मार्ट टीवी खरीदने वाले ग्राहक ओवर-द-टॉप (ओटीटी) ऐप पर ऑफर भी दिए जाएंगे, जिनकी कीमत 1,095 रुपए है।
- ओटीटी ऐप के सब्सक्रिप्शन पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी, जिसमें Eros Now और Zee5 भी शामिल हैं।
- टीवी के साथ एक साल के लिए गाना प्लस और तीन महीने के लिए एपल म्यूजिक का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
सैमसंग फ्रेम टीवी 2020: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
- सैमसंग फ्रेम टीवी 2020 लाइनअप QLED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो 100 प्रतिशत कलर वॉल्यूम और HDR 10+ सपोर्ट प्रदान करता है।
- टीवी सैमसंग के क्वांटम प्रोसेसर 4K से लैस हैं और इसमें आसपास के लाइट के अनुसार स्क्रीन लाइट और कंट्रास एडजस्ट करने के लिए कई सेंसर दिए गए हैं।
- इसके अलावा आसपास के वातावरण के हिसाब से ऑडियो को बढ़ाने और वॉल्यूम को एडजस्ट करने के लिए एक्टिव वॉयस एम्पलीफायर दिया गया है।
- सही और उचित मात्रा में साउंड की पहचान कर उसे प्रस्तुत करने के लिए टीवी रियल टाइम सीन एनालिसिस करता है
- सैमसंग ने दुनिया भर से 1200 से अधिक कलाकृतियों के साथ आर्ट स्टोर प्रदान किया है, जिन्हें आर्ट मोड का उपयोग करके फ्रेम टीवी मॉडल की आइडल स्क्रीन पर लागू किया जा सकता है।
- फ्रेम टीवी का डिजाइन इसे रेगुलर स्मार्ट टीवी से अलग बनाता है। यह एक फोटो फ्रेम की तरह दिखता है। इसमें कस्टम नो-गैप वॉल माउंट और एक इनविजिबल कनेक्शन भी मिलता है, जिसकी मदद से टीवी को वास्तविक फ्रेम की तरह दीवार पर लटकाया जा सकता है।
- फ्रेम टीवी मॉडल अमेजन एलेक्सा, बिक्सबी और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट करता है। इसके अलावा SmartThings ऐप और वन रिमोट कंट्रोल के माध्यम से स्मार्ट होम एक्सेस किया जा सकता है।
- टीवी में AirPlay 2 सपोर्ट भी है, जिससे अपने कंटेंट को सीधे एपल डिवाइस से स्ट्रीम कर सकते हैं। एपल यूजर्स को एपल टीवी ऐप भी मिलता है।
- सैमसंग का फ्रेम टीवी कई सेंसर से लैस है। यह सेंसर न सिर्फ मोशन डिटेक्ट और आर्ट मोड में एम्बिएंट लाइट ऑन करने में मदद करते हैं बल्कि स्क्रीन ब्राइटनेस को बैलेंस कर कलर टोन एडजस्ट करने जैसे काम भी करते हैं।
- इसमें मल्टी व्यू सपोर्ट भी मिलता है, जिससे एक ही स्क्रीन पर दो अलग अलग चीजें देखी जा सकती हैं।
सैमसंग स्मार्ट टीवी: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
- नए सैमसंग स्मार्ट टीवी लाइनअप में वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है, जिससे अमेजन एलेक्सा, बिक्सबी और गूगल असिस्टेंट के साथ कम्युनिकेट किया जा सकता है।
- टीवी में एक यूनिवर्सल गाइड भी है, जो अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, सोनीLIV, और ज़ी5 जैसे ऐप्स से क्यूरेटेड कंटेंट को लिस्ट करता है।
- टीवी पर्सनल कंप्यूटर मोड के साथ आते हैं, जिससे लैपटॉप या डेस्कटॉप को बड़ी स्क्रीन के साथ वायरलेस रूप से कनेक्ट करने की सुविधा मिलती है।
- सैमसंग ने एक होम क्लाउड फीचर भी दिया है, जिससे एक ही स्थान पर फोटो और वीडियो को रख कर स्मार्ट टीवी पर किसी भी समय वायरलेस तरीके से देख सकते हैं।
- स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ऑटो हॉटस्पॉट और लाइव कास्ट जैसे फीचर्स भी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.