Wednesday, December 9, 2020

क्रिएटिव का स्टेज V2 साउंडबार लॉन्च, अभी 9999 रुपए में मिल रहा; ऑफर के बाद कीमत 17999 हो जाएगी December 08, 2020 at 11:52PM

सिंगापुर की कंपनी क्रिएटिव ने भारत में स्टेज V2 साउंडबार लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि इसमें टीवी, कम्प्यूटर और गेमिंग के लिए शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस मिलेगा। कंपनी ने इसे क्रिएटिव स्टेज की सफलता के बाद लॉन्च किया है। ये घर के सभी हिस्से में और सराउंड साउंड देता है। इसके साथ दो कस्टम ट्यून ड्राइवर जैसे मिड-रेंड और टावर साइज सबवूफर के साथ फिट किया गया है।

क्रिएटिव स्टेज V2 साउंडबार की दिसंबर के तीसरे सप्ताह से बिक्री शुरू होगी। इसे दिसंबर महीने में 9,999 रुपए की स्पेशल कीमत के साथ अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। स्पेशल ऑफर खत्म होने के बाद इसकी कीमत 17,999 रुपए हो जाएगी। यानी अभी इस पर 8,000 रुपए का फायदा मिल रहा है।

क्रिएटिव स्टेज V2 का स्पेसिफिकेशन

  • ये दो कस्टम-ट्यून्ड, मिड रेंज 2.25-इंच ड्राइवर और साइड फायरिंग सबवूफर के साथ आता है, जो 160 वॉट का पीक पावर देता है। यूजर को इसमें क्लियर डायलॉग ऑडियो का ऑप्शन मिलता है। इसके साथ, इसमें सराउंड साउंड भी दिया है। साउंड ब्लास्टर टेक का दावा है कि इसमें वाइडर सराउंड साउंडस्टेज साउंड मिलता है।
  • क्रिएटिव स्टेज V2 की फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज 55Hz to 20,000Hz है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए TV ARC, ऑप्टिकल, ऑक्स, ब्लूटूथ v5.0 और USB के जरिए ऑडियो स्ट्रीमिंग मिलती है। ये सभी PS4 वैरिएंट को सपोर्ट करता है।
  • इसके साथ रिमोट कंट्रोल भी मिलता है, जिससे यूजर्स प्लेबैक कंट्रोल, स्विच इनपुट सोर्स, ट्रेबल और बास एडजेस्ट सेटिंग, टूगल सराउंड और क्लियर डायलॉग ऑन/ऑफ कर पाएंगे। साउंडबार के साथ वॉल माउंटेड भी आता है। इसका वजन 2 किलो और सबवूफर का बजन 3.3 किलो है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Creative Stage V2 Soundbar With Subwoofer Launched in India: All You Need to Know

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...