होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अत्यधिक प्रतिस्पर्धी प्राइस टैग के साथ सितंबर 2020 के अंत में हाईनेस CB350 को लॉन्च किया। इसके DLX वैरिएंट की कीमत 1.85 लाख रुपए है, जो टॉप DLX Pro वैरिएंट के लिए 1.90 लाख रुपए तक जाती है। भारत में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड की एंट्री लेवल मॉडल से है और कंपनी अब तक इसके 1 हजार यूनिट का प्रोडक्शन भी कर चुकी है।
छोटे कद के राइडर्स भी आसानी से चला सकते हैं ये 5 बाइक, कम है इनकी सीट हाइट; देखें आपके बजट में कौनसी
CB350 पर बेस्ड कैफे रेसर भी पाइपलाइन में
- हाईनेस CB350 की अच्छी शुरुआत के साथ, होंडा CB350 पर बेस्ड कैफे रेसर को लॉन्च करके कंपनी इसी उत्साह को आगे भी जारी रखने की उम्मीद कर रही है। हमने आपको होंडा सीबी 350 द्वारा अब तक की सफलता के पीछे बिगविंग डीलरशिप के लिए होंडा की विस्तार योजनाओं के बारे में बताया। अगले एक से दो सालों में, बिगविंग पोर्टफोलियो को चार से पांच नए मॉडल जुड़ने की उम्मीद है।
- बीएस 4 कंप्लेंट CB300R की सबसे पहले आने की संभावना है और जापानी निर्माता सब-500 सीसी सेगमेंट को आगे बढ़ाएगी। इसी के साथ मिडिलवेट कैटेगरी में होंडा, रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों को और अधिक चुनौती देगा। एक अन्य रिपोर्ट में, हमने बताया था कि हाईनेस रेंज, जो वर्तमान में बिगविंग के एंट्री पॉइंट पर बैठती है, का विस्तार किया जाएगा।
इस CNG किट को लगाने से 100km का माइलेज देगी एक्टिवा, खर्च करीब 15 हजार रुपए
CB350 में मिलेंगे CB350 जैसे ये खास फीचर्स
बड़े इंजन और मौजूदा CB350 से ज्यादा कीमत के साथ, होंडा हाईनेस 400 की मार्च 2021 में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके अलावा, इसमें सीबी 350 की तरह ही फीचर लिस्ट देखने को मिलेगी, जिसमें होंडा का स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (एचएसटीसी), असिस्ट/स्लिपर क्लच, डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम और एक्सेस फीचर्स जैसे म्यूजिक, फोन कॉल, इनकमिंग मैसेजेज और नेविगेशन शामिल हैं।
कई नए बदलाव के साथ जल्द लॉन्च होगी 2021 केटीएम ड्यूक 125, बुकिंग शुरू; जानिए क्या नया मिलेगा
CB400 में मिलेगा ज्यादा पावरफुल इंजन
CB350 में 348 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 20.8 हॉर्स पावर और 30 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और उम्मीद है कि CB400 अधिक पावर और टॉर्क आउटपुट के साथ बड़े इंजन के साथ आएगा। यह प्रसिद्ध सीबी सीरीज के रेट्रो स्टाइल से भी प्रभावित हो सकता है।
बिगविंग डीलरशिप का तेजी से विस्तार कर रही कंपनी
होंडा CB400 में खुद का एक स्थान बनाने की क्षमता है। ब्रांड ने बिगविंग आउटलेट्स को केवल एक महीने में दोगुना कर दिया है और इसके फूट प्रिंट को ओर चौड़ा किया जाएगा क्योंकि इस महीने के अंत तक देश भर में 25 और डीलरशिप खोलने की तैयारी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.