Sunday, December 6, 2020

दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ 8 दिसंबर को आ रहा है मोटो G9 पावर, जानिए कितनी होगी कीमत December 05, 2020 at 09:57PM

मोटो G9 पावर, 8 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा। हाल ही में कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की और फ्लिपकार्ट पर इसका डेडिकेटेड पेज भी जारी किया, जिसके अनुसार फोन को दोपहर 12 बजे (दोपहर) लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस पहले ही यूरोपीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्पेसिफिकेशन और कीमत के मामले में फोन से क्या उम्मीद की जा सकती है।

मोटो G9 पावर: भारत में कीमत और लॉन्च डेट

  • मोटो G9 पावर को भारत में 8 दिसंबर, दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि लॉन्च के लिए कोई इवेंट होगा लेकिन यह फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। ई-कॉमर्स साइट पर मौजूद डेडिकेटेड पेज फोन की कीमत या सेल डेट के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं करता है।
  • बता दें कि, मोटो G9 पावर को सबसे पहले यूरोप में EUR 199 (लगभग 17,400 रुपए) में 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया था। यह इलेक्ट्रिक वॉयलेट और मैटेलिक सेज कलर ऑप्शन में आता है।

आईफोन 11 का टचस्क्रीन ठीक से काम नहीं कर रही, तो फ्री में बदलेगी कंपनी, ऐसे चेक करें आप पात्र हैं या नहीं

मोटो G9 पावर: स्पेसिफिकेशन

  • मोटो G9 पावर, स्टॉक एंड्रॉयड 10 पर चलता है। इसमें 6.8 इंच का एचडी प्लस (720x1640 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है।
  • फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर पर काम करता है और इसे 4 जीबी रैम के साथ के साथ जोड़ा गया है।
  • इसमें ऑनबोर्ड 128 जीबी का स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोन में तीन रियर कैमरे मिलेंगे, जिसमें f/1.79 लेंस के साथ 64MP का प्राइमरी सेंसर, f/2.4 लेंस के साथ 2MP का मैक्रो सेंसर और f/2.4 लेंस के साथ एक 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए f/2.2 लेंस के साथ 16MP का कैमरा है।
  • मोटो G9 पावर में 6000mAh की बैटरी है, जो 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और 4जी एलटीई शामिल हैं।
  • फोन का 221 ग्राम वजनी और 9.66 मिमी मोटा है।

इन चार महंगे स्मार्टफोन पर मिल रहा है 57% तक का डिस्काउंट, आधी से भी कम कीमत में बिक रहा है LG G8X डुअल स्क्रीन

कंपनी का सोशल मीडिया पोस्ट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Moto G9 Power Launch in India Set for December 8 With Strong Specifications, Know Price and Features

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...