Friday, December 4, 2020

डुअल सेल्फी कैमरा और स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आएगा, 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलेगा December 03, 2020 at 10:15PM

लेनोवो के स्वामित वाली कंपनी मोटोरोला अगले साल अपना स्नैपड्रैगन 800 सीरीज वाला पहले स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन का नाम मोटोरोला नियो हो सकता है। टिप्सटर इवान ब्लास ने इस स्मार्टफोन की इमेज शेयर की है। इमेज में फोन का डिस्प्ले नजर आ रहा है।

ये स्मार्टफोन मोटे बेजल के साथ डुअल-फ्रंट कैमरा दिख रहा है। ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। मोटोरोला मोटो G स्मार्टफोन को 'नियो' कोडनेम दिया गया है। फोन में डुअल-पंच होल डिस्पेल मिलेगा।

ऐसे हो सकते हैं नियो के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन को लेकर पहले भी कुछ फीचर्स लीक हो चुके हैं। पुराने लीक्स के मुताबिक, मोटोरोला नियो में 12GB रैम और 256GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। ये एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। वहीं, फोन में USB टाइप-सी कनेक्टिविटी पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा। ये एक्सटर्नल डिस्प्ले कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगा। रूमर्स के मुताबिक, फोन में 105Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन मिलेगी।

क्वालकॉम टेक समिट में दी थी जानकारी
मोटोरोला ने क्वालकॉम टेक समिट 2020 में खुलासा किया था कि 2021 मोटो जी की 10th जनरेशन वाले मोटो जी स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर डेट फाइनल नहीं की है। खबरों के मुताबिक, इसे 2021 के पहले क्वार्टर में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी 2 बजट स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Motorola Moto G Variant Codenamed ‘Nio’ Leaked Image Suggests Dual Selfie Cameras, Expected to Come With Snapdragon 865 SoC

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...