Friday, December 4, 2020

टॉप-10 की लिस्ट में 7 मॉडल सिर्फ मारति सुजुकी के, सालाना आधार पर 80% की वृद्धि के साथ क्रेटा 6वें पायदान पर December 03, 2020 at 11:42PM

नवंबर 2020 के महीने में, ज्यादातर टॉप कार निर्माताओं ने बिक्री में सालाना आधार पर सकारात्मक वृद्धि दर्ज की, क्योंकि 2,86,476 पैसेंजर कारों की बिक्री 8.8 प्रतिशत वॉल्यूम ग्रोथ के साथ हुई थी। मारुति सुजुकी ने 2.4 प्रतिशत बिक्री में वृद्धि दर्ज की, जबकि हुंडई, टाटा, किआ और महिंद्रा ने इसके विपरीत अच्छी मात्रा में वृद्धि दर्ज की।

किआ मोटर्स ने सालाना आधार पर 50% की ग्रोथ दर्ज की, एस्कॉर्ट्स ने 33% की बढ़त के साथ 10,165 ट्रैक्टर बेचे

पिछले महीने इन 10 कारों का रहा दबदबा

मॉडल

नवंबर 2020 सेल्स नवंबर 2019 सेल्स सालाना आधार पर बढ़त
1. मारुति सुजुकी स्विफ्ट 18,498 19,314 -4%
2. मारुति सुजुकी बलेनो 17,872 18,047 -1%
3. मारुति सुजुकी वैगनआर 16,256 14,650 11%
4. मारुति सुजुकी ऑल्टो 15,321 15,086 2%
5. मारुति सुजुकी डिजायर 13,536 17,659 -23%
6. हुंडई क्रेटा 12,017 6,684 80%
7. किआ सोनेट 11,417 - -
8. मारुति सुजुकी ईको 11,183 10,162 10%
9. हुंडई ग्रैंड i10 10,936 10,186 7%
10. मारुति सुजुकी अर्टिगा 9,557 7,537 27%

छोटे कद के राइडर्स भी आसानी से चला सकते हैं ये 5 बाइक, कम है इनकी सीट हाइट; देखें आपके बजट में कौनसी

  • देश में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति के पिछले महीने 47.4 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ टॉप-10 की सेल्स चार्ट में सात मॉडल थे। पहले पांच पायदानों पर मारुति सुजुकी का दबदबा रहा क्योंकि स्विफ्ट ने बलेनो, वैगनआर, ऑल्टो और डिजायर को आगे बढ़ाया। स्विफ्ट कॉम्पैक्ट हैचबैक ने नवंबर 2109 की 19,314 यूनिट्स के मुकाबले नवंबर 2020 में कुल 18,498 यूनिट्स के साथ 4 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि दर्ज की, बावजूद इसके पहला पायदान पर जगह बनाने में कामयाब रही।
  • बलेनो ने भी सालाना आधार पर 1 फीसदी की नकारात्मक वृद्धि दर्ज की, क्योंकि नवंबर 2020 में इसकी 17,872 यूनिट्स बेची गईं, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 18,047 यूनिट्स थी। दूसरी ओर, वैगनआर ने नवंबर 2020 में 16256 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की जबकि 2019 में इसी अवधि में यह 14,650 यूनिट्स थी, यानी पूरे 11 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है।
  • ऑल्टो को पिछले महीने 15,321 यूनिट्स के साथ चौथे स्थान पर रखा गया था, जबकि नवंबर 2019 में 15,086 यूनिट्स के मुकाबले पिछले महीने बिक्री में 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान लिस्ट में पांचवे पायदान पर है। पिछले साल इसी अवधि के दौरान इसकी 17,659 यूनिट्स बिकी थीं जबकि पिछले महीने 23% की नकारात्मक वृद्धि के साथ यह 17,659 यूनिट्स पर रही।
  • टेबल के दूसरे भाग में, सेकंड जनरेशन हुंडई क्रेटा 12,017 यूनिट्स के साथ छठे स्थान पर रही, जबकि नवंबर 2019 में 6,684 यूनिट्स के मुकाबले क्रेटा ने पिछले महीने 80 प्रतिशत की गिरावट देखी। किआ सेल्टोस की लॉन्चिंग के बाद भी हुंडई क्रेटा मिड-साइड सेगमेंट में अपना दबदबा बनाए हुए है।
  • सोनेट 11,417 यूनिट्स की भारी संख्या के साथ सातवें स्थान पर रही। यह देश में किआ का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल बन गया और सब-चार-मीटर एसयूवी सेगमेंट में टॉप पर है।
  • ईको सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की वृद्धि और 11,183 यूनिट्स के साथ आठवें स्थान पर रही। 10,936 यूनिट्स और सालाना आधार पर 7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ हुंडई ग्रैंड i10 निओस नौवे स्थान पर रही जबकि, मारुति सुजुकी अर्टिगा ने सालाना आधार पर 27 प्रतिशत की वृद्धि और 9557 यूनिट्स के साथ दसवें स्थान पर अपने जगह बनाई।

फोर्ड कार खरीदने पर जीत सकेंगे आईफोन, स्मार्ट टीवी समेत 5 लाख रु. तक का उपहार, जानिए ऑफर की पूरी डिटेल

क्यों बढ़ रहा है थ्री-सिलेंडर इंजन का चलन, क्या है इसके फायदे और नुकसान, समझिए पूरा कॉन्सेप्ट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Top 10 Most Sold Cars In November 2020 – Swift, Sonet, Creta, Ertiga, i10

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...