वर्चुअल इवेंट में एपल ने दो नई वॉच पेश की, साथ ही एपल वॉच यूजर्स के लिए फिटनेस प्लस सर्विस भी लॉन्च की। यह सर्विस यूजर को उन वीडियो की लिस्ट से वर्कआउट चुनने की अनुमति देता है जो आईफोन, आईपैड या एपल टीवी पर चलाए जा सकते हैं। खास बात यह है वर्कआउट के दौरान यूजर अपना फिटनेस डेटा आईफोन/आईपैड की स्क्रीन पर देख सकेगा। इसी के एक्टिविटी रिंग को भी स्क्रीन पर देख पाएंगे। इससे वॉच और स्क्रीन के बीच टाइट इंटिग्रेशन का एक बेहतरीन उदाहरण है।
सर्विस पर अलग-अलग प्रकार के वर्कआउट सेट हैं, जो बहुत अधिक इंक्विपमेंट पर निर्भर नहीं है। कंपनी का कहना है कि यूजर को हर हफ्ते नए वर्कआउट वीडियो मिलेंगे और वर्कआउट करते समय यूजर को अपना पसंदीदा म्यूजिक चुन सकेगा। फिटनेस प्लस सर्विस, एपल म्यूजिक के साथ भी जुड़ी है।
साल के अंत तक मिलेगी सुविधा
अमेरिका में एपल फिटनेस प्लस सर्विस के लिए $9.99 हर महीने (करीब 735 रुपए) या $79.99 सालाना (यानी 5,887 रुपए) खर्च करना होगा। कंपनी का कहना है कि यह सर्विस इस साल के अंत तक मिलना शुरू हो जाएगी। यदि आप उस क्षेत्र में है जहां यह सर्विस सपोर्ट करती है, तो नई एपल वॉच की खरीदी पर इसे तीन महीने तक मुफ्त में इस्तेमाल किया जा सकेगा। फिलहाल भारत में नहीं मिलेगी यह सुविधा।
ये भी पढ़ सकते हैं
1. एपल ने पेश की दो नई वॉच, सीरीज 6 पंद्रह सेकंड में बताएगी ब्लड-ऑक्सीजन लेवल, तो अफॉर्डेबल वॉच SE से बिना आईफोन कर सकेंगे कॉलिंग-मैसेजिंग
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.