पैनासोनिक ने भारत में 4K Android टीवी की अपनी नई HX सीरीज लॉन्च की है। सीरीज में इसमें HX700, HX635, HX625, और HX450 मॉडल शामिल हैं। नए टीवी 43-इंच से 65-इंच की स्क्रीन साइज में उपलब्ध होंगे। पैनासोनिक HX700 को 43- इंच, 55- इंच और 65-इंच साइज में पेश किया गया है, जबकि पैनासोनिक HX635 को 43-इंच और 55-इंच साइज में पेश किया गया है। HX625 में एकमात्र साइज 43-इंच मॉडल और पैनासोनिक HX450 50-इंच और 58-इंच स्क्रीन साइज में पेश किया गया है। इन मॉडलों के अलावा, पैनासोनिक ने H2 सीरीज और HX सीरीज के हिस्से के रूप में आठ अन्य टीवी मॉडल भी लॉन्च किए हैं। जबकि H2 सीरीज एक स्मार्ट टीवी लाइनअप नहीं है, लेकिन HS सीरीज एंड्रॉयड टीवी प्लेटफॉर्म पर चलती है।
पैनासोनिक HX/HS/H2 सीरीज: भारत में कीमत
- पैनासोनिक HX625, HX635, और HX700 मॉडल की शुरुआती कीमत 42990 रुपए है। 43 इंच मॉडल की कीमत 42,990 रुपए। इस सीरीज में 55-इंच और 65-इंच मॉडल भी हैं। पैनासोनिक HX450 50-इंच मॉडल की कीमत 39999 रुपए (फ्लिपकार्ट) और इसके 58-इंच मॉडल की कीमत 49,999 रुपए (अमेजन) है।
- कंपनी ने फिलहाल H2 और HS सीरीज की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। कंपनी ने बताया कि नई रेंज HS450 और HX450 मॉडल को छोड़कर सभी अधिकृत ब्रांड आउटलेट, रिटेल स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध है, जो एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन और फ्लिपकार्ट के जरिए बेचे जाएंगे।
पैनासोनिक HX/HS/H2 सीरीज: स्पेसिफिकेशन
- पैनासोनिक HX सीरीज में HX450 (50-इंच और 58-इंच), HX625 (43-इंच), HX635 (43-इंच और 55-इंच), और HX700 (43-इंच, 55-इंच और 65-इंच) शामिल हैं।
- HX700 एक बेजल-लेस डिज़ाइन, डॉल्बी विज़न और एक्यूव्यू डिस्प्ले फीचर जैसी सुविधाओं के साथ टॉप-टियर 4K टीवी मॉडल है, कंपनी का दावा है इसमें वाइड-एंगल व्यू के साथ ज्यादा सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलता है। यह एंड्रॉयड पर काम करता है और इसमें बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है।
- पैनासोनिक HX450 में 20W स्पीकर के साथ 4K 60Hz डिस्प्ले पैनल शामिल है। यह एंड्रॉयड टीवी 9 ओएस पर चलता है और इसमें गूगल असिस्टेंट, डॉल्बी विजन, मल्टी एचडीआर, एडाप्टिव बैकलाइट डिमिंग समेत कई एडवांस्ड फीचर्स हैं। इसमें तीन एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट हैं। इसमें 4K अपस्कलिंग और ब्लूटूथ ऑडियो लिंक के साथ बिल्ट-इन क्रोमकास्ट भी मिलता है। पैनासोनिक HX450 एक 50-इंच और 58-इंच स्क्रीन साइज में आता है।
- H2 सीरीज में 24-इंच H200 और 32-इंच H201 मॉडल शामिल हैं। H2 सीरीज AccuView डिस्प्ले के साथ-साथ 16W स्पीकर के साथ आती है। HS सीरीज में HS550 (32-इंच), HS580 (32-इंच), HS625 (32-इंच), HS700 (32-इंच और 43-इंच), और HS450 (40-इंच) शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.