Monday, August 24, 2020

ओकिनावा ने नया R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारा, मोबाइल की तरह कहीं भी चार्ज कर पाएंगे इसकी बैटरी; 1km का खर्च करीब 1.50 रुपए August 23, 2020 at 09:13PM

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओकिनावा ने भारतीय ऑटो बाजार में नया स्कूटर ओकिनावा R30 लॉन्च कर दिया है। ये लो स्पीड कैटेगरी स्कूटर है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 58,992 रुपए है। कंपनी ने लॉन्चिंग के साथ इस स्कूटर की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इसके लिए ग्राहकों को 2000 रुपए की टोकन मनी देनी होगी।

मोबाइल की तरह चार्ज कर पाएंगे बैटरी
इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है, जिसके चलते इसे लो स्पीड कैटेगरी में जगह दी गई है। इसमें 1.25 किलोवाट की लिथियम-आयन बैटरी दी है। इस बैटरी को निकालकर चार्ज किया जा सकता है। खास बात है कि इस बैटरी को घर के नॉर्मल प्लग के साथ चार्ज किया जा सकेगा। कंपनी का दावा है कि 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। वहीं, फुल चार्ज होने के बाद इसकी रेंज 60 किलोमीटर तक है। यानी 2 से 2.30 घंटे की चार्जिंग में आप इस स्कूटर से 30 किलोमीटर का सफर तय कर पाएंगे।

1km का खर्च 1.50 रुपए
1.25 किलोवाट कैपेसिटी वाली बैटरी की चार्जिंग में 1 घंटे में 1 यूनिट खर्च होती है, तब 4 से 5 घंटे की चार्जिंग में अधिकतम 5 यूनिट खर्च होंगी। यदि एक यूनिट की कीमत 7 से 8 रुपए है, तब 5 यूनिट में अधिकतम 40 रुपए खर्च होंगे। यानी 40 रुपए के खर्च में आप 60 किलोमीटर का सफर करेंगे। इस हिसाब से 1 किमी का खर्च 1.50 रुपए हो जाता है।

कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर के साथ मिलने वाला चार्जर ऑटो कट फंक्शन के साथ आता है। वहीं, बैटरी पर कंपनी 3 साल की वारंटी दे रही है। वहीं, स्कूटर में इस्तेमाल की गई 250 वॉट BLDC इलेक्ट्रिक मोटर पर कंपनी 3 साल या 30 हजार किलोमीटर की वारंटी दे रही है।

ओकिनावा R30 इ-स्कूटर के फीचर्स

इस स्कूटर में स्टाइलिश हेडलैम्प के साथ बॉडी कलर फ्लोर मैट, अलॉय व्हील्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस स्कूटर को 5 कलर वैरिएंट पर्ल व्हाइट, ग्लॉसी व्हाइट, ग्लॉसी रेड, मैटेलिक ऑरेंज, सी ग्रीन और सनराइज यलो में खरीद पाएंगे।

सेफ्टी के लिए इसमें ड्रम ब्रेक के साथ ई-एबीएस (इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम) दिया है। इस स्कूटर की अधिकतम लोडिंग कैपेसिटी 150 किलोग्राम है। इसमें सीट की हाइट 735mm है, जिससे राइडिंग पोजिशन बेहतर होती है। स्कूटर का ग्राउंड क्लियरेंस 160mm है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस स्कूटर के साथ मिलने वाला चार्जर ऑटो कट फंग्शन के साथ आता है

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...