मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू जैसे सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को चुनौती देने के लिए किआ मोटर्स ने सोनेट को भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने 25 हजार रुपए में इसकी बुकिंग्स लेना शुरू कर दिया है, और पहले ही दिन इसे 6500 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं। अगर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा या किआ सोनेट को लेकर कंफ्यूज हैं, तो आइए जानते हैं दोनों में से कौन बेहतर है....
सोनेट VS ब्रेजा: डायमेंशन में कौन बेहतर
सोनेट | ब्रेजा | |
लंबाई | 3995 एमएम | 3995 एमएम |
चौड़ाई | 1790 एमएम | 1790 एमएम |
ऊंचाई | 1647 एमएम | 1640 एमएम |
बूट स्पेस | 392 लीटर | 328 लीटर |
व्हीलबेस | 2500 एमएम | 2500 एमएम |
टायर्स | 15 इंच/16 इंच | 16 इंच |
ग्राउंड क्लीयरेंस | 211 एमएम | 198 एमएम |
गाड़ी की लंबाई, चौड़ाई, व्हील बेस एक समान हैं। फर्क ऊंचाई का है, सोनेट 7 एमएम ज्यादा ऊंची है और इसी वजह से सोनेट में 392 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जबकि ब्रेजा में सिर्फ 328 लीटर का बूट स्पेस है। ब्रेजा के मुकाबले सोनेट में ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है जोकि भारतीय सड़कों के हिसाब से बढ़िया है।
सोनेट VS ब्रेजा: दमदार इंजन किसमें?
सोनेट में तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे।
- पहला: 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, जो 83 पीएस और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा।
- दूसरा: 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन, जो 100 पीएस और 240 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। यह 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर आटोमैटिक के साथ आएगा।
- तीसरा: 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, जो 120 पीएस र 171 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह 6 स्पीड iMT और 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आएगा।
मारुति सुजुकी ब्रेजा में सिर्फ एक इंजन ऑप्शन मिलेगा
- पहला: इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 105 पीएस का पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। यह 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड आटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा।
- नोट- इसका 1.3 लीटर फिएट-सोर्स्ड डीजल इंजन डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है।
सोनेट VS ब्रेजा: किसमें कितने वैरिएंट मिलेंगे
- सेल्टॉस के तर्ज पर किआ सोनेट भी दो लाइन में उपलब्ध है। पहली- द टेक लाइन और दूसरी GT लाइन।
- टेक लाइन में 5 ट्रिम लेवल है जबकि GT लाइन में सिर्फ एक ट्रिम लेवल है।
- विटारा ब्रेजा में LXi (MT), VXi(MT/AT), ZXi(MT/AT), ZXi(MT/MT Dual Tone/AT/ AT Dual Tone) में उपलब्ध है।
सोनेट VS ब्रेजा: वैरिएंट वाइस फीचर्स
सोनेट टेक लाइन | मारुति सुजुकी ब्रेजा |
सोनेट HTE (1.2P MT और 1.5D MT)
|
LXi (MT-7.34 लाख रुपए)
|
सोनेट HTK (1.2P MT और 1.5D MT में उपलब्ध)
|
VXi (MT,AT)
|
सोनेट HTK+ (1.2P MT, 1.0P iMT/AT और 1.5D MT/AT)
|
ZXi (MT,AT)
|
सोनेट HTX (1.0P iMT और 1.5D MT)
|
ZXi+ (MT,MT Dual tone,AT,AT Dual Tone)
|
सोनेट HTX+ (1.0P iMT और 1.5D MT)
|
|
सोनेट GT लाइन | |
सोनेट GTX+ (1.0P iMT/AT और 1.5D MT/AT)
|
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.