BSNL ने रमज़ान और ईद के मौके पर खास 786 प्रीपेड रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है। यह प्रोमोशनल प्लान 30 दिनों के लिए उपलब्ध होगा। 786 रुपए के इस प्लान में 786 मिनट के टॉकटाइम के साथ 30 जीबी हाई-स्पीड डाटा भी मिलेगा। इसकी वैधता 90 दिनों की होगी। यह प्लान केरल, गुजरात और आंध्र प्रदेश सहित कुछ अन्य चुनिंदा क्षेत्रों में उपलब्ध है। BSNL केरल ने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी है।
198 रुपए वाले प्लान में भी किया बदलाव
BSNL ने अपने 198 रुपए वाले डाटा प्लान में बदलाव किया है। इस प्लान में हर रोज मिलने वाले 2 जीबी डेटा के अलावा अब यूजर्स फ्री कॉलर ट्यून की सुविधा का भी लाभ ले सकेंगे। बीएसएनल की कॉलर ट्यून सुविधा पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (पीआरबीटी) सर्विस के तहत मिलती है। इसके लिए कंपनी 30 रुपए महीना चार्ज करती है। इस प्लान की वैलिडिटी 54 दिन है। इसमें हर रोज 2 जीबी हाई स्पीड डाटा मिलता है। लिमिट खत्म हो जाने के बाद स्पीड घटकर 40 Kbps की हो जाती है।
108 रु वाले प्लान में रोजाना मिल रहा 1 जीबी डाटा
इस प्लान में रोजाना 1 जीबी डाटा और 500 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। साथ ही कंपनी ने यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 250 मिनट दिए हैं। इस पैक की वैधता 28 दिनों की है।
BSNL दे रहा अमेजन प्राइम का मुफ्त सब्सक्रिप्शन
BSNL अपने पोस्टपेड प्लान यूजर्स के लिए Amazon Prime का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दे रहा है। BSNL पोस्टपेड यूजर्स 399 रुपए से लेकर 1525 रुपए वाले प्लान्स पर Amazon Prime का 999 रुपए का मुफ्त सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते हैं। इस ऑफर के तहत 399, 401, 499, 525, 725, 798, 799 , 1125 और 1525 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान शामिल हैं। इसके अलावा कुछ चुनिंदा सर्किल्स में यह सर्विस में 499 और 798 रुपये वाले प्लान के साथ उपलब्ध है। इन सर्किल्स में कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.