मर्सिडीज बेंज इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने दो फ्लैगशिप AMG मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। इसमें 2.48 करोड़ रुपए की 2020 मर्सिडीज-AMG GT R कूपे और 1.33 करोड़ रुपए की 2020 मर्सिडीज-AMG C 63 कूपे शामिल हैं। महामारी के चलते इन दोनों कारों को ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च किया गया है। इन्हें बाजार में मौजूद सी-क्लास और जीटी लाइन-अप का हाई क्लास वर्जन भा कहा जा रहा है। दोनों कारॉ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इन्हें ब्रांड के ऑनलाइन रिटेल प्लेटफार्म के जरिए मर्सिडीज-बेंज डीलरशिप से खरीदा जा सकेगा।
2020 मर्सिडीज-AMG GT R
- कंपनी ने इसे AMG GT R के अपडेट वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है। इसमें मैकेनिकली कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगी। इसमें पहले की तरह ही 4.0-लीटर का ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 585 हॉर्स पावर और 700 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। GT R 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।
- कंपनी का दावा है कि यह महज 3.6 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है। इसमें 318 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। इसका एरोडायनामिक पैकेज इसे हाई-स्पीड में स्टेबिलिटी प्रदान करने में मदद करता है।
- कंपनी ने इसमें कई सारे फीचर्स जोड़े हैं। नए मॉडल में नई एलईडी हेडलाइट्स और टेल लाइट्स मिलेंगी। इसमें रीडिजाइन एग्जॉस्ट और रियर डिफ्यूजर मिलेगा। इसमें नया स्टीयरिंग, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जिसमें एंड्ऱॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट मिलता है।
- कार की कीमत 2.48 करोड़ रुपए हो, जो पराने मॉडल से 25 लाख रुपए तक महंगी है।
2020 मर्सिडीज-AMG C 63 कूपे
- नई मर्सिडीज-AMG C 63 कूपे में 4.0-लीटर का बाईटर्बो V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 476 हॉर्स पावर और 650 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो यह 9 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 250 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। यह 0-100 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार सिर्फ 4 सेकंड में पकड़ती है।
- इसमें पैनअमेरिकन ग्रिल, कार्बन फाइबर लिप स्पॉइलर, 18 इंच 10 स्पोक अलॉय व्हील्स (19 इंच अलॉय इन प्रीमियन मॉडल) हैं। इंटीरियर की बात करें, तो इसमें 12.3 इंच ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (विद 3 AMG स्पेसिफिक डिस्प्ले- क्लासिक, स्पोर्टी और सुपरस्पोर्ट) हैं। इसमें AMG-स्पेक ड्राइव और ट्रैक्शन मोड और AMG राइड कंट्रोल, मिलते हैं, जिससे ड्राइवर सस्पेंशन सेटअप कर सकता है।
- इसके अलावा इसमें एक्टिव पार्क असिस्ट, वेंटिलेटेड AMG स्पोर्ट सीट्स विद मेमोरी फंक्शन, पैनोरामिक सनरूफ और बुरमेस्टर साउंड सिस्टम स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है। कंपनी इसके साथ 97,000 रुपए में दो साल और अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी दे रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.