शाओमी ने अपनी रेडमी 10X 5G सीरीज स्मार्टफोन को चीन लॉन्च कर दिया है। इसमें रेडमी 10X और 10X प्रो शामिल है। दोनों ही फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 820 प्रोसेसर से लैस हैं। 10X में तीन रियर कैमरा दिए गए जबकि 10X प्रो में चार रियर कैमरे मिलेंगे। दोनों फोन डुअल बैंड 5G सपोर्ट करते हैं और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हैं। कंपनी ने साथ में रेडमी 10X का 4G मॉडल को लॉन्च किया गया है जिसे रेडमी नोट 9 का रीब्रांड वैरिएंट भी कहा जा रहा है।
रेडमी 10X सीरीज: चीन में वैरिएंट वाइस कीमत
रेडमी 10X 5G | |
6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज | 16,900 रुपए |
6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज | 19,100 रुपए |
6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज | 22,200 रुपए |
8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज | 25,400 रुपए |
रेडमी 10X प्रो 5G (ब्लू, वॉयलेट, गोल्ड कलर ऑप्शन) | |
8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज | 25,400 रुपए |
8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज | 25,500 रुपए |
रेडमी 10X 4G (ब्लू, ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन) | |
4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज | 10,500 रुपए |
6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज | 12,700 रुपए |
रेडमी 10X 5G: बेसिक स्पेसिफिकेशन
- डुअल-सिम (नैनो) रेडमी 10X 5G एंड्रॉयड 10 ओएस बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है और इसमें HDR10 और 600nits ब्राइटनेस वाला 6.57 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले शामिल है।
- यह माली-G57 MC5 GPU के साथ आता है और 7nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 820 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज है।
- फोटोग्राफी के लिए इसमें 48-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5-मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के अंदर सेट आता है।
- इसमें 4,520 एमएएच बैटरी है, जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल मोड 5जी सपोर्ट, ब्लूटूथ v5.1, NFC, GPS, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप- C पोर्ट और वाई-फाई 802.11 फीचर्स मिलते हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
रेडमी 10X Pro 5G: बेसिक स्पेसिफिकेशन
- डुअल-सिम (नैनो) रेडमी 10X Pro 5G एंड्रॉयड 10 ओएस पर बेस्ड MIUI 12 पर चलता है और इसमें HDR10 और 600nits ब्राइटनेस वाला 6.57 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले शामिल है।
- यह माली-G57 MC5 GPU के साथ आता है और 7nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 820 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज है।
- फोटोग्राफी के लिए इसमें चार रियर कैमरे मिलेंगे। इसमें 48-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5-मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 3x ऑप्टिकल, 5x हाईब्रिड ज़ूम और 30x डिज़िटल ज़ूम सपोर्ट वाला 8-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फ्रंट में 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के अंदर सेट आता है।
- इसमें 4,520 एमएएच बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है । कनेक्टिविटी के लिए इसमें एसए/एनएसए डुअल मोड 5जी सपोर्ट, ब्लूटूथ v5.1, NFC, GPS, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप- C पोर्ट और वाई-फाई 802.11 फीचर्स मिलते हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
रेडमी 10X 4G: बेसिक स्पेसिफिकेशन
- डुअल-सिम रेडमी 10एक्स 4जी एंड्रॉयड 10 ओएस बेस्ड MIUI 11 पर काम करता है। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसमें 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा।
- इसमें चार रियर कैमरे मिलेंगे जिसमें 48 मेगापिक्सल का Samsung GM1 प्राइमरी सेंसर है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
- इसमें 5,020 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि इसके रिटेल बॉक्स में 22.5 वॉट फास्ट चार्जर दिया है। यह 9W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आता है।
- कनेक्टिविटी फीचर्स में वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एनएफसी, इंफ्रारेड ब्लास्टर, जीपीएस और ए-जीपीएस शामिल हैं। फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौज़ूद है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.