Sunday, March 15, 2020

पोलारिस का स्पोर्ट्समेन 570 ट्रैक्टर लॉन्च, 680 किलो तक का भार खींचने में सक्षम, कीमत 7.99 लाख रुपए March 15, 2020 at 12:19AM

ऑटो डेस्क. ऑफरोडर व्हीकल बनाने वाली अमेरिकी कंपनी पोलारिस ने भारतीय बाजार में अपना पहला रोड-लीगल व्हीकल स्पोर्ट्समेन 570 ट्रैक्टर लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपए है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 7.99 लाख रुपए में खरीदा जा सकेगा। इसे रोड लीगल कैटेगरी में लाने के लिए कंपनी ने इसे ट्रैक्टर सेगमेंट में लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि इसे खासतौर से एग्रीकल्चर सेक्टर में इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है।

कंपनी ने बताया कि स्पोर्ट्समेन 570 ट्रैक्टर नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में काफी पॉपुलर है। अपनी 4 व्हील ड्राइव क्षमता की बदौलत इसे खेती के काम में लिया जा सकता है। इसमें फैकट्री इंस्टॉल विंच और प्लो माउंट प्लेट मिलती है जिसकी बदौलत इसमें आसानी से पेस्टीसाइड स्प्रेयर, कल्टीवेटर, डिस्क हारो और यूटिलिटी कार्ट को जोड़ जा सकता है। कंपनी ने बताया कि यह 680 किलो तक का भार खींचने में सक्षम है।

810 किलो वजनी स्पोर्ट्समेन 570 में फोर-स्ट्रोक, 567 सीसी का इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम लगा है। यह 34 हॉर्स पावर की ताकत जनरेट करता है। यह फोर-व्हील ड्राइव व्हीकल है। इसमें 280 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस मिलेगा। कंपनी इस पर रोड साइड असिस्टेंट और एक साल की एक्सटेडेड वारंटी भी मुहैया करा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Polaris Sportsman 570 price| Polaris launches Sportsman 570 tractor launched at introductory price of 7.99 lakh rupees

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...