Sunday, March 15, 2020

1.53 लाख रु. हो सकती है BS6 बुलेट 350 की शुरुआती ऑनरोड कीमत, यानी BS4 से लगभग 13 हजार रुपए महंगी March 15, 2020 at 01:48AM

ऑटो डेस्क. रॉयल एनफील्ड के चुनिंदा डीलरों ने बीएस6 कंप्लेंट बुलेट 350 रेंज की प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इसे अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। डीलर्स ने बताया कि बीएस6 कंप्लेंट बुलेट X (किक स्टार्ट) की कीमत 1.53 लाख रुपए, बुलेट स्टैंडर्ड (किक-स्टार्ट) की कीमत 1.61 लाख और बुलेट X (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) की कीमत 1.72 लाख रुपए है। यह मुंबई में बाइक की ऑन रोड कीमत है।

बीएस4 से 13 हजार रुपए महंगी हुई

बीएस4 से तुलना करें तो मुंबई में बुलेट X (किक स्टार्ट) की ऑनरोड कीमत 1.40 लाख रुपए, बुलेट स्टैंडर्ड (किक-स्टार्ट) की कीमत 1.48 लाख और बुलेट X (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) की कीमत 1.58 लाख रुपए है। यानी बीएस4 मॉडल की तुलना में बीएस6 कंप्लेंट बुलेट 350, 13 हजार रुपए तक महंगी हो गई है। यह बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के कारण किसी भी टू-व्हीलर की कीमत में हुई अबतक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है।

पहले से कम मिलेगा पावर

बीएस6 मॉडल में कर्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम लगा है और इसके एग्जॉस्ट में भी कैटेलिक कन्वर्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है। बुलेट 350 और क्लासिक में एक जैसा ही इंजन है इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इसमें पावर भी एक जैसा होगा। उदाहरण के तौर पर यदि बीएस4 मॉडल में 19.8 हॉर्स पावर और 28 एनएम का टॉर्क मिलता है तो बीएस6 क्लासिक 350 में 19.1 हॉर्स पावर और 28 एनएम का टॉर्क मिलेगा जो बीएस4 से थोड़ा कम होगा।

रॉयल एनफील्ड की सेल्स की बात करें इस फरवरी इसकी बिक्री में 2% की बढ़त देखने को मिली हैं

  • आंकड़ों पर नजर डालें तो फरवरी 2020 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 61,188 यूनिट्स की बिक्री की जबकि फरवरी 2019 में इसके सिर्फ 60,066 यूनिट्स ही बिक पाए थे यानी बिक्री में इस साल 2% का इजाफा हुआ है।
  • हालांकि एक्सपोर्ट में 8% की गिरावट देखने को मिली है। फरवरी 2019 में जहां 2564 यूनिट्स का निर्यात किए गए थे वहीं इस साल फरवरी में सिर्फ 2348 यूनिट्स का निर्यात किया गया।
  • टोटल सेल्स की बात करें तो फरवरी 2020 में 63536 यूनिट्स की बिक्री की साथ 1% की बढ़त दर्ज की गई जबकि फरवरी 2019 में कुल 62630 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Royal Enfield Bullet 350 price| BS6 Royal Enfield Bullet 350 on-road price to be from 1.53 lakh rupees

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...