Thursday, February 20, 2020

फोटोग्राफी लवर्स के लिए बना है S20 अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन, लेकिन बजट फोन की तुलना में 5 गुना तक महंगा February 19, 2020 at 09:17PM

गैजेट डेस्क. सैमसंग ने अब 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन बनाना शुरू कर दिए हैं। गैलेक्सी S20 अल्ट्रा 5G ऐसा ही स्मार्टफोन है। इसमें 5G कनेक्टिविटी के साथ 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इस प्रीमियम कैटेगरी वाले स्मार्टफोन की कीमत 92,999 रुपए है। यानी ये बजट स्मार्टफोन (20 हजार के अंदर) की तुलना में 5 गुना तक महंगा है। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इतनी कीमत में इस स्मार्टफोन में और क्या-क्या मिलेगा? क्या ये भारतीय ग्राहकों को पसंद आएगा? टेक एक्सपर्ट गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) से इसकी अनबॉक्सिंग और फर्स्ट लुक के साथ जानते हैं।

1. बॉक्स में क्या मिलेगा?


फोन का बॉक्स ब्लैक कलर का है। जिसके ऊपर बड़े लेटर में सीरीज और मॉडल नंबर लिखा है। बॉक्स के साइड में भी फोन का मॉडल नंबर लिखा है। बॉक्स में अंदर एक सेक्शन दिया है, जिसके अंदर यूजर मैनुअल, सिम ट्रे टूल और ट्रांसपेरेंट फोन कवर दिया है।

इसके ठीक नीचे हैंडसेट रखा है। इसके साथ, बॉक्स में सैमसंग का 25 वॉट वाला सुपरफास्ट चार्जर, USB C-टाइप केबल, C-टाइप केबल वाले ईयरफोन भी दिए हैं। बॉक्स में कुछ एक्स्ट्रा ईयरटिप्स भी दिए हैं।

2. हैंडसेट डायमेंशन और बटन पोजिशन


राइट साइड में पावर ऑन/ऑफ बटन दिया है। जिसके ठीक ऊपर वॉल्यूम रॉकर्स की दी हैं। फोन में ऊपर की तरफ सेकंडरी माइक्रोफोन और एक हाईब्रिड सिम स्लॉट दिया है। फोन का लेफ्ट साइड पूरी तरह से क्लीन है। फोन के नीचे की तरफ प्राइमरी माइक्रोफोन, C-टाइप पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी है।

फोन के बैक साइड के टॉप लेफ्ट पर क्वाड कैमरा को सेटअप किया गया है। इन सभी को एक बॉक्स के अंदर सेट किया है। कैमरा की LED लाइट भी इसी सेक्शन में दी है। सबसे नीचे की तरफ कंपनी का लोगो दिया है।

3. फोन का डिस्प्ले


इसमें 6.9-इंच का डायनामिक एमोलेड 2X कैपेसिटिव टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है। जो 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। इसका रेजोल्यूशन 1440 x 3200 पिक्सल है। वहीं, पिक्सल पर इंच डेनसिटी 511 ppi है। फोन की बॉडी में स्क्रीन का हिस्सा 89.9 प्रतिशत है। स्क्रैच और डेमेज होने से बचाने के लिए स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया है। ये ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है, जिसमें टाइम, डेट के साथ नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।

4. प्रोसेसर, रैम और मेमोरी


इसमें एक्सीनोस 990 (7 nm+) चिपसेट दिया है। वहीं, ऑक्टा-कोर (2x2.73 GHz मांगगूस M5 & 2x2.50 GHz कोरटेक्स-A76 & 4x2.0 GHz कोरटेक्स-A55) प्रोसेसर दिया है। इसका GPU माली G77 MP11 है।

फोन तीन वैरिएंट में आता है। जिसमें 128GB+12GB, 256GB+12GB और 512GB+16GB शामिल हैं। इसमें मेमोरी बढ़ाने के लिए माइक्रो SD कार्ड स्लॉट नहीं मिलेगा।

5. कैमरे में कितना दम?


फोन का बेस्ट पार्ट कैमरा है। इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया है। 108 मेगापिक्सल (f/1.8) 26mm वाइड लेंस, पेरिस्कोपिक 48 मेगापिक्सल (f/3.5) टेलिफोटो लेंस, 12 मेगापिक्सल (f/2.2) 13mm अल्ट्रावाइड लेंस और 0.3 मेगापिक्सल 3D (f/1.0) डेप्थ लेंस दिया है। इसके साथ पावरफुल LED फ्लैश, HDR, पैनोरामा जैसे फीचर्स दिए हैं। रियर कैमरा से फुल 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। सेल्फी लवर्स के लिए 40 मेगापिक्सल (f/2.2) वाइड लेंस दिया है। ये ऑटो HDR और डुअल वीडियो कॉल फीचर के साथ आता है।

6. ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरी

ओएस : इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन 10.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। जो कंपनी के वन यूआई 2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। इसमें कस्टमाइज से जुड़े कई फीचर्स मिलेंगे।

बैटरी : फोन का दूसरा बेस्ट पार्ट इसकी बैटरी और चार्जर है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी है। जो 45 वाट के सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के साथ 25 वाट का सुपरफास्ट चार्जर भी आता है। ये रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।

7. कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स

कनेक्टिविटी : फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें Wi-Fi 802.11, Wi-Fi डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB C-टाइप पोर्ट, NFC जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं।

सिक्योरिटी : फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। जो बहुत तेजी से काम करता है। वहीं, फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।

8. कीमत और हमारी राय

सैमसंग का गैलेक्सी S20 अल्ट्रा 5G कई पावरफुल फीचर्स से पैक है। इसका कैमरा न सिर्फ इसका बेस्ट पार्ट है, बल्कि इसकी कीतम को भी डिफाइन करता है। इसमें 100X जूम का फीचर दिया है, जो फोटोग्राफी के लिए काम आ सकता है। ऐसे में यदि आप एक प्रीमियम और एडवांस स्मार्टफोन की तलाश में है तब गैलेक्सी S20 अल्ट्रा 5G इसे पूरा कर सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy S20 Ultra 5G Unboxing, Review and First Look, Phone Best Features and Specification

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...