Thursday, February 20, 2020

'टेक्नो कैमॉन 15 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च, नाइट टाइम फोटोग्राफी के लिए मिलेगा डेडिकेटेड सुपर नाइट शॉट लेंस February 20, 2020 at 03:17AM

गैजेट डेस्क. गुरुवार को स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो ने भारतीय बाजार में कैमॉन 15 सीरीज लॉन्च की। इसमें दो मॉडल कैमॉन 15 और कैमॉन 15 प्रो शामिल हैं। यह कंपनी का कैमरा सेंट्रिक बजट स्मार्टफोन है, जिसमें नाइट टाइम फोटोग्राफी करने के लिए खास फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी के बताया कि इसमें लगा सुपर नाइट शॉट लेंस डीएसपी एआई चिप से लैस है, जो रात में फोटोग्राफी करते समय पर्याप्त रोशनी देता है। कैमॉन 15 की कीमत 9,999 रुपए है और कैमॉन 15 प्रो की कीमत 14,999 रुपए है। दोनों मॉडल के साथ 3499 रुपए का कॉम्प्लिमेंट्री स्पीकर मुफ्त दिया जा रहा है।

टेक्नो कैमॉन 15: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.55 इंच
डिस्प्ले टाइप डॉट-इन पंच-होल डिस्प्ले
रैम 4 जीबी
स्टोरेज 64 जीबी
रियर कैमरा 48MP(मेन कैमरा)+5MP(अल्ट्रा-वाइड लेंस)+ QVGA डेप्थ सेसिंग लेंस
फ्रंट कैमरा 16MP पंच होल कैमरा
बैटरी 5000 एमएएच
कीमत 9999 रुपए
कलर शोअल गोल्ड, फैक्सिनेटिंग पर्पल, डार्क जेड

टेक्नो कैमॉन 15 प्रो: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.55 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 2340x1080 पिक्सल डिस्प्ले
प्रोसेसर 2.35 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर पी35 प्रोसेसर
रैम 6 जीबी
स्टोरेज 128 जीबी
रियर कैमरा 48MP(मेन कैमरा)+5MP(अल्ट्रा-वाइड लेंस)+ QVGA डेप्थ सेसिंग लेंस+ सुपर नाइट शॉट लेंस
फ्रंट कैमरा 32MP पॉप-अप कैमरा
बैटरी 4000 एमएएच बैटरी
सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक
कीमत 14999 रुपए
कलर आइस जेडिएट, ओपल व्हाइट


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Camon 15 Smartphone Series Launched, Dedicated Super Night Shot Lens for Night Time Photography

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...