Friday, February 21, 2020

मल्टी विंडो यूजर इंटरफेस वाला सोनी एक्सपीरिया L4 लॉन्च, मिलेंगे तीन रियर कैमरे, जल्द शुरू होगी बिक्री February 20, 2020 at 10:05PM

गैजेट डेस्क. सोनी ने एक्सपीरिया L4 स्मार्टफोन को ऑफिशियल लॉन्च कर दिया है। इसे एक्सपीरिया L3 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। नए फोन में तीन रियर कैमरे और वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा। इसमें कंपनी का मल्टी-विंडो यूजर इंटरफेस मिलेगा, जो सबसे पहले कंपनी के फ्लैगशिप फोन एक्सपीरिया 1 में भी देखने को मिला था। कंपनी ने सबसे पहले एक्सपीरिया L4 को पिछले साल बार्सिलोना में हुई मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में शोकेस किया था। इसमें बड़ी बैटरी समेत कई डिजाइन लेवल चेंजेस देखने को मिलेंगे।

ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में अवेलेबल सोनी एक्सपीरिया L4 जल्द ही चुनिंदा मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और मार्केट के बारे में एलान नहीं किया है।

सोनी एक्सपीरिया L4:बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.2 इंच
डिस्प्ले टाइप एचडी प्लस (1680x720 पिक्सल)
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
ओएस एंड्रॉयड 9 विद मल्टी-विडों यूआई
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6762
रैम 3 जीबी
स्टोरेज 64 जीबी
एक्सपेंडेबल 512 जीबी
रियर कैमरा 13MP(प्राइमरी)+5MP(117 डिग्री व्यू)+2MP
फ्रंट कैमरा 8MP विद 78 डिग्री व्यू
कनेक्टिविटी 4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस, एनएससी, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक
सिक्योरिटी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
बैटरी 3580 एमएएच
वजन 178 ग्राम


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sony Xperia L4 With Triple Rear Cameras, Waterdrop-Style Display Notch Launched know features price and Specifications

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...