ऑटो डेस्क. फोर्ड ने हाल ही में अपनी कॉम्पैक्ट सेडान BS6 एस्पायर लॉन्च की थी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए से शुरू है। वहीं, टॉप वैरिएंट की कीमत 8.34 लाख रुपए है। अब इसके सभी वैरिएंट के स्पेसिफिकेशन और कीमत सामने आ गई है। फोर्ड ने 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल दोनों इंजन को BS6 में अपडेट किया है। 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 96hp का पावर और 119Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.5-लीटर डीजल इंजन 100hp का पावर और 215Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस हैं। फोन इस कार पर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है।
फोर्ड एस्पायर के सभी वैरिएंट के स्पेसिफिकेशन और कीमत
एंबिएंट (पेट्रोल: 5.99 लाख, डीजल: 7.07 लाख) |
फोर्डपास कनेक्टिविटी टेक |
ट्रेंड (पेट्रोल: 6.59 लाख, डीजल: 7.49 लाख) |
ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्ट ब्लूटूथ और USB कनेक्टिविटी वाला ऑडियो सिस्टम 4 स्पीकर्स विंग मिरर्स पर टर्न इंडीकेटर्स रियर पावर विंडोज इलेक्ट्रिक एडजेस्ट विंग मिरर्स स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल रिमोट लॉकिंग |
टाइटेनियम (पेट्रोल: 7.09 लाख, डीजल: 7.99 लाख) |
7.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम |
टाइटेनियम प्लस (पेट्रोल: 7.44 लाख, डीजल: 8.34 लाख) |
ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल |
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.