गैजेट डेस्क. आसुस ने बीते दिनों वीवोस्टिक पीसी लॉन्च किया था। ये पॉकेट साइज साइज पीसी देखने में किसी ट्रिम के जैसा है और इसे डोंगल की तरह इस्तेमाल किया जाता है। इंटेल पावर्ड ये पीसी विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसकी कीमत 10,889 रुपए है। इस कीमत में ये पॉकेट पीसी कितना इफेक्टिव है। इसकी अनबॉक्सिंग के साथ जानते हैं।
बॉक्स में क्या-क्या मिलेगा
इस पॉकेट पीसी के बॉक्स में वारंटी कार्ड, यूजर मैनुअल, HDMI एक्सटेंशन, USB टू माइक्रो USB डेटा केबल, पावर एडॉप्टर और एक माउंट मिलता है। माउंड के किसी एक जगह पर चिपकाकर इसमें डिवाइस फिक्स करत है।
वीवोस्टिक पीसी का डायमेंशन और स्पेसिफिकेशन
इस स्टिक के डायमेंशन की बात की जाए तो इसकी लंबाई 135mm, चौड़ाई 36mm और मोटाई 16.5mm है। डिवाइस के एक तरफ पावर के लिए माइक्रो USB पोर्ट दिया है। इसे एडॉप्टर की मदद से पावर दिया जाता है। दूसरी तरफ, USB 3.0 और USB 2.0 पोर्ट दिए हैं। साथ ही 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया है। इसमें एक तरफ HDMI मेल पोर्ट, तो दूसरी तरफ पावर बटन दिया है। डिवाइस के साथ कीबोर्ड और माउस कनेक्ट कर सकते हैं। इस डिवाइस को टीवी या मॉनिटर के HDMI पोर्ट में डायरेक्ट लगाकर काम कर सकते हैं। ये विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
> इसमें इंटेल एटम x5-Z8350 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB LPDDR3 रैम और 32GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है।
> आसुस इस डिवाइस के साथ एक साल के लिए 100GB का वेब स्टोरेज स्पेस फ्री दे रही है।
> इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई 802.11ac और ब्लूटूथ 4.1 कनेक्टेविटी दी है।
> डिवाइस में एंटीवायरस, रिमोट गो, मीडिया स्टीरम, ऑफिस, बिजनेस मैनेजर जैसे फीचर्स प्री-इन्स्टॉल हैं।
आसुस वीवोस्टिक पीसी को ट्रैवलिंग के दौरान खासकर प्रेजेंटेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे प्रोजेक्टर में डायरेक्ट एक्सेस कर सकते हैं। घर में बच्चों के लिए और बिजनेस के लिए ये बेस्ट पीसी बन सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.