Monday, December 23, 2019

कार के अंदर और बाहर 5 तरह से काम आता है छोटा डिवाइस, कीमत 400 रुपए से शुरू December 23, 2019 at 02:33AM

ऑटो डेस्क. कार के अंदर टायर प्रेशर गेज टूल को जरूर रखना चाहिए। ये ऐसा टूल है जो कई मौके पर काम आता है। कभी ऐसी स्थिति आ जाए कि कार के अंदर बैठे पैसेंजर को ग्लास ब्रेक करने पड़े तब ये बहुत काम आता है। ऑनलाइन और ऑफलाइन कई तरह के प्रेशर गेज मिल जाते हैं। इस पूरे 5 तरह से काम में लिया जाता है। हम यहां प्रेशर गेज के फायदे बता रहे हैं।

डिजिटल प्रेशर गेज के फायदे

1. डिजिटल प्रेशर गेज से कार, बाइक या स्कूटर की हवा का प्रेशर चेक कर सकते हैं। इसके लिए इसमें कई अलग यूनिट दी है। ये हवा के प्रेशर को पूरी तरह सही बताता है।

2. इसमें पावरफुल LED लाइट भी दी है। अंधेरे में ये इतनी रोशनी कर देती है, कि आप आसानी से काम कर सकें।

3. इस डिवाइस में सीट बेल्ट कटर भी है। कभी ऐसा मौका आ जाए जब कार का सीट बेल्ट खुल नहीं हो रहा, तब इससे उसे काटा जा सकता है।

4. डिवाइस में ग्लास ब्रेक करने के नोकदार हैवी आयरन लगाया गया है। कभी ऐसा हो जाए जब कार के ग्लास लॉक हो जाएं और वो ओपन नहीं हों, तब इससे ग्लास को ब्रेक कर सकते हैं।

5. इसमें कम्पास यानी दिशा सूचक यंत्र भी दिया है। यानी ये आपको डायरेक्शन बताने में भी हेल्प करता है।

6. इन डिवाइस की कीमत 400 रुपए से शुरू हो जाती है। ऑनलाइन इस तरह के गेज पर ज्यादा बेनिफिट मिल जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Small device works in 5 ways, inside and outside the car, price starts at Rs 400

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...